{"_id":"617588a218100a385a43dfc1","slug":"power-failure-in-lahaul-valley-57-roads-closed-kullu-news-sml388185415","type":"story","status":"publish","title_hn":"लाहौल घाटी में बिजली गुल, 57 सड़कें बंद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
लाहौल घाटी में बिजली गुल, 57 सड़कें बंद
विज्ञापन

केलांग (लाहौल-स्पीति)। सीजन की दूसरी बर्फबारी से लाहौल घाटी में बिजली आपूर्ति बंद हो गई हैं। साथ ही करीब 57 संपर्क सड़कें बंद हैं। विद्युत तार क्षतिग्रस्त होने से लाहौल घाटी में रविवार सुबह लगभग नौ बजे से बिजली गुल है।
बर्फबारी के चलते अटल टनल रोहतांग होकर बस समेत अन्य वाहनों की आवाजाही भी बंद है। दिनभर अटल टनल रोहतांग होकर गाड़ियों की आवाजाही ठप रही। बारालाचा दर्रा बंद होने के कारण पिछले कुछ दिनों से दारचा में फंसे दर्जनों ट्रक केलांग और अटल टनल की तरफ वापस हो गए हैं। संपर्क सड़कों पर वाहनों की रफ्तार थम जाने से लोगों की मुुश्किलें बढ़ गई हैं। मौसम के रुख को देखते हुए प्रशासन ने लोगों से एहतियात बरतने की अपील है। घाटी में बर्फबारी का दौर जारी है। बर्फबारी के चलते रविवार को एचआरटीसी केलांग डिपो से अटल टनल रोहतांग होकर सभी रूटों पर चलने वाली बस सेवा को बंद रखा। उदयपुर और केलांग के बीच बस सेवा जारी रही। बर्फबारी के बाद समूची घाटी कड़ाके की ठंड की चपेट में आ गई है। उधर, उपायुक्त नीरज कुमार ने कहा कि दुर्घटना की आशंका को देखते हुए अटल टनल होकर वाहनों की आवाजाही को रोक दिया गया है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि मौसम को देखते हुए लोग ऊंचाई वाले क्षेत्रों में न जाएं।
बर्फबारी से सेब उत्पादकों की बढ़ी परेशानी
केलांग। ताजा बर्फबारी ने घाटी के सेब उत्पादकों की परेशानियां बढ़ा दी हैं। हालांकि मौसम पूर्वानुमान को देखते हुए घाटी में बागवानों ने सेब तुड़ान रोक दिया था। लेकिन कुछ इलाकों में सेब से लदे पेड़ों पर बर्फ गिरने से बागवानों के चेहरों पर चिंता की लकीरें खींच गई हैं। बर्फबारी अधिक होने की सूरत में बागवानों को नुकसान झेलना पड़ेगा। अनुमान के मुताबिक लाहौल घाटी में अभी करोड़ों का सेब मंडियों में नहीं पहुंचा है। कई बागवानों ने तुड़ान के बाद सेब को टेंटों में रखा है। इसे मौसम खुलने के बाद ही देश की मंडियों में भेजा जाएगा। फिलहाल घाटी से बर्फबारी के कारण सेब को नुकसान की कोई रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुई है।
विज्ञापन

Trending Videos
बर्फबारी के चलते अटल टनल रोहतांग होकर बस समेत अन्य वाहनों की आवाजाही भी बंद है। दिनभर अटल टनल रोहतांग होकर गाड़ियों की आवाजाही ठप रही। बारालाचा दर्रा बंद होने के कारण पिछले कुछ दिनों से दारचा में फंसे दर्जनों ट्रक केलांग और अटल टनल की तरफ वापस हो गए हैं। संपर्क सड़कों पर वाहनों की रफ्तार थम जाने से लोगों की मुुश्किलें बढ़ गई हैं। मौसम के रुख को देखते हुए प्रशासन ने लोगों से एहतियात बरतने की अपील है। घाटी में बर्फबारी का दौर जारी है। बर्फबारी के चलते रविवार को एचआरटीसी केलांग डिपो से अटल टनल रोहतांग होकर सभी रूटों पर चलने वाली बस सेवा को बंद रखा। उदयपुर और केलांग के बीच बस सेवा जारी रही। बर्फबारी के बाद समूची घाटी कड़ाके की ठंड की चपेट में आ गई है। उधर, उपायुक्त नीरज कुमार ने कहा कि दुर्घटना की आशंका को देखते हुए अटल टनल होकर वाहनों की आवाजाही को रोक दिया गया है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि मौसम को देखते हुए लोग ऊंचाई वाले क्षेत्रों में न जाएं।
विज्ञापन
विज्ञापन
बर्फबारी से सेब उत्पादकों की बढ़ी परेशानी
केलांग। ताजा बर्फबारी ने घाटी के सेब उत्पादकों की परेशानियां बढ़ा दी हैं। हालांकि मौसम पूर्वानुमान को देखते हुए घाटी में बागवानों ने सेब तुड़ान रोक दिया था। लेकिन कुछ इलाकों में सेब से लदे पेड़ों पर बर्फ गिरने से बागवानों के चेहरों पर चिंता की लकीरें खींच गई हैं। बर्फबारी अधिक होने की सूरत में बागवानों को नुकसान झेलना पड़ेगा। अनुमान के मुताबिक लाहौल घाटी में अभी करोड़ों का सेब मंडियों में नहीं पहुंचा है। कई बागवानों ने तुड़ान के बाद सेब को टेंटों में रखा है। इसे मौसम खुलने के बाद ही देश की मंडियों में भेजा जाएगा। फिलहाल घाटी से बर्फबारी के कारण सेब को नुकसान की कोई रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुई है।