{"_id":"69517af3b9884480a7096df4","slug":"the-debris-was-not-removed-no-poles-were-installed-making-the-journey-risky-mandi-news-c-90-1-mnd1020-180816-2025-12-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mandi News: न हटाया मलबा, न लगे डंगे, जोखिमभरा हुआ सफर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mandi News: न हटाया मलबा, न लगे डंगे, जोखिमभरा हुआ सफर
विज्ञापन
विज्ञापन
लडभड़ोल (मंडी)। लोक निर्माण विभाग की अनदेखी के चलते बैजनाथ-नेरी-कांढापत्तन और नेरी-बसाही मार्ग पर सफर जोखिमपूर्ण हो गया है। विभागीय लापरवाही का आलम यह है कि तीन साल से इन मार्गों की सुध नहीं ली गई है। बरसात में गिरे डंगों को अब तक नहीं लगाया गया है। इससे सड़क का हिस्सा कई स्थानों पर धंसने के कगार पर है। बरसात के दौरान सड़कों पर गिरे ल्हासे और मिट्टी के ढेर आज भी किनारों पर ज्यों के त्यों हैं। इससे सड़क और भी तंग हो गई है।
नेरी से तुलाह और नेरी से बसाही तक सड़क इतनी संकरी है कि यहां बड़े वाहनों का गुजरना खतरे से खाली नहीं है। सड़क की चौड़ाई कम होने के कारण दो बड़े वाहनों का एक साथ पास होना नामुमकिन हो गया है। पहाड़ी क्षेत्र होने के कारण यहां हर समय दुर्घटना की आशंका बनी रहती है।
स्थानीय निवासी राकेश, संजीव, अमित, प्रवीण, संजय और दीपक आदि ने बताया कि वे कई बार विभाग को इस समस्या से अवगत करवा चुके हैं, लेकिन आश्वासन के सिवाय कुछ नहीं मिला। उन्होंने सरकार और विभाग से मांग की है कि जल्द से जल्द सड़कों को चौड़ा किया जाए। ल्हासों को हटाया जाए और क्षतिग्रस्त डंगों का निर्माण किया जाए।
उधर, लोक निर्माण विभाग उपमंडल लडभड़ोल के सहायक अभियंता पवन गुलेरिया ने बताया कि सड़कों की समस्या ध्यान में है। विभाग के पास जेसीबी मशीन उपलब्ध नहीं है। सड़क की समस्या को हल करने का प्रयास किया जाएगा।
....
बैजनाथ-नेरी-कांढापत्तन और नेरी-बसाही मार्ग की हालत खस्ता बनी हुई है। काफी लंबे समय से इन मार्गों में सड़कों पर पड़ी मिट्टी और साथ लगते डंगों को विभाग सुधार नहीं पाया है। इससे सफर जोखिमपूर्ण हो गया है।
-अर्जुन बड़वाल निवासी तुलाह
-- -
क्षेत्र की सड़कों की हालत ठीक नहीं है। कई बार विभाग को इस संबंध में सूचित किया गया। इससे स्थानीय लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। इस तरह के हालात में हादसे हो सकते हैं।
-मनीष शर्मा निवासी लांगणा
000
Trending Videos
नेरी से तुलाह और नेरी से बसाही तक सड़क इतनी संकरी है कि यहां बड़े वाहनों का गुजरना खतरे से खाली नहीं है। सड़क की चौड़ाई कम होने के कारण दो बड़े वाहनों का एक साथ पास होना नामुमकिन हो गया है। पहाड़ी क्षेत्र होने के कारण यहां हर समय दुर्घटना की आशंका बनी रहती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
स्थानीय निवासी राकेश, संजीव, अमित, प्रवीण, संजय और दीपक आदि ने बताया कि वे कई बार विभाग को इस समस्या से अवगत करवा चुके हैं, लेकिन आश्वासन के सिवाय कुछ नहीं मिला। उन्होंने सरकार और विभाग से मांग की है कि जल्द से जल्द सड़कों को चौड़ा किया जाए। ल्हासों को हटाया जाए और क्षतिग्रस्त डंगों का निर्माण किया जाए।
उधर, लोक निर्माण विभाग उपमंडल लडभड़ोल के सहायक अभियंता पवन गुलेरिया ने बताया कि सड़कों की समस्या ध्यान में है। विभाग के पास जेसीबी मशीन उपलब्ध नहीं है। सड़क की समस्या को हल करने का प्रयास किया जाएगा।
....
बैजनाथ-नेरी-कांढापत्तन और नेरी-बसाही मार्ग की हालत खस्ता बनी हुई है। काफी लंबे समय से इन मार्गों में सड़कों पर पड़ी मिट्टी और साथ लगते डंगों को विभाग सुधार नहीं पाया है। इससे सफर जोखिमपूर्ण हो गया है।
-अर्जुन बड़वाल निवासी तुलाह
क्षेत्र की सड़कों की हालत ठीक नहीं है। कई बार विभाग को इस संबंध में सूचित किया गया। इससे स्थानीय लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। इस तरह के हालात में हादसे हो सकते हैं।
-मनीष शर्मा निवासी लांगणा
000