{"_id":"691a0256469ac6c9d30f1827","slug":"villagers-mobilize-against-mining-in-son-khad-mandi-news-c-90-1-mnd1001-176313-2025-11-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mandi News: सोन खड्ड में खनन के विरोध में ग्रामीण लामबंद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mandi News: सोन खड्ड में खनन के विरोध में ग्रामीण लामबंद
विज्ञापन
विज्ञापन
धर्मपुर (मंडी)। उपमंडल धर्मपुर के कलस्वाई क्षेत्र में सोन खड्ड में खनन गतिविधियों के खिलाफ ग्रामीण लामबंद हो गए हैं। रविवार को बैठक आयोजित कर खनन से हो रहे पर्यावरणीय नुकसान, जलस्रोतों पर पड़ रहे प्रभाव और स्थानीय आबादी की सुरक्षा को लेकर गहरी चिंता व्यक्त की। ग्रामीणों ने कहा कि क्षेत्र में खनन स्थानीय लोगों की सहमति के बिना किया जा रहा है। इससे सड़कों, पेयजल स्रोतों और खेतों को भारी क्षति पहुंच रही है। बैठक में निर्णय लिया गया कि इसके खिलाफ डीसी मंडी को ज्ञापन सौंपकर खनन लीज को रद्द करने की मांग की जाएगी।
ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया कि खनन की अनुमति प्रक्रिया के दौरान तैयार किए गए एफआरसी रजिस्टर में स्थानीय लोगों के जाली हस्ताक्षर किए गए हैं। वास्तविक हस्ताक्षरों की फोरेंसिक जांच ही सच को सामने लाएगी।
सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि यदि प्रशासन इस प्रकरण में त्वरित व ठोस कार्रवाई नहीं करता, तो मामले को हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय में याचिका दायर कर उठाया जाएगा। बीडीसी चेयरमैन राकेश कुमार ने खनन से हो रहे नुकसान की शिकायतों को जायज बताते हुए कहा कि प्रशासन को तुरंत संज्ञान लेना चाहिए। उन्होंने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि पंचायत स्तर से लेकर जिला स्तर तक वह इस लड़ाई में पूरी मजबूती से सहयोग करेंगे। ग्रामीणों ने कहा कि यदि खनन पर अंकुश नहीं लगा, तो आने वाले दिनों में बड़े स्तर पर आंदोलन शुरू किया जाएगा। बैठक में बबली देवी, दलीप कुमार, कृष्ण चंद, रूप लाल, सुनील कुमार समेत पंचायत के वरिष्ठ नागरिक, महिलाएं, युवा व समाजसेवी बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
000
Trending Videos
ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया कि खनन की अनुमति प्रक्रिया के दौरान तैयार किए गए एफआरसी रजिस्टर में स्थानीय लोगों के जाली हस्ताक्षर किए गए हैं। वास्तविक हस्ताक्षरों की फोरेंसिक जांच ही सच को सामने लाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि यदि प्रशासन इस प्रकरण में त्वरित व ठोस कार्रवाई नहीं करता, तो मामले को हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय में याचिका दायर कर उठाया जाएगा। बीडीसी चेयरमैन राकेश कुमार ने खनन से हो रहे नुकसान की शिकायतों को जायज बताते हुए कहा कि प्रशासन को तुरंत संज्ञान लेना चाहिए। उन्होंने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि पंचायत स्तर से लेकर जिला स्तर तक वह इस लड़ाई में पूरी मजबूती से सहयोग करेंगे। ग्रामीणों ने कहा कि यदि खनन पर अंकुश नहीं लगा, तो आने वाले दिनों में बड़े स्तर पर आंदोलन शुरू किया जाएगा। बैठक में बबली देवी, दलीप कुमार, कृष्ण चंद, रूप लाल, सुनील कुमार समेत पंचायत के वरिष्ठ नागरिक, महिलाएं, युवा व समाजसेवी बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
000