{"_id":"691a02b73a390038760a5d3e","slug":"murder-or-suicide-of-a-nepali-origin-youth-in-pahad-remains-a-mystery-mandi-news-c-90-1-mnd1001-176354-2025-11-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mandi News: पैहड़ में नेपाल मूल के युवक की हत्या या आत्महत्या, बनी पहेली","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mandi News: पैहड़ में नेपाल मूल के युवक की हत्या या आत्महत्या, बनी पहेली
विज्ञापन
विज्ञापन
धर्मपुर (मंडी)। ग्राम पंचायत पैहड़ में नेपाल मूल के एक युवक की रहस्यमयी परिस्थितियों में हुई मौत की गुत्थी अभी तक नहीं सुलझी है। सोमवार को परिजनों के आने के बाद पोस्टमार्टम नेरचौक मेडिकल काॅलेज में किया जाएगा। शनिवार सुबह पंचायत प्रधान मीना कुमारी ने धर्मपुर थाना को फोन कर सूचना दी थी कि उनके घर में किराये पर ठहरा नेपाल मूल का युवक मृत अवस्था में पाया गया है। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी विनोद कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची। सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच शुरू कर दी है। आत्महत्या या हत्या इसका पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही चल पाएगा।
ग्राम पंचायत प्रधान मीना कुमारी ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि मृतक युवक हीन बहादुर शाही मई, जून में उनके घर पर मजदूरी कर चुका है। बीते दिन 14 नवंबर को वह दोबारा उनके घर आया और रात को वहीं रुक गया।
खाना खाने के बाद वह अलग कमरे में सो गया। सुबह जब प्रधान मीना कुमारी कमरे में गईं तो देखा कि फर्श पर खून फैला हुआ है और युवक मृत अवस्था में पड़ा मिला। मृतक के शरीर पर गंभीर निशान मिले हैं। गले पर गहरा कट, जो दाहिनी ओर अधिक है, और माथे पर भी चोट के निशान स्पष्ट दिखाई दे रहे हैं। इन परिस्थितियों ने मामले को और संदिग्ध बना दिया है। डीएसपी संजीव गौतम ने बताया कि पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है। घटनास्थल से मिले सबूतों को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है। सोमवार को परिजनों के आने के बाद पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। संवाद
Trending Videos
ग्राम पंचायत प्रधान मीना कुमारी ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि मृतक युवक हीन बहादुर शाही मई, जून में उनके घर पर मजदूरी कर चुका है। बीते दिन 14 नवंबर को वह दोबारा उनके घर आया और रात को वहीं रुक गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
खाना खाने के बाद वह अलग कमरे में सो गया। सुबह जब प्रधान मीना कुमारी कमरे में गईं तो देखा कि फर्श पर खून फैला हुआ है और युवक मृत अवस्था में पड़ा मिला। मृतक के शरीर पर गंभीर निशान मिले हैं। गले पर गहरा कट, जो दाहिनी ओर अधिक है, और माथे पर भी चोट के निशान स्पष्ट दिखाई दे रहे हैं। इन परिस्थितियों ने मामले को और संदिग्ध बना दिया है। डीएसपी संजीव गौतम ने बताया कि पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है। घटनास्थल से मिले सबूतों को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है। सोमवार को परिजनों के आने के बाद पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। संवाद