{"_id":"695510ca4ad53f96a1065f76","slug":"students-presented-folk-dances-group-songs-and-dramas-and-won-applause-mandi-news-c-90-1-ssml1045-181141-2025-12-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mandi News: विद्यार्थियों ने लोकनृत्य, समूह गान और नाटक पेश कर लूटी वाहवाही","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mandi News: विद्यार्थियों ने लोकनृत्य, समूह गान और नाटक पेश कर लूटी वाहवाही
संवाद न्यूज एजेंसी, मंडी
Updated Wed, 31 Dec 2025 05:32 PM IST
विज्ञापन
जीनियस इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल नेरचौक में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्र
विज्ञापन
जीनियस इंटरनेशनल स्कूल नेरचौक के मेधावियों को मिला सम्मान
संवाद न्यूज एजेंसी
नेरचौक (मंडी)। नेरचौक स्थित जीनियस इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में बुधवार को वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह मनाया गया। इस वर्ष कार्यक्रम की थीम कल्चरल कैलिडोस्कोप रखी गई, जिसका उद्देश्य भारतीय संस्कृति की विविधता और समृद्ध परंपराओं को मंच के माध्यम से प्रस्तुत करना रहा।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ. आरके अभिलाषी उपस्थित रहे। उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए उनके आत्मविश्वास, प्रतिभा और सांस्कृतिक गतिविधियों की सराहना की और उन्हें जीवन में निरंतर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।
इसके बाद विद्यालय के प्रधानाचार्य रणजीत सिंह ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की, जिसमें वर्षभर के दौरान विद्यालय की ओर से शिक्षा, खेलकूद और सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों में प्राप्त उपलब्धियों की विस्तृत जानकारी दी गई। समारोह के दौरान विद्यार्थियों ने लोकनृत्य, समूह गान, नाटक, फैशन शो सहित अनेक रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। सभी कार्यक्रम थीम कल्चरल कैलिडोस्कोप के अनुरूप रहे और दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया।
कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। सम्मान प्राप्त करने वालों में शैना, अमृत सिंह, रियांश शर्मा, हर्षिका चौहान, अनिरुद्ध सिंह, आरुषि कठानिया, अनन्या कश्यप, रियांश बन्याल, अंशिका, मिताक्षी सिंह गुमरावत, ओमांशी, निष्ठा ठाकुर, तारक्ष ठाकुर, आश्वी, हितैशी ठाकुर, श्रीनिका धीमान, आदर्श के नाम शामिल रहे।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
नेरचौक (मंडी)। नेरचौक स्थित जीनियस इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में बुधवार को वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह मनाया गया। इस वर्ष कार्यक्रम की थीम कल्चरल कैलिडोस्कोप रखी गई, जिसका उद्देश्य भारतीय संस्कृति की विविधता और समृद्ध परंपराओं को मंच के माध्यम से प्रस्तुत करना रहा।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ. आरके अभिलाषी उपस्थित रहे। उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए उनके आत्मविश्वास, प्रतिभा और सांस्कृतिक गतिविधियों की सराहना की और उन्हें जीवन में निरंतर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके बाद विद्यालय के प्रधानाचार्य रणजीत सिंह ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की, जिसमें वर्षभर के दौरान विद्यालय की ओर से शिक्षा, खेलकूद और सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों में प्राप्त उपलब्धियों की विस्तृत जानकारी दी गई। समारोह के दौरान विद्यार्थियों ने लोकनृत्य, समूह गान, नाटक, फैशन शो सहित अनेक रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। सभी कार्यक्रम थीम कल्चरल कैलिडोस्कोप के अनुरूप रहे और दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया।
कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। सम्मान प्राप्त करने वालों में शैना, अमृत सिंह, रियांश शर्मा, हर्षिका चौहान, अनिरुद्ध सिंह, आरुषि कठानिया, अनन्या कश्यप, रियांश बन्याल, अंशिका, मिताक्षी सिंह गुमरावत, ओमांशी, निष्ठा ठाकुर, तारक्ष ठाकुर, आश्वी, हितैशी ठाकुर, श्रीनिका धीमान, आदर्श के नाम शामिल रहे।