{"_id":"69273ec8973c84b8f309f6b8","slug":"when-the-police-called-him-for-questioning-the-man-got-angry-in-the-police-station-premises-mandi-news-c-90-1-ssml1045-177479-2025-11-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mandi News: पुलिस ने पूछताछ को बुलाया तो चौकी परिसर में भड़क गया व्यक्ति","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mandi News: पुलिस ने पूछताछ को बुलाया तो चौकी परिसर में भड़क गया व्यक्ति
संवाद न्यूज एजेंसी, मंडी
Updated Thu, 27 Nov 2025 06:23 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
मंडी। जिला मुख्यालय के गांधी चौक के समीप शहरी पुलिस चौकी परिसर में बुधवार शाम एक व्यक्ति पूछताछ के लिए बुलाने पर भड़क गया। चौकी के अंदर से बाहर निकल युवक जोर जोर से चिल्लाने लगाने लगा और एक पुलिस जवान का जोर-जोर से नाम लेने लगा। व्यक्ति ने सिर पर बांधी पगड़ी भी खोल दी और पुलिस से बदतमीजी करने लगा और उलझने लग गया। चौकी में ही व्यक्ति पर शिकायतकर्ता को थप्पड़ मारने का प्रयास किया। पुलिस के सामने धमकाने लग गया। इसके अलावा पुलिस पर भी कई तरह के आरोप लगा दिए।
निजी बैंक अधिकारी ने शहरी पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज करवाई थी कि एक व्यक्ति बैंक परिसर में आकर धमकाता है। उसकी बेटी को बैंक नौकरी देने की मांग कर रहा था। उधर, व्यक्ति का आरोप है कि बैंक अधिकारी बेटी के प्रति गलत मंशा रखे हुए हैं और इसी वजह से नौकरी नहीं दे रहे।
व्यक्ति को नौकरी संबंधी व धमकाने बारे जांच पड़ताल व पूछताछ के लिए चौकी में बुलाया ताकि इस पूरे मामले का पटाक्षेप किया जा सके। यहां पहुंचने पर व्यक्ति भड़क गया और पुलिस से ही बदतमीजी करने लग गया। आरोप है कि शिकायतकर्ता को चौकी में व्यक्ति थप्पड़ मारने का प्रयास करने लगा और पगड़ी खोलने लग गया। हालांकि पुलिस व्यक्ति को शांत करती रही लेकिन वह अचानक ही चौकी से बाहर निकल गया और चिल्लाने लगा। पुलिस जवान का नाम लेता रहा। हालांकि पुलिस ने तुरंत स्थिति संभाल ली। चिल्लाने की आवाज सुनकर लोग भी शहरी पुलिस के गेट के पास एकत्रित हो गए। पुलिस तुरंत ही व्यक्ति को अंदर ले गई।
बता दें कि यह पहली बार नहीं है कि शहरी पुलिस चौकी में इस तरह का मामला सामने आया हो। यहां अकसर शिकायत देने आने वालेे लोग आपस के अलावा पुलिस से भी उलझने लग जाते हैं। पीड़ित व आरोपी पक्ष अपना रोष दिखाते हुए हंगामा करने लग जाते हैं।
उधर, शहरी पुलिस चौकी प्रभारी मदन लाल ने बताया कि मामले में नियमानुसार जांच जारी है। हुड़दंग मचाने पर किसी अप्रिय घटना से रोकने के लिए व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है।
Trending Videos
निजी बैंक अधिकारी ने शहरी पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज करवाई थी कि एक व्यक्ति बैंक परिसर में आकर धमकाता है। उसकी बेटी को बैंक नौकरी देने की मांग कर रहा था। उधर, व्यक्ति का आरोप है कि बैंक अधिकारी बेटी के प्रति गलत मंशा रखे हुए हैं और इसी वजह से नौकरी नहीं दे रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
व्यक्ति को नौकरी संबंधी व धमकाने बारे जांच पड़ताल व पूछताछ के लिए चौकी में बुलाया ताकि इस पूरे मामले का पटाक्षेप किया जा सके। यहां पहुंचने पर व्यक्ति भड़क गया और पुलिस से ही बदतमीजी करने लग गया। आरोप है कि शिकायतकर्ता को चौकी में व्यक्ति थप्पड़ मारने का प्रयास करने लगा और पगड़ी खोलने लग गया। हालांकि पुलिस व्यक्ति को शांत करती रही लेकिन वह अचानक ही चौकी से बाहर निकल गया और चिल्लाने लगा। पुलिस जवान का नाम लेता रहा। हालांकि पुलिस ने तुरंत स्थिति संभाल ली। चिल्लाने की आवाज सुनकर लोग भी शहरी पुलिस के गेट के पास एकत्रित हो गए। पुलिस तुरंत ही व्यक्ति को अंदर ले गई।
बता दें कि यह पहली बार नहीं है कि शहरी पुलिस चौकी में इस तरह का मामला सामने आया हो। यहां अकसर शिकायत देने आने वालेे लोग आपस के अलावा पुलिस से भी उलझने लग जाते हैं। पीड़ित व आरोपी पक्ष अपना रोष दिखाते हुए हंगामा करने लग जाते हैं।
उधर, शहरी पुलिस चौकी प्रभारी मदन लाल ने बताया कि मामले में नियमानुसार जांच जारी है। हुड़दंग मचाने पर किसी अप्रिय घटना से रोकने के लिए व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है।