{"_id":"6963d5331e7754a44101b9b0","slug":"there-is-no-place-for-drugs-outside-the-temple-of-education-kullu-news-c-89-1-ssml1015-166320-2026-01-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kullu News: शिक्षा के मंदिर के बाहर नशे की कोई जगह नहीं","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kullu News: शिक्षा के मंदिर के बाहर नशे की कोई जगह नहीं
संवाद न्यूज एजेंसी, कुल्लू
Updated Sun, 11 Jan 2026 10:22 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
तंबाकू मुक्त होने के शिक्षण संस्थानों के दावों पर निरीक्षण के बाद ही मिलेगा सर्टिफिकेट
विद्यालय तय मानकों के अनुसार करेंगे आवेदन, 200 मीटर के दायरे में बिक्री पर है रोक
आवेदन के बाद मौके पर जाकर तय मापदंडों का निरीक्षण करेगी स्वास्थ्य विभाग की टीम
राजीव नैय्यर
कुल्लू। जिले में नशे पर चोट के लिए प्रशासन, पुलिस, पंचायतें और सभी विभाग मिलकर काम कर रहे हैं। विद्यालयों, महाविद्यालयों और शिक्षण संस्थानों को तंबाकू मुक्त करने का काम भी जारी है।
शिक्षण संस्थानों का बाकायदा निरीक्षण किया जा रहा है। निरीक्षण में संस्थान के दायरे में 200 मीटर तक तंबाकू उत्पाद न बिकने पर उन्हें सर्टिफिकेट जारी किया जाएगा।
गौर रहे कि जिले में शिक्षण संस्थानों को तंबाकू मुक्त बनाने के लिए सर्वेक्षण शुरू हो गया है। सरकारी और निजी विद्यालयों, औद्योगिक प्रशिक्षण, बहुतकनीकी संस्थानों के 200 मीटर के दायरे में किसी तरह के तंबाकू उत्पादों का विक्रय नहीं होगा। इसके लिए पहले शिक्षण स्थान अपने स्तर पर कार्य करेंगे। संस्थानों के दायरे में सुनिश्चित किया जाएगा कि किसी तरह का तंबाकू उत्पाद का विक्रय न हो और विद्यार्थियों, प्रशिक्षुओं के साथ आम जनता को यह उत्पाद निर्धारित दायरे में उपलब्ध हो, इसके बाद निर्धारित मापदंडों के अनुसार तंबाकू मुक्त संस्थान का सर्टिफिकेट पाने के लिए संस्थान आवेदन करेंगे। आवेदन प्राप्त होने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर जाएगी और संस्थान की ओर से आवेदन में दर्शाए मापदंडों का निरीक्षण करेगी। निरीक्षण में तंबाकू मुक्त संस्थान बनने के सभी मापदंड सही पाए गए तो विभाग निरीक्षण टीम की रिपोर्ट के अनुसार संस्थान को सर्टिफिकेट जारी करेगा।
--
हर शिक्षण संस्थान को तंबाकू मुक्त बनाने का प्रयास किया जा रहा है। विद्यालयों और संस्थानों के प्रधानाचार्यों, मुख्याध्यापकों को निर्देश जारी किए गए हैं कि वे सभी मापदंडों को पूरा कर तंबाकू मुक्त सर्टिफिकेट के लिए आवेदन करें। इसका मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों और प्रशिक्षुओं को नशे से दूर रख स्वस्थ बनाना है। -देश राज डोगरा, उच्च शिक्षा उपनिदेशक कुल्लू
--
जिले में नशे की रोकथाम के लिए अभियान जारी है। शिक्षा और स्वास्थ्य विभाग मिलकर इस दिशा में कार्य कर रहे हैं। संस्थानों के 200 मीटर के दायरे में तंबाकू उत्पाद विक्रय-क्रय करना अपराध है। इसकी विशेष निगरानी की जा रही है। - डॉ. रणजीत ठाकुर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी कुल्लू
Trending Videos
विद्यालय तय मानकों के अनुसार करेंगे आवेदन, 200 मीटर के दायरे में बिक्री पर है रोक
आवेदन के बाद मौके पर जाकर तय मापदंडों का निरीक्षण करेगी स्वास्थ्य विभाग की टीम
राजीव नैय्यर
कुल्लू। जिले में नशे पर चोट के लिए प्रशासन, पुलिस, पंचायतें और सभी विभाग मिलकर काम कर रहे हैं। विद्यालयों, महाविद्यालयों और शिक्षण संस्थानों को तंबाकू मुक्त करने का काम भी जारी है।
शिक्षण संस्थानों का बाकायदा निरीक्षण किया जा रहा है। निरीक्षण में संस्थान के दायरे में 200 मीटर तक तंबाकू उत्पाद न बिकने पर उन्हें सर्टिफिकेट जारी किया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
गौर रहे कि जिले में शिक्षण संस्थानों को तंबाकू मुक्त बनाने के लिए सर्वेक्षण शुरू हो गया है। सरकारी और निजी विद्यालयों, औद्योगिक प्रशिक्षण, बहुतकनीकी संस्थानों के 200 मीटर के दायरे में किसी तरह के तंबाकू उत्पादों का विक्रय नहीं होगा। इसके लिए पहले शिक्षण स्थान अपने स्तर पर कार्य करेंगे। संस्थानों के दायरे में सुनिश्चित किया जाएगा कि किसी तरह का तंबाकू उत्पाद का विक्रय न हो और विद्यार्थियों, प्रशिक्षुओं के साथ आम जनता को यह उत्पाद निर्धारित दायरे में उपलब्ध हो, इसके बाद निर्धारित मापदंडों के अनुसार तंबाकू मुक्त संस्थान का सर्टिफिकेट पाने के लिए संस्थान आवेदन करेंगे। आवेदन प्राप्त होने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर जाएगी और संस्थान की ओर से आवेदन में दर्शाए मापदंडों का निरीक्षण करेगी। निरीक्षण में तंबाकू मुक्त संस्थान बनने के सभी मापदंड सही पाए गए तो विभाग निरीक्षण टीम की रिपोर्ट के अनुसार संस्थान को सर्टिफिकेट जारी करेगा।
हर शिक्षण संस्थान को तंबाकू मुक्त बनाने का प्रयास किया जा रहा है। विद्यालयों और संस्थानों के प्रधानाचार्यों, मुख्याध्यापकों को निर्देश जारी किए गए हैं कि वे सभी मापदंडों को पूरा कर तंबाकू मुक्त सर्टिफिकेट के लिए आवेदन करें। इसका मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों और प्रशिक्षुओं को नशे से दूर रख स्वस्थ बनाना है। -देश राज डोगरा, उच्च शिक्षा उपनिदेशक कुल्लू
जिले में नशे की रोकथाम के लिए अभियान जारी है। शिक्षा और स्वास्थ्य विभाग मिलकर इस दिशा में कार्य कर रहे हैं। संस्थानों के 200 मीटर के दायरे में तंबाकू उत्पाद विक्रय-क्रय करना अपराध है। इसकी विशेष निगरानी की जा रही है। - डॉ. रणजीत ठाकुर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी कुल्लू