{"_id":"697df3b62a39e649c50c31a2","slug":"road-cleared-for-heavy-vehicles-rampur-hp-news-c-178-1-ssml1034-153260-2026-01-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rampur Bushahar News: बागीपुल-ठारला सड़क छह माह बाद बड़े वाहनों के लिए बहाल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rampur Bushahar News: बागीपुल-ठारला सड़क छह माह बाद बड़े वाहनों के लिए बहाल
विज्ञापन
विज्ञापन
यातायात ठप होने से हजारों लोग झेल रहे थे परेशानियां
संवाद न्यूज एजेंसी
निरमंड (कुल्लू)। बागीपुल-जाओं-ठारला सड़क छह माह बाद बड़े वाहनों के लिए बहाल हो गई है। जुलाई से यह सड़क बड़े वाहनों की बंद थी। शनिवार को इस सड़क पर हिमाचल पथ परिवहन निगम और निजी बसों की सेवा जाओं तक सुचारु रूप से शुरू हो गई।
चायल पंचायत के उप प्रधान ओम प्रकाश ठाकुर ने बताया कि बरसात में बागीपुल-जाओं-ठारला सड़क पर जगह-जगह भारी भूस्खलन हुआ था। इससे सड़क कई जगह पर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई थी। चायल पंचायत के बागवानों को सेब सीजन में भी कुछ समय के लिए परेशानियां झेलनी पड़ी थीं। हालांकि, बाद में लोक निर्माण विभाग ने सेब सीजन में सड़क को छोटे वाहनों के लिए बहाल कर दिया। सड़क जगह-जगह टूटने से बड़े वाहनों की आवाजाही के लिए एक बड़ी चुनौती थी। चायल की जनता काफी लंबे समय से सड़क पर बड़े वाहनों की आवाजाही बहाल करने की मांग कर रही थी। प्रदेश मिल्क फेडरेशन के अध्यक्ष बुद्धि सिंह ठाकुर के प्रयासों से क्षतिग्रस्त सड़क के लिए बजट का प्रावधान किया गया। उन्होंने लोक निर्माण निरमंड और अध्यक्ष बुद्धि सिंह ठाकुर का आभार जताया है।
उधर, लोक निर्माण विभाग निरमंड के सहायक अभियंता राकेश नेगी का कहना है कि सड़क को बड़े वाहनों की आवाजाही के लिए बहाल कर दिया गया है। अब ठारला तक बसें सुचारु रूप से चलेंगी। बर्फबारी से बाधित सब डिविजन की छह सड़कें भी जल्द यातायात के लिए बहाल कर दी जाएंगी।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
निरमंड (कुल्लू)। बागीपुल-जाओं-ठारला सड़क छह माह बाद बड़े वाहनों के लिए बहाल हो गई है। जुलाई से यह सड़क बड़े वाहनों की बंद थी। शनिवार को इस सड़क पर हिमाचल पथ परिवहन निगम और निजी बसों की सेवा जाओं तक सुचारु रूप से शुरू हो गई।
चायल पंचायत के उप प्रधान ओम प्रकाश ठाकुर ने बताया कि बरसात में बागीपुल-जाओं-ठारला सड़क पर जगह-जगह भारी भूस्खलन हुआ था। इससे सड़क कई जगह पर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई थी। चायल पंचायत के बागवानों को सेब सीजन में भी कुछ समय के लिए परेशानियां झेलनी पड़ी थीं। हालांकि, बाद में लोक निर्माण विभाग ने सेब सीजन में सड़क को छोटे वाहनों के लिए बहाल कर दिया। सड़क जगह-जगह टूटने से बड़े वाहनों की आवाजाही के लिए एक बड़ी चुनौती थी। चायल की जनता काफी लंबे समय से सड़क पर बड़े वाहनों की आवाजाही बहाल करने की मांग कर रही थी। प्रदेश मिल्क फेडरेशन के अध्यक्ष बुद्धि सिंह ठाकुर के प्रयासों से क्षतिग्रस्त सड़क के लिए बजट का प्रावधान किया गया। उन्होंने लोक निर्माण निरमंड और अध्यक्ष बुद्धि सिंह ठाकुर का आभार जताया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
उधर, लोक निर्माण विभाग निरमंड के सहायक अभियंता राकेश नेगी का कहना है कि सड़क को बड़े वाहनों की आवाजाही के लिए बहाल कर दिया गया है। अब ठारला तक बसें सुचारु रूप से चलेंगी। बर्फबारी से बाधित सब डिविजन की छह सड़कें भी जल्द यातायात के लिए बहाल कर दी जाएंगी।
