{"_id":"694e6f971e519fa1870b62f3","slug":"video-mandi-people-from-kathaili-village-staged-a-protest-at-the-bdo-office-in-dharampur-2025-12-26","type":"video","status":"publish","title_hn":"Mandi: कथैली गांव के लोगों ने बीडीओ कार्यालय धर्मपुर में जताया विरोध","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mandi: कथैली गांव के लोगों ने बीडीओ कार्यालय धर्मपुर में जताया विरोध
कथैली गांव के लोगों ने मंगलवार को खंड विकास अधिकारी (बीडीओ) कार्यालय धर्मपुर पहुंचकर कथैली वार्ड को ब्रांग पंचायत से हटाकर बनाल पंचायत में मिलाने के प्रस्ताव का कड़ा विरोध जताया। ग्रामीणों का कहना है कि उनसे इस संबंध में गलत तरीके से हस्ताक्षर लिए गए हैं, जिसे वे किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं करेंगे। ग्रामीणों ने बीडीओ धर्मपुर बालम राम को ज्ञापन सौंपते हुए स्पष्ट रूप से मांग की कि कथैली वार्ड को ब्रांग पंचायत में ही रखा जाए। ग्रामीणों ने कहा कि कथैली गांव का सामाजिक, भौगोलिक और प्रशासनिक जुड़ाव वर्षों से लौंगणी पंचायत के साथ रहा है और बिना सहमति पंचायत बदलना जनभावनाओं के खिलाफ है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि पंचायत परिवर्तन के नाम पर उनसे भ्रामक जानकारी देकर हस्ताक्षर कराए गए, जबकि उन्हें वास्तविक स्थिति की जानकारी नहीं दी गई। जब इस बात का पता चला तो गांव के लोग एकजुट होकर बीडीओ कार्यालय पहुंचे और अपना विरोध दर्ज करवाया। खंड विकास अधिकारी धर्मपुर बालम राम ने ग्रामीणों की बात को गंभीरता से सुना और आश्वासन दिया कि उनकी मांग को पत्र के माध्यम से जिला पंचायत अधिकारी को भेज दिया जाएगा, ताकि उचित निर्णय लिया जा सके। इस अवसर पर गांववासियों में देश राज, लेख राज, रूप लाल, भागीदार, हंसराज, अब्बू सहित बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल रहीं, जिनमें सरला देवी, कंचना देवी, कमला देवी, नीला देवी, सीमा देवी, बबली देवी, आशा देवी, नीता, माया देवी, मधु देवी, रीना देवी, सुलेखा देवी, हरि देवी, सुकरी देवी, रेखा देवी और रिंकू देवी प्रमुख रूप से उपस्थित रहीं। ग्रामीणों ने एक स्वर में प्रशासन से मांग की कि जनभावनाओं का सम्मान करते हुए कथैली वार्ड को ब्रांग पंचायत में ही रखा जाए, अन्यथा वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।