{"_id":"572e1bc44f1c1b01045ccf2c","slug":"tourist-place","type":"story","status":"publish","title_hn":"रोहतांग का विकल्प बन सकता है बारालाचा दर्रा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
रोहतांग का विकल्प बन सकता है बारालाचा दर्रा
कुल्लू/ केलांग
Updated Sat, 07 May 2016 10:16 PM IST
विज्ञापन
बारालाचा दर्रा बन सकरता है पयरटन स्थल
- फोटो : फाइल फोटो
विज्ञापन
सैलानियों को बर्फ के दीदार के लिए जल्द ही रोहतांग दर्रा का विकल्प मिल सकता है। रोहतांग दर्रा में पर्यटन गतिविधियों पर पाबंदी लगने के बाद अब बारालाचा दर्रा सैलानियों के लिए नया टूरिज्म डिस्टिनेशन बन सकता है। एनजीटी के आदेश के बाद रोहतांग दर्रा जाने वाले पर्यटक वाहनों की संख्या को सीमित कर देने से समुद्रतल से करीब 15 हजार फुट ऊंचाई पर स्थित बारालाचा दर्रा में पर्यटन कारोबार फलने फूलने की संभावना बढ़ गई है। लिहाजा लाहौल घाटी में भी सैलानियों की आवाजाही बढ़ेगी। इसके लिए स्थानीय होटल कारोबारी जल्द ही लाहौल-स्पीति प्रशासन के साथ मंथन करने जा रहा है।
Trending Videos
दावा किया जा रहा है कि बारालाचा दर्रा में रोहतांग की तुलना में देरी से बर्फ पिघलती है। एनजीटी के आदेश फिलहाल रोहतांग दर्रा पर ही लागू हैं। रोहतंाग में एक दिन में महज 500 पेट्रोल टूरिस्ट गाड़ियों को जाने की अनुमति है। रोहतांग दर्रा से आगे जाने वाले वाहनों पर एनजीटी का यह प्रतिबंध लागू नहीं है। इसके लिए पर्यटकों को महज मनाली प्रशासन से अनुमति लेनी होगी। केलांग से करीब 110 किलोमीटर लेह की तरफ बारालाचा दर्रा पूरी तरह से बर्फ से लकदक है।
विज्ञापन
विज्ञापन
स्थानीय विधायक रवि ठाकुर का कहना है कि रोहतांग की बजाए बारालाचा दर्रा टूरिस्ट डेस्टिनेशन बनने से इसका सीधा फायदा लाहौल घाटी के पर्यटन कारोबारियों को होगा। सैलानी इस बहाने लाहौल की खूबसूरत वैली को करीबी से निहार सकेंगे। लाहौल में कई ऐसे मठ और मंदिर मौजूद हैं जो सैलानियों को एक रात घाटी में रुकने के लिए मजबूर कर सकते हैं। केलांग होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष टी कारपा ने बताया कि पर्यटन कारोबार को गति मिले इसके लिए मनाली में बुकिंग कार्यालय खोलने की तैयारी की जा रही है। जिससे सैलानियों को मनाली में ही लाहौल के होटलों की बुकिंग की सुविधा मिल सके। इस संदर्भ में उपायुक्त लाहौल-स्पीति विवेक भाटिया ने कहा कि लाहौल में पर्यटन कारोबार को बढ़ावा देने के लिए प्रशासन हर संभव प्रयास कर रहा है।