{"_id":"6963c8a868f9165d8804be3c","slug":"a-car-collided-with-a-motorcycle-near-pirdi-kullu-news-c-89-1-ssml1012-166374-2026-01-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kullu News: पिरड़ी के समीप कार ने मोटरसाइकिल को मारी टक्कर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kullu News: पिरड़ी के समीप कार ने मोटरसाइकिल को मारी टक्कर
संवाद न्यूज एजेंसी, कुल्लू
Updated Sun, 11 Jan 2026 09:28 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
दो को आईं चोटें, कुल्लू अस्पताल में चल रहा है उपचार
संवाद न्यूज एजेंसी
कुल्लू। भुंतर और कुल्लू के मध्य पड़ने वाले पिरड़ी में एचआर नंबर की एक कार ने मोटरसाइकिल पर जा रहे दो युवकों को टक्कर मार दी। टक्कर के दोनों को चोटें आई हैं। उन्हें आगामी उपचार के लिए कुल्लू लाया गया है।
जानकारी के अनुसार 10 जनवरी को मोटरसाइकिल पर सवार होकर दो युवक जा रहे थे। इस बीच एचआर नंबर की एक कार ने मोटरसाइकिल को टक्कर मारी। टक्कर से मीणे राम ठाकुर, निवासी भलाण, तहसील सैंज, कुल्लू और राजकुमार निवासी बड़ा भूईन, तहसील भुंतर, कुल्लू को हाथ और पांव में चोटें आई हैं। इसके बाद दोनों को आगामी उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू लाया गया। यहां उनका उपचार चल रहा है। पुलिस अधीक्षक कुल्लू मदन लाल कौशल ने मामले की पुष्टि की है।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
कुल्लू। भुंतर और कुल्लू के मध्य पड़ने वाले पिरड़ी में एचआर नंबर की एक कार ने मोटरसाइकिल पर जा रहे दो युवकों को टक्कर मार दी। टक्कर के दोनों को चोटें आई हैं। उन्हें आगामी उपचार के लिए कुल्लू लाया गया है।
जानकारी के अनुसार 10 जनवरी को मोटरसाइकिल पर सवार होकर दो युवक जा रहे थे। इस बीच एचआर नंबर की एक कार ने मोटरसाइकिल को टक्कर मारी। टक्कर से मीणे राम ठाकुर, निवासी भलाण, तहसील सैंज, कुल्लू और राजकुमार निवासी बड़ा भूईन, तहसील भुंतर, कुल्लू को हाथ और पांव में चोटें आई हैं। इसके बाद दोनों को आगामी उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू लाया गया। यहां उनका उपचार चल रहा है। पुलिस अधीक्षक कुल्लू मदन लाल कौशल ने मामले की पुष्टि की है।
विज्ञापन
विज्ञापन