{"_id":"69750071bf21f5e32a0c4808","slug":"road-restoration-work-will-begin-as-soon-as-the-weather-becomes-favorable-anuradha-kullu-news-c-89-1-ssml1015-167383-2026-01-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"मौसम अनुकूल होते ही शुरू होगा सड़क बहाली का काम : अनुराधा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
मौसम अनुकूल होते ही शुरू होगा सड़क बहाली का काम : अनुराधा
संवाद न्यूज एजेंसी, कुल्लू
Updated Sat, 24 Jan 2026 10:55 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
सिस्सू (लाहौल-स्पीति)। घाटी में हुई बर्फबारी के बाद कई चुनौतियां सामने आई हैं। तमाम दुश्वारियों के बाद मनाली-लेह मार्ग पर बीआरओ की ओर से दोनों छोर से सड़क की बहाली का कार्य जारी है।
यह बात विधायक अनुराधा राणा ने कही। उन्होंने कहा कि तांदी-उदयपुर मार्ग के साथ सुमदो-काजा मार्ग पर भी लोसर की ओर सड़कों की बहाली का कार्य किया जा रहा है। बर्फबारी के बाद घाटी में मुख्य समस्या बिजली बहाली की होती है। बोर्ड के कर्मी मौसम खुलते ही कई फीट बर्फ को काटकर रास्ता बनाक काम को अंजाम दे रहे हैं। मुख्य मार्ग खुलते ही लोक निर्माण विभाग संपर्क मार्गों को बहाल करने का कार्य शुरू करेगा। सरकार, प्रशासन एवं सभी संबंधित विभाग और बोर्ड मूलभूत सुविधाओं को बहाल करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। संवाद
Trending Videos
यह बात विधायक अनुराधा राणा ने कही। उन्होंने कहा कि तांदी-उदयपुर मार्ग के साथ सुमदो-काजा मार्ग पर भी लोसर की ओर सड़कों की बहाली का कार्य किया जा रहा है। बर्फबारी के बाद घाटी में मुख्य समस्या बिजली बहाली की होती है। बोर्ड के कर्मी मौसम खुलते ही कई फीट बर्फ को काटकर रास्ता बनाक काम को अंजाम दे रहे हैं। मुख्य मार्ग खुलते ही लोक निर्माण विभाग संपर्क मार्गों को बहाल करने का कार्य शुरू करेगा। सरकार, प्रशासन एवं सभी संबंधित विभाग और बोर्ड मूलभूत सुविधाओं को बहाल करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। संवाद
विज्ञापन
विज्ञापन