Hindi News
›
Video
›
Himachal Pradesh
›
Mandi News
›
Mandi huge influx of tourists on Kullu-Manali road on the occasion of the New Year police presence increased to manage traffic
{"_id":"6952332f4b2158b1bd07457a","slug":"video-mandi-huge-influx-of-tourists-on-kullu-manali-road-on-the-occasion-of-the-new-year-police-presence-increased-to-manage-traffic-2025-12-29","type":"video","status":"publish","title_hn":"Mandi: नववर्ष के उपलक्ष्य में कुल्लू–मनाली मार्ग पर पर्यटकों का भारी सैलाब, यातायात व्यवस्था के लिए पुलिस बल बढ़ाया गया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mandi: नववर्ष के उपलक्ष्य में कुल्लू–मनाली मार्ग पर पर्यटकों का भारी सैलाब, यातायात व्यवस्था के लिए पुलिस बल बढ़ाया गया
नववर्ष के उपलक्ष्य में कुल्लू-मनाली की ओर पर्यटकों का जबरदस्त रुझान देखने को मिल रहा है। हजारों की संख्या में सैलानी पहाड़ी क्षेत्रों का रुख कर रहे हैं, जिससे मंडी जिले के पंडोह से लेकर खोती नाला तक यातायात दबाव काफी बढ़ गया है। पर्यटकों की बढ़ती संख्या और संभावित जाम की स्थिति को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए अतिरिक्त कदम उठाए हैं। पंडोह से खोती नाला तक पहले जहां केवल 5 पुलिस जवान यातायात संभाल रहे थे, वहीं अब उनकी संख्या बढ़ाकर 15 कर दी गई है। आज से 10 अतिरिक्त पुलिस जवान तैनात किए गए हैं, ताकि यातायात सुचारू रूप से चलता रहे और पर्यटकों व स्थानीय लोगों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। पुलिस जवानों की तैनाती पंडोह से आगे डैम के पास, सेल्फी प्वाइंट, कैंची मोड़, संवेदनशील स्लाइड प्वाइंट्स, जोगनी माता मंदिर क्षेत्र और खोती नाला तक की गई है। जवान दो शिफ्टों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं सुबह 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक और दोपहर 2 बजे से रात 10 बजे तक। इसी दौरान खोटी नाला के पास आज एक स्कॉर्पियो वाहन ओवरटेक करते समय सड़क किनारे नाली में फंस गया, जिससे कुछ समय के लिए एकतरफा यातायात हो गया। इस कारण हनोगी टनल तक भारी जाम की स्थिति बन गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे पुलिस जवानों ने तत्परता दिखाते हुए यातायात को संभाला और स्थानीय लोगों की मदद से वाहन को नाली से सुरक्षित बाहर निकलवाया। इसके बाद जाम को भी जल्द खुलवा दिया गया। वाहन मालिक श्याम कुमार ने मौके पर मौजूद पुलिस जवानों की त्वरित कार्रवाई और सहयोग की सराहना की। इस संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक मंडी साक्षी वर्मा ने बताया कि नववर्ष के चलते वाहनों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। इसी को ध्यान में रखते हुए अतिरिक्त पुलिस जवानों की तैनाती की गई है, ताकि यातायात व्यवस्था सुचारू बनी रहे और किसी भी आपात स्थिति से तुरंत निपटा जा सके। उन्होंने पर्यटकों से भी अपील की है कि वे यातायात नियमों का पालन करें, सुरक्षित ड्राइविंग करें और पुलिस प्रशासन का सहयोग करें।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।