{"_id":"6974ff90c0151a919f0058bf","slug":"there-is-no-electricity-or-water-in-the-kamand-area-people-are-facing-problems-kullu-news-c-89-1-klu1002-167357-2026-01-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kullu News: कमांद क्षेत्र में न बिजली, न ही पानी, समस्या से जूझ रहे लोग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kullu News: कमांद क्षेत्र में न बिजली, न ही पानी, समस्या से जूझ रहे लोग
संवाद न्यूज एजेंसी, कुल्लू
Updated Sat, 24 Jan 2026 10:51 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
आज से शुरू होगा तीन दिवसीय कमांदी पोर मेला, बढ़ेगी समस्या
प्रशासन और विभागों से लगाई बिजली-पानी सुचारू करने की मांग
संवाद न्यूज एजेंसी
कुल्लू। पाहनाला क्षेत्र के खड़ीहार पंचायत क्षेत्र में दो दिन से बिजली आपूर्ति बाधित है। पानी की सप्लाई भी लंबे समय से बंद है। ऐसे में पंचायत के कई गांवों के लोगों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है।
खड़ीहार पंचायत के पूर्व उप प्रधान जगत राम ठाकुर ने कहा कि इस ओर कोई भी विभाग ध्यान नहीं दे रहा है। रविवार से पंचायत के कमांद में कमांदी पोर मेला शुरू हो रहा है। यह तीन दिन तक चलता है। इस दौरान बिजली-पानी सुविधा न होने से परेशानी और ज्यादा बढ़ जाएगी। उन्होंने बिजली बोर्ड के अधिकारियों से मांग की है कि दो दिन से बाधित चल रही बिजली आपूर्ति को सुचारू किया जाए ताकि लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े। उन्होंने जलशक्ति विभाग से भी मांग की है कि क्षेत्र में प्रभावित पानी की योजना को दुरुस्त किया जाए। उन्होंने कहा कि पराशर ऋषि के सम्मान में कमांदी पोर मेले का आयोजन किया जाएगा। यह तीन दिन तक चलेगा। इसमें जागरा जलाया जाएगा और लोग मशालें भी जलाएंगे।
--
Trending Videos
प्रशासन और विभागों से लगाई बिजली-पानी सुचारू करने की मांग
संवाद न्यूज एजेंसी
कुल्लू। पाहनाला क्षेत्र के खड़ीहार पंचायत क्षेत्र में दो दिन से बिजली आपूर्ति बाधित है। पानी की सप्लाई भी लंबे समय से बंद है। ऐसे में पंचायत के कई गांवों के लोगों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है।
खड़ीहार पंचायत के पूर्व उप प्रधान जगत राम ठाकुर ने कहा कि इस ओर कोई भी विभाग ध्यान नहीं दे रहा है। रविवार से पंचायत के कमांद में कमांदी पोर मेला शुरू हो रहा है। यह तीन दिन तक चलता है। इस दौरान बिजली-पानी सुविधा न होने से परेशानी और ज्यादा बढ़ जाएगी। उन्होंने बिजली बोर्ड के अधिकारियों से मांग की है कि दो दिन से बाधित चल रही बिजली आपूर्ति को सुचारू किया जाए ताकि लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े। उन्होंने जलशक्ति विभाग से भी मांग की है कि क्षेत्र में प्रभावित पानी की योजना को दुरुस्त किया जाए। उन्होंने कहा कि पराशर ऋषि के सम्मान में कमांदी पोर मेले का आयोजन किया जाएगा। यह तीन दिन तक चलेगा। इसमें जागरा जलाया जाएगा और लोग मशालें भी जलाएंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन