{"_id":"691a03896ff6fa78af0bd84d","slug":"eight-people-were-bitten-by-a-dog-in-nerchowk-and-were-hospitalized-mandi-news-c-90-1-mnd1001-176290-2025-11-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mandi News: नेरचौक में कुत्ते ने आठ लोगों का काटा, अस्पताल में भर्ती","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mandi News: नेरचौक में कुत्ते ने आठ लोगों का काटा, अस्पताल में भर्ती
विज्ञापन
कुत्ते के हमले से घायल बिहार के दिनेश सिंह। संवाद
विज्ञापन
नेरचौक (मंडी)। नेरचौक बाजार में रविवार सुबह एक कुत्ते ने आठ लोगों पर हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया। घायलों को नेरचौक मेडिकल कॉलेज में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया है। हमले में स्वयंसेवी पूर्ण चंद भी घायल हुए हैं। प्रदेश युवा कांग्रेस महामंत्री साहिल ने हिम्मत दिखाते हुए इन लोगों को कुत्ते के चंगुल से छुड़ाया।
नेरचौक बाजार में रविवार सुबह करीब 8:30 बजे लोग रत्ती रोड के निकट बस का इंतजार कर रहे थे। कस्बे में खूब चहल पहल थी। इसी दौरान वर्षा शालिका के निकट एक काले रंग का कुत्ता आ धमका। कुत्ते ने रास्ते में जो भी नजर आया उस पर हमला कर दिया। इससे लोगों में भगदड़ मच गई। वहां पर खड़े तीन लोगों को कुत्ते ने घायल कर दिया।
इस दौरान कामधेनु ट्रेवर्ल्स के मालिक एवं स्वयंसेवी पूर्ण चंद पर भी कुत्ते ने हमला कर दिया। इसके बाद कुत्ता नेरचौक बाजार से ट्रक यूनियन और थोड़ा आगे धर्मकांटा के पास पहुंचा। यहां पर भी कुत्ते ने चार लोगों को काट लिया। करीब एक घंटे तक बाजार में कुत्ते की दहशत रही। गनीमत यह रही कि साप्ताहिक अवकाश होने के कारण स्कूली बच्चे सड़कों पर नहीं थे, अन्यथा कुत्ता बच्चों पर भी हमला कर सकता था। कुत्ते के हमले से बालीचौकी के नीलमणि, बिहार के दिनेश सिंह, नेरचौक के बसंत सिंह, बिहार के सनी अंसारी, बालीचौकी के लाले राम, बैहना के लाली प्रसाद और पटड़ीघाट के टेकचंद घायल हुए हैं। नगर परिषद के सफाई पर्यवेक्षक गोपाल शर्मा ने बताया कि कुत्ते को पकड़ लिया गया है। नगर परिषद क्षेत्र में आवारा कुत्तों को पकड़ने का अभियान जारी है।
.....
सुबह-सुबह जब अपने घर से निकला तब नेरचौक में रत्ती रोड पर देखा कि कुत्ता लोगों को अपना शिकार बना रहा है। डंडे से कुत्ते को पीट कर किसी तरह लोगों की जान बचाई। इसके बाद कुत्ता वहां से भाग गया। नगर परिषद को इसकी सूचना दी। इसके बाद कुत्ते ने ट्रक यूनियन कार्यालय और धर्म कांटा के निकट लोगों पर हमला कर घायल किया।
-साहिल, महामंत्री, युवा कांग्रेस प्रदेश महामंत्री
...
Trending Videos
नेरचौक बाजार में रविवार सुबह करीब 8:30 बजे लोग रत्ती रोड के निकट बस का इंतजार कर रहे थे। कस्बे में खूब चहल पहल थी। इसी दौरान वर्षा शालिका के निकट एक काले रंग का कुत्ता आ धमका। कुत्ते ने रास्ते में जो भी नजर आया उस पर हमला कर दिया। इससे लोगों में भगदड़ मच गई। वहां पर खड़े तीन लोगों को कुत्ते ने घायल कर दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस दौरान कामधेनु ट्रेवर्ल्स के मालिक एवं स्वयंसेवी पूर्ण चंद पर भी कुत्ते ने हमला कर दिया। इसके बाद कुत्ता नेरचौक बाजार से ट्रक यूनियन और थोड़ा आगे धर्मकांटा के पास पहुंचा। यहां पर भी कुत्ते ने चार लोगों को काट लिया। करीब एक घंटे तक बाजार में कुत्ते की दहशत रही। गनीमत यह रही कि साप्ताहिक अवकाश होने के कारण स्कूली बच्चे सड़कों पर नहीं थे, अन्यथा कुत्ता बच्चों पर भी हमला कर सकता था। कुत्ते के हमले से बालीचौकी के नीलमणि, बिहार के दिनेश सिंह, नेरचौक के बसंत सिंह, बिहार के सनी अंसारी, बालीचौकी के लाले राम, बैहना के लाली प्रसाद और पटड़ीघाट के टेकचंद घायल हुए हैं। नगर परिषद के सफाई पर्यवेक्षक गोपाल शर्मा ने बताया कि कुत्ते को पकड़ लिया गया है। नगर परिषद क्षेत्र में आवारा कुत्तों को पकड़ने का अभियान जारी है।
.....
सुबह-सुबह जब अपने घर से निकला तब नेरचौक में रत्ती रोड पर देखा कि कुत्ता लोगों को अपना शिकार बना रहा है। डंडे से कुत्ते को पीट कर किसी तरह लोगों की जान बचाई। इसके बाद कुत्ता वहां से भाग गया। नगर परिषद को इसकी सूचना दी। इसके बाद कुत्ते ने ट्रक यूनियन कार्यालय और धर्म कांटा के निकट लोगों पर हमला कर घायल किया।
-साहिल, महामंत्री, युवा कांग्रेस प्रदेश महामंत्री
...

कुत्ते के हमले से घायल बिहार के दिनेश सिंह। संवाद