Kullu: वसंत पंचमी पर कुल्लू में खूब उड़ा गुलाल, निकली भगवान रघुनाथ की रथयात्रा; बारिश में कम नहीं हुआ उत्साह
जिला कुल्लू के ढालपुर में बारिश के बीच भगवान रघुनाथ की भव्य रथयात्रा निकली। वहीं भगवान रघुनाथ के मुख्य छड़ीबरदार ने गुलाल फेंका। इसके बाद पुजारियों ने भी परंपरा निभाई। पढ़ें पूरी खबर...
विस्तार
भगवान रघुनाथ की नगरी में शुक्रवार को वसंत पंचमी की धूम रही। ढालपुर में बारिश के बीच भगवान रघुनाथ की भव्य रथयात्रा निकली। भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने जय सिया राम के उदघोष के साथ भगवान रघुनाथ के रथ को खींचा। राम-भरत मिलाप इस दौरान सबके आकर्षण का केंद्र रहा। इससे पहले शुक्रवार सुबह ही बारिश का सिलसिला शुरू हो गया था। सुबह 8:00 बजे तक से भगवान रघुनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं के जुटने का सिलसिला शुरू हुआ। रघुनाथपुर से भगवान रघुनाथ दोपहर बाद 12:45 बजे ढालपुर के लिए रवाना हुए।
ढालपुर में दोपहर 1:10 मिनट पर ढालपुर मैदान में पहुंची। सभी परंपराओं का निर्वहन करने के बाद भगवान रघुनाथ की रथ 2:01 बजे रथयात्रा शुरू हुई। बारिश के बाद 2: 13 बजे भगवान रघुनाथ अस्थायी शिविर में पहुंचे। अस्थायी शिविर में पहुंचने के बाद पूजा-अर्चना हुई। महिलाओं ने भजन-कीर्तन कर माहौल को भक्तिमय बना दिया। वहीं भगवान रघुनाथ के मुख्य छड़ीबरदार ने गुलाल फेंका। इसके बाद पुजारियों ने भी परंपरा निभाई। कुल्लू में गुलाल फेंकने के साथ 40 दिन पहले ही होली का आगाज हो गया है।
वहीं देव परंपरा का निर्वहन करने के बाद भगवान रघुनाथ अपने देवालय के लिए रवाना हुए। खास बात यह रही कि दिनभर बारिश का सिलसिला जारी रहा। इसके बावजूद श्रद्धालुओं का हौंसला कम नहीं हुआ। बारिश के बाद भगवान रघुनाथ के समक्ष शीश नवाकर श्रद्धालुओं ने आशीर्वाद लिया। भगवान रघुनाथ के कारदार दानवेंद्र सिंह ने कहा कि भगवान के प्रति लोगों की आस्था है। बारिश के बावजूद लोग काफी अधिक संख्या में आए हैं। वसंत पंचमी में सभी परंपराओं का निर्वहन किया गया।
वैरागी समुदाय के लोगों ने होली गीत भी गाए। कुल्लू में वसंत पंचमी के दिन ही होली का आगाज माना जाता है। इसी के तहत वैरागी समुदाय के लोगों ने परंपरा का निर्वहन किया।