सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Himachal Pradesh ›   Mandi News ›   Rail, four-lane and power projects will change the picture of the district this year.

Mandi News: रेल, फोरलेन, बिजली परियोजनाएं इस साल बदलेगी जिले की तस्वीर

संवाद न्यूज एजेंसी, मंडी Updated Wed, 31 Dec 2025 05:24 PM IST
विज्ञापन
Rail, four-lane and power projects will change the picture of the district this year.
विज्ञापन
जिले के विकास और सुविधाओं में नया अध्याय जुड़ने की उम्मीद
Trending Videos

स्वास्थ्य, पर्यटन, परिवहन और राजनीति में बड़े बदलाव की तरफ
राजनीति क्षेत्र में सत्ताधारी दल के नेता को बड़ा पद मिलने की उम्मीद
उम्मीद 2026....
संवाद न्यूज एजेंसी
मंडी। वर्ष 2026 को लेकर मंडी जिले और मध्य जोन के लोगों में विकास की कई बड़ी उम्मीदें जुड़ी हुई हैं। बीते वर्षों में घोषित और प्रस्तावित परियोजनाओं के धरातल पर उतरने से यह साल क्षेत्र के लिए बदलाव का प्रतीक बन सकता है। स्वास्थ्य सेवाओं से लेकर पर्यटन, परिवहन और राजनीतिक प्रतिनिधित्व तक 2026 में कई महत्वपूर्ण पहलें आकार लेने की उम्मीद है।
स्वास्थ्य क्षेत्र में नेरचौक मेडिकल कॉलेज से सबसे बड़ी उम्मीदें जुड़ी हैं। यहां रोबोटिक सर्जरी की सुविधा और एमआरआई मशीन की स्थापित होने की उम्मीद है। इससे आधुनिक इलाज स्थानीय स्तर पर संभव हो सकेगा। इसके साथ ही मध्य हिमाचल में प्रस्तावित कैंसर अस्पताल के संचालन से गंभीर रोगियों को चंडीगढ़ या अन्य बड़े शहरों का रुख नहीं करना पड़ेगा। यह सुविधा न केवल समय और धन की बचत करेगी, बल्कि इलाज की गुणवत्ता भी बेहतर बनाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन

ऊर्जा और बुनियादी ढांचे के क्षेत्र में भी 2026 अहम माना जा रहा है। थाना प्लौन प्रोजेक्ट के लिए धरातल पर कार्य शुरू होने और ऊहल परियोजना के विधिवत शुभारंभ से क्षेत्र में रोजगार के अवसर बढ़ने की उम्मीद है। इसके अलावा लंबे समय से चर्चित रेलवे प्रोजेक्ट के इस साल धरातल पर कार्य शुरू होने की संभावना जताई जा रही है, जिससे मंडी को रेल नेटवर्क से जोड़ने की दिशा में ठोस कदम बढ़ेगा। सड़क परिवहन में फोरलेन की बड़ी परियोजना के जमीन पर उतरने से मंडी और आसपास के क्षेत्रों की कनेक्टिविटी मजबूत होगी। इससे व्यापार, पर्यटन और रोजमर्रा की आवाजाही को नई गति मिलेगी।
पर्यटन के क्षेत्र में शिवधाम परियोजना को लेकर विशेष उत्साह है। इसके धरातल पर उतरने से धार्मिक और सांस्कृतिक पर्यटन को नई पहचान मिलेगी और स्थानीय लोगों के लिए आजीविका के नए साधन खुलेंगे। इसके साथ ही 2026 में मंडी से प्रदेश सरकार में बड़े राजनीतिक प्रतिनिधित्व की उम्मीद भी जताई जा रही है, जिससे क्षेत्र की आवाज नीति निर्धारण में और मजबूत हो सकती है। राजनीति क्षेत्र में सत्ता धारी दल के नेता को बड़ा पद मिलने की उम्मीद है। कुल मिलाकर 2026 मंडी जिला के लिए उम्मीदों, योजनाओं और संभावनाओं का वर्ष साबित हो सकता है, बशर्ते ये परियोजनाएं तय समय में अमल में लाई जाएं।
बॉक्स
ये भी मिल सकती हैं सौगातें
-कौल डैम में शुरू हो सकती है साहसिक गतिविधियां
-रघुनाथ पधर मंडी में इनडोर की कवायद
-सरकाघाट में अटल मेडिकल एवं अनुसंधान विश्वविद्यालय का नया परिसर
-एसपीयू को मिल सकता है स्थायी भवन
-जिले में सीएनजी नेटवर्क बढ़ने की उम्मीद
-बल्ह घाटी के मांडल में आदर्श जेल बनने की उम्मीद
-एनडीआरएफ बटालियन का बैहना में कैंपस
-मंडी कॉलेज का नया भवन
-मंडी बाईपास रेहड़ी फड़ी मार्केट
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed