{"_id":"697df1e428633493ba043dfc","slug":"awareness-camp-in-nirmand-rampur-hp-news-c-178-1-ssml1034-153275-2026-01-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rampur Bushahar News: वन अधिकार कानून का पढ़ाया पाठ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rampur Bushahar News: वन अधिकार कानून का पढ़ाया पाठ
विज्ञापन
विज्ञापन
निरमंड में कार्यशाला में पांच पंचायतों के प्रतिनिधियों और अधिकारियों ने लिया भाग
संवाद न्यूज एजेंसी
निरमंड (कुल्लू)। पंचायत समिति हॉल निरमंड में वन अधिकार अधिनियम-2006 को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में वन अधिकार समिति अध्यक्षों और सचिवों को वन अधिकार अधिनियम का पाठ पढ़ाया गया।
उपमंडल स्तरीय वन अधिकार समिति की कार्यशाला का आयोजन उपमंडलीय वन अधिकार समिति के अध्यक्ष एवं एसडीएम मनमोहन सिंह की अध्यक्षता में हुआ। कार्यशाला में सरगा, खरगा, जगातखाना, ब्रौ, पोशना और तुनन पंचायतों के वन अधिकार समिति अध्यक्षों, सचिवों, पंचायत प्रधानों सहित सचिवों ने भाग लिया। इस मौके पर वन बीट रक्षक और बीओ सहित अन्य सदस्यों ने भी अपनी भागीदारी सुनिश्चित की। पीआई खंड विकास कार्यालय निरमंड चमन चौहान ने कार्यशाला में बतौर संसाधन व्यक्ति के तौर पर शिरकत की। उन्हाेंने वन अधिकार कानून-2006 की बारीकियां बताईं। उन्होंने पंचायत वन अधिकार समिति के प्रधान, सचिव, पंचायत सचिव, सदस्यों को सामाजिक और व्यक्तिगत किस प्रकार से इस कानून के तहत दावे पेश किए जाएंगे और वन अधिकार समिति, पंचायत ग्राम सभाओं से लेकर उपमंडलीय स्तर वन अधिकार समिति एवं वन मंडल अधिकारी के कार्यालय तक की कार्रवाई की विभिन्न जानकारियां साझा कीं।
वहीं, एसडीएम मनमोहन सिंह ने कहा कि अलग-अलग चरणों में विभिन्न पंचायतों की कार्यशाला आयोजित की जा रही हैं। वन अधिकार कानून-2006 के नियमों के बारे में विस्तार से जानकारी दी जाएगी। समितियों के प्रधान, सचिव और अन्य सदस्यों को इस अधिनियम के बारे में जागरूक किया जा रहा है।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
निरमंड (कुल्लू)। पंचायत समिति हॉल निरमंड में वन अधिकार अधिनियम-2006 को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में वन अधिकार समिति अध्यक्षों और सचिवों को वन अधिकार अधिनियम का पाठ पढ़ाया गया।
उपमंडल स्तरीय वन अधिकार समिति की कार्यशाला का आयोजन उपमंडलीय वन अधिकार समिति के अध्यक्ष एवं एसडीएम मनमोहन सिंह की अध्यक्षता में हुआ। कार्यशाला में सरगा, खरगा, जगातखाना, ब्रौ, पोशना और तुनन पंचायतों के वन अधिकार समिति अध्यक्षों, सचिवों, पंचायत प्रधानों सहित सचिवों ने भाग लिया। इस मौके पर वन बीट रक्षक और बीओ सहित अन्य सदस्यों ने भी अपनी भागीदारी सुनिश्चित की। पीआई खंड विकास कार्यालय निरमंड चमन चौहान ने कार्यशाला में बतौर संसाधन व्यक्ति के तौर पर शिरकत की। उन्हाेंने वन अधिकार कानून-2006 की बारीकियां बताईं। उन्होंने पंचायत वन अधिकार समिति के प्रधान, सचिव, पंचायत सचिव, सदस्यों को सामाजिक और व्यक्तिगत किस प्रकार से इस कानून के तहत दावे पेश किए जाएंगे और वन अधिकार समिति, पंचायत ग्राम सभाओं से लेकर उपमंडलीय स्तर वन अधिकार समिति एवं वन मंडल अधिकारी के कार्यालय तक की कार्रवाई की विभिन्न जानकारियां साझा कीं।
विज्ञापन
विज्ञापन
वहीं, एसडीएम मनमोहन सिंह ने कहा कि अलग-अलग चरणों में विभिन्न पंचायतों की कार्यशाला आयोजित की जा रही हैं। वन अधिकार कानून-2006 के नियमों के बारे में विस्तार से जानकारी दी जाएगी। समितियों के प्रधान, सचिव और अन्य सदस्यों को इस अधिनियम के बारे में जागरूक किया जा रहा है।
