{"_id":"694d74eef704d5d54c0099ee","slug":"now-there-will-be-no-darkness-in-the-streets-and-lanes-of-chhoti-kashi-the-lights-will-remain-in-good-condition-mandi-news-c-90-1-mnd1001-180497-2025-12-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mandi News: छोटी काशी में अब सड़कों, गलियों में नहीं होगा अंधेरा, दुरुस्त रहेंगी लाइटें","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mandi News: छोटी काशी में अब सड़कों, गलियों में नहीं होगा अंधेरा, दुरुस्त रहेंगी लाइटें
विज्ञापन
विज्ञापन
मंडी। शहर की सड़कें और गलियां अब रात में घुप अंधेरे में नहीं रहेंगी। नगर निगम शहर की स्ट्रीट लाइटों की बार-बार बंद होने की समस्या का स्थायी समाधान करने जा रहा है। करीब दो लाख रुपये से उपकरणों की खरीद की जाएगी। इसके लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है।
वार्डों में स्ट्रीट लाइटों के खराब होने या समय पर न जलने की शिकायतें आती रहती हैं। इसके समाधान के लिए नगर निगम ने एलईडी ड्राइवर्स, रिले कांटेक्टर्स और आटोमेटिक टाइमर्स लगवाने का निर्णय लिया है। इन उपकरणों के स्थापित होने से न केवल लाइटों की मियाद बढ़ेगी, बल्कि पूरे शहर में एक समान प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित होगी। एलईडी ड्राइवर लाइट का मस्तिष्क होता है। इसका मुख्य कार्य वोल्टेज के उतार-चढ़ाव को नियंत्रित करना है। अक्सर बिजली कम-ज्यादा होने से महंगी लाइटें जल जाती हैं, लेकिन नया ड्राइवर इन्हें सुरक्षित रखेगा।
टाइमर और कांटेक्टर्स उपकरणों का वह समूह है जो लाइटों को स्मार्ट बनाता है। टाइमर के जरिए लाइटें सूर्यास्त के समय स्वयं जल जाएंगी और सूर्योदय होते ही बंद हो जाएंगी। किसी कर्मचारी को स्विच ऑन-ऑफ करने के लिए चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। इससे बिजली की बचत होगी और रखरखाव के खर्च में कमी आएगी। जब ड्राइवर्स के कारण लाइटें सुरक्षित रहेंगी, तो उन्हें बार-बार बदलने की जरूरत नहीं पड़ेगी, जिससे निगम के राजस्व की बचत होगी।
...
नगर निगम क्षेत्र में स्ट्रीट लाइटों को आधुनिक बनाने की दिशा में कार्य किया जा रहा हैं। नगर निगम ने टेंडर जारी कर दिया है।
-रोहित राठौर, आयुक्त नगर निगम मंडी
000
Trending Videos
वार्डों में स्ट्रीट लाइटों के खराब होने या समय पर न जलने की शिकायतें आती रहती हैं। इसके समाधान के लिए नगर निगम ने एलईडी ड्राइवर्स, रिले कांटेक्टर्स और आटोमेटिक टाइमर्स लगवाने का निर्णय लिया है। इन उपकरणों के स्थापित होने से न केवल लाइटों की मियाद बढ़ेगी, बल्कि पूरे शहर में एक समान प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित होगी। एलईडी ड्राइवर लाइट का मस्तिष्क होता है। इसका मुख्य कार्य वोल्टेज के उतार-चढ़ाव को नियंत्रित करना है। अक्सर बिजली कम-ज्यादा होने से महंगी लाइटें जल जाती हैं, लेकिन नया ड्राइवर इन्हें सुरक्षित रखेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
टाइमर और कांटेक्टर्स उपकरणों का वह समूह है जो लाइटों को स्मार्ट बनाता है। टाइमर के जरिए लाइटें सूर्यास्त के समय स्वयं जल जाएंगी और सूर्योदय होते ही बंद हो जाएंगी। किसी कर्मचारी को स्विच ऑन-ऑफ करने के लिए चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। इससे बिजली की बचत होगी और रखरखाव के खर्च में कमी आएगी। जब ड्राइवर्स के कारण लाइटें सुरक्षित रहेंगी, तो उन्हें बार-बार बदलने की जरूरत नहीं पड़ेगी, जिससे निगम के राजस्व की बचत होगी।
...
नगर निगम क्षेत्र में स्ट्रीट लाइटों को आधुनिक बनाने की दिशा में कार्य किया जा रहा हैं। नगर निगम ने टेंडर जारी कर दिया है।
-रोहित राठौर, आयुक्त नगर निगम मंडी
000