{"_id":"697df461f2c7753a8a09185f","slug":"voter-list-published-for-final-rampur-hp-news-c-178-1-ssml1033-153255-2026-01-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rampur Bushahar News: नगर पंचायत चिड़गांव की निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rampur Bushahar News: नगर पंचायत चिड़गांव की निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन
विज्ञापन
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी,
रोहड़ू। उपमंडल के अंतर्गत नगर पंचायत चिड़गांव की निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन कर दिया गया है। मतदाता पंजीकरण अधिकारी एवं कार्यकारी उपमंडलाधिकारी (नागरिक) धीरज शर्मा ने बताया कि हिमाचल प्रदेश नगर पालिका चुनाव नियम, 2015 के प्रावधानों के तहत नगर पंचायत चिड़गांव के वार्ड 1 से 7 तक की निर्वाचक नामावली को सभी निर्धारित प्रक्रियाओं के अनुरूप तैयार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि प्रारूप निर्वाचक नामावली के प्रकाशन के उपरांत प्राप्त दावों एवं आपत्तियों का नियमानुसार निपटारा किया गया। सभी पात्र मतदाताओं के नाम जोड़ने, त्रुटियों के संशोधन और अपात्र प्रविष्टियों को हटाने की प्रक्रिया पूरी करने के बाद अब अंतिम निर्वाचक नामावली का प्रकाशन किया गया है। इससे नगर पंचायत चुनाव में मतदाताओं की सूची पारदर्शी, अद्यतन और त्रुटिरहित सुनिश्चित की जा सकेगी।
धीरज शर्मा ने कहा कि संबंधित वार्डों के सभी मतदाता कार्य दिवसों के दौरान निर्धारित कार्यालय में पहुंचकर निर्वाचक नामावली का अवलोकन कर सकते हैं। किसी भी मतदाता को यदि अपने नाम, पते या अन्य विवरण में त्रुटि प्रतीत होती है, तो वे निर्धारित नियमों के अनुसार जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। हालांकि, अंतिम प्रकाशन के बाद नामावली में संशोधन केवल चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप ही संभव होगा। उन्होंने मतदाताओं से अपील की कि वे समय रहते निर्वाचक नामावली का अवलोकन अवश्य कर लें, ताकि चुनाव प्रक्रिया के दौरान किसी प्रकार की असुविधा न हो। प्रशासन का उद्देश्य है कि नगर पंचायत चिड़गांव में होने वाले आगामी चुनाव शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और लोकतांत्रिक मूल्यों के अनुरूप संपन्न कराए जाएं।
प्रशासन की ओर से अंतिम निर्वाचक नामावली के प्रकाशन को चुनावी तैयारियों की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है, जिससे स्थानीय नागरिकों को अपने मताधिकार के प्रयोग का पूर्ण अवसर मिले।
Trending Videos
रोहड़ू। उपमंडल के अंतर्गत नगर पंचायत चिड़गांव की निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन कर दिया गया है। मतदाता पंजीकरण अधिकारी एवं कार्यकारी उपमंडलाधिकारी (नागरिक) धीरज शर्मा ने बताया कि हिमाचल प्रदेश नगर पालिका चुनाव नियम, 2015 के प्रावधानों के तहत नगर पंचायत चिड़गांव के वार्ड 1 से 7 तक की निर्वाचक नामावली को सभी निर्धारित प्रक्रियाओं के अनुरूप तैयार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि प्रारूप निर्वाचक नामावली के प्रकाशन के उपरांत प्राप्त दावों एवं आपत्तियों का नियमानुसार निपटारा किया गया। सभी पात्र मतदाताओं के नाम जोड़ने, त्रुटियों के संशोधन और अपात्र प्रविष्टियों को हटाने की प्रक्रिया पूरी करने के बाद अब अंतिम निर्वाचक नामावली का प्रकाशन किया गया है। इससे नगर पंचायत चुनाव में मतदाताओं की सूची पारदर्शी, अद्यतन और त्रुटिरहित सुनिश्चित की जा सकेगी।
धीरज शर्मा ने कहा कि संबंधित वार्डों के सभी मतदाता कार्य दिवसों के दौरान निर्धारित कार्यालय में पहुंचकर निर्वाचक नामावली का अवलोकन कर सकते हैं। किसी भी मतदाता को यदि अपने नाम, पते या अन्य विवरण में त्रुटि प्रतीत होती है, तो वे निर्धारित नियमों के अनुसार जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। हालांकि, अंतिम प्रकाशन के बाद नामावली में संशोधन केवल चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप ही संभव होगा। उन्होंने मतदाताओं से अपील की कि वे समय रहते निर्वाचक नामावली का अवलोकन अवश्य कर लें, ताकि चुनाव प्रक्रिया के दौरान किसी प्रकार की असुविधा न हो। प्रशासन का उद्देश्य है कि नगर पंचायत चिड़गांव में होने वाले आगामी चुनाव शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और लोकतांत्रिक मूल्यों के अनुरूप संपन्न कराए जाएं।
विज्ञापन
विज्ञापन
प्रशासन की ओर से अंतिम निर्वाचक नामावली के प्रकाशन को चुनावी तैयारियों की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है, जिससे स्थानीय नागरिकों को अपने मताधिकार के प्रयोग का पूर्ण अवसर मिले।
