{"_id":"6974fefb8cb5c804e7021c52","slug":"floods-snatched-it-the-swing-returned-its-way-kullu-news-c-89-1-klu1002-167351-2026-01-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kullu News: बाढ़ ने छीना, झूले ने लौटा दिया रास्ता","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kullu News: बाढ़ ने छीना, झूले ने लौटा दिया रास्ता
संवाद न्यूज एजेंसी, कुल्लू
Updated Sat, 24 Jan 2026 10:48 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
झूला बनने से सैंज घाटी के मरोड़वासियों को मिली राहत, फूलों और गुब्बारों से सजाया
लाडा की मदद से किया तैयार, लोगों और विद्यार्थियों ने शुरू किया झूले से आना-जाना
2025 में आई बाढ़ में बह गया था झूला, लोगों को खड्ड पार करना हो रहा था मुश्किल
महेंद्र सिंह पालसरा
न्यूली (कुल्लू)। वर्ष 2025 की आपदा ने मरोड़वासियों के लिए खड्ड पार करना मुश्किल बना दिया था लेकिन अब लाडा की मदद से बने झूले ने उनका सफर आसान कर दिया है। बाढ़ में बह गई पैदल पुलिया की जगह अब यह झूला ग्रामीणों और स्कूली विद्यार्थियों के लिए नई उम्मीद बन गया है।
सैंज घाटी के मरोड़वासियों को आपदा से मिले जख्मों पर प्रशासन ने मरहम लगाने का काम किया है। लोगों के लिए खड्ड पार करने के लिए कोई विकल्प नहीं था। आपदा में खड्ड पर बनी पैदल पुलिया बह गई थी। इसके बाद लोगों सहित विद्यार्थियों को आने-जाने में परेशानी हो रही थी। लाडा के माध्यम से चार लाख 58 हजार रुपये की राशि खर्च करने के बाद झूला बनकर तैयार हो गया है। लोगों ने इस झूले से आना-जाना शुरू कर दिया है। ग्रामीणों ने खुशी में झूले को फूलों और गुब्बारे लगाकर सजा दिया है। वर्ष 2025 में आई आपदा में खड्ड में आई बाढ़ में शाक्टी और मरोड के बीच संपर्क स्थापित करने के लिए खड्ड पर बनी पैदल पुलिया बह गई थी।इसके बाद मरोड़ गांव के लोगों को खड्ड पार करने में समस्या पैदा हो रही थी। अब झूला लगने से ग्रामीणों की समस्या दूर हो गई है। ग्रामीण डोले राम, हीरा चंद, फतू, जीतू, काहन चंद, गोपाल और महेंद्र सिंह ने कहा कि अब उनकी समस्या दूर हो गई है। झूले से खड्ड को आर-पार करने में लोगों को आसानी हो रही है। इससे पहले उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। उपायुक्त ने लाडा से झूला निर्माण के लिए धन उपलब्ध करवाया। इसके लिए उन्होंने उपायुक्त कुल्लू का आभार जताया है।
Trending Videos
लाडा की मदद से किया तैयार, लोगों और विद्यार्थियों ने शुरू किया झूले से आना-जाना
2025 में आई बाढ़ में बह गया था झूला, लोगों को खड्ड पार करना हो रहा था मुश्किल
महेंद्र सिंह पालसरा
न्यूली (कुल्लू)। वर्ष 2025 की आपदा ने मरोड़वासियों के लिए खड्ड पार करना मुश्किल बना दिया था लेकिन अब लाडा की मदद से बने झूले ने उनका सफर आसान कर दिया है। बाढ़ में बह गई पैदल पुलिया की जगह अब यह झूला ग्रामीणों और स्कूली विद्यार्थियों के लिए नई उम्मीद बन गया है।
सैंज घाटी के मरोड़वासियों को आपदा से मिले जख्मों पर प्रशासन ने मरहम लगाने का काम किया है। लोगों के लिए खड्ड पार करने के लिए कोई विकल्प नहीं था। आपदा में खड्ड पर बनी पैदल पुलिया बह गई थी। इसके बाद लोगों सहित विद्यार्थियों को आने-जाने में परेशानी हो रही थी। लाडा के माध्यम से चार लाख 58 हजार रुपये की राशि खर्च करने के बाद झूला बनकर तैयार हो गया है। लोगों ने इस झूले से आना-जाना शुरू कर दिया है। ग्रामीणों ने खुशी में झूले को फूलों और गुब्बारे लगाकर सजा दिया है। वर्ष 2025 में आई आपदा में खड्ड में आई बाढ़ में शाक्टी और मरोड के बीच संपर्क स्थापित करने के लिए खड्ड पर बनी पैदल पुलिया बह गई थी।इसके बाद मरोड़ गांव के लोगों को खड्ड पार करने में समस्या पैदा हो रही थी। अब झूला लगने से ग्रामीणों की समस्या दूर हो गई है। ग्रामीण डोले राम, हीरा चंद, फतू, जीतू, काहन चंद, गोपाल और महेंद्र सिंह ने कहा कि अब उनकी समस्या दूर हो गई है। झूले से खड्ड को आर-पार करने में लोगों को आसानी हो रही है। इससे पहले उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। उपायुक्त ने लाडा से झूला निर्माण के लिए धन उपलब्ध करवाया। इसके लिए उन्होंने उपायुक्त कुल्लू का आभार जताया है।
विज्ञापन
विज्ञापन