{"_id":"69517c1244eed1b9e70f7ea4","slug":"with-the-availability-of-water-for-irrigation-the-land-of-baihna-will-yield-gold-mandi-news-c-90-1-mnd1001-180835-2025-12-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mandi News: सिंचाई के लिए पानी मिलने से सोना उगलेगी बैहना की भूमि","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mandi News: सिंचाई के लिए पानी मिलने से सोना उगलेगी बैहना की भूमि
विज्ञापन
विज्ञापन
बैहना (मंडी)। नगर निगम के बैहना वार्ड की जमीन पर अब सोना उगलेगी। बैहना के लिए सिंचाई योजना का निर्माण किया जा रहा है। योजना का लगभग 90 प्रतिशत कार्य पूरा कर लिया गया है। जलशक्ति विभाग की बग्गी से मलोरी तक सिंचाई के लिए छोटी नहर का निर्माण किया गया है लेकिन पानी टिक्कर गांव से आगे नहीं बढ़ पाता। अब विभाग ने बैहना में फोरलेन के पास दो नलकूप स्थापित किए हैं। इन नलकूपों का पानी टिक्कर गांव में बनाए गए टैंक तक पहुंचाया जाएगा। उसके बाद पानी का सिंचाई के लिए वितरण किया जाएगा।
सिंचाई के लिए पानी मिलने के बाद लोग नगदी फसलों का उत्पादन कर अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत कर सकेंगे। यहां के करीब 1200 किसान परिवार बारिश के लिए अब आसमान की ओर टकटकी लगा कर नहीं दिखेंगे। सिंचाई योजना से खेतों को अब साल भर पानी मिलेगा। नगर निगम ने जलशक्ति विभाग से मिल कर इस क्षेत्र के लिए सिंचाई योजना को धरातल पर उतारने के लिए कार्य शुरू कर दिया है।
नगर निगम के पार्षद कृष्ण भानु ने किसानों की इस समस्या के समाधान के लिए हाउस में आवाज उठाई। इस कारण नगर निगम ने जलशक्ति विभाग को योजना को धरातल पर उतारने के लिए मदद देने का निर्णय लिया है। इसमें टिक्कर से आगे छोटी नहर का मरम्मत कार्य किया जाएगा। इससे बैहना वार्ड के किसानों को सिंचाई सुविधा मिल सके।
बैहना में फोरलेन किनारे खोदे नलकूप, बिछाई लाइन
सिंचाई योजना के लिए बैहना में फोरलेन के किनारे और चंडयाल भडयाल के निकट दो नलकूप से योजना के लिए पानी मिलेगा। मशीनरी को स्थापित किया जा रहा है, जिससे कि पानी को करीब दो से ढाई किलोमीटर दूर टिक्कर गांव तक पहुंचाया जा सके। इसके बाद किसानों के लिए यहां से पानी का वितरण किया जाएगा। मेन राइजिंग लाइन बिछाने का कार्य भी करीब नब्बे प्रतिशत पूरा हो गया है। टिक्कर गांव में जल भंडारण टैंक का निर्माण कार्य भी पूरा कर लिया है।
....
बैहना वार्ड के लिए प्रस्तावित सिंचाई योजना के ढांचे का गत दिवस नगर निगम के आयुक्त ने निरीक्षण किया। जलशक्ति विभाग के अधिकारी भी निरीक्षण के दौरान मौजूद रहे। नगर निगम के आयुक्त की ओर से जल शक्ति विभाग के अधिकारियों को हर संभव बजट के लिए आश्वस्त किया है।
-कृष्ण भानु, पार्षद बैहना वार्ड
0000
Trending Videos
सिंचाई के लिए पानी मिलने के बाद लोग नगदी फसलों का उत्पादन कर अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत कर सकेंगे। यहां के करीब 1200 किसान परिवार बारिश के लिए अब आसमान की ओर टकटकी लगा कर नहीं दिखेंगे। सिंचाई योजना से खेतों को अब साल भर पानी मिलेगा। नगर निगम ने जलशक्ति विभाग से मिल कर इस क्षेत्र के लिए सिंचाई योजना को धरातल पर उतारने के लिए कार्य शुरू कर दिया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
नगर निगम के पार्षद कृष्ण भानु ने किसानों की इस समस्या के समाधान के लिए हाउस में आवाज उठाई। इस कारण नगर निगम ने जलशक्ति विभाग को योजना को धरातल पर उतारने के लिए मदद देने का निर्णय लिया है। इसमें टिक्कर से आगे छोटी नहर का मरम्मत कार्य किया जाएगा। इससे बैहना वार्ड के किसानों को सिंचाई सुविधा मिल सके।
बैहना में फोरलेन किनारे खोदे नलकूप, बिछाई लाइन
सिंचाई योजना के लिए बैहना में फोरलेन के किनारे और चंडयाल भडयाल के निकट दो नलकूप से योजना के लिए पानी मिलेगा। मशीनरी को स्थापित किया जा रहा है, जिससे कि पानी को करीब दो से ढाई किलोमीटर दूर टिक्कर गांव तक पहुंचाया जा सके। इसके बाद किसानों के लिए यहां से पानी का वितरण किया जाएगा। मेन राइजिंग लाइन बिछाने का कार्य भी करीब नब्बे प्रतिशत पूरा हो गया है। टिक्कर गांव में जल भंडारण टैंक का निर्माण कार्य भी पूरा कर लिया है।
....
बैहना वार्ड के लिए प्रस्तावित सिंचाई योजना के ढांचे का गत दिवस नगर निगम के आयुक्त ने निरीक्षण किया। जलशक्ति विभाग के अधिकारी भी निरीक्षण के दौरान मौजूद रहे। नगर निगम के आयुक्त की ओर से जल शक्ति विभाग के अधिकारियों को हर संभव बजट के लिए आश्वस्त किया है।
-कृष्ण भानु, पार्षद बैहना वार्ड
0000