{"_id":"691efb2d5399cd1b4505e69e","slug":"awareness-rally-against-chitta-in-rohru-on-november-22-rampur-hp-news-c-178-1-ssml1035-148469-2025-11-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rampur Bushahar News: रोहडू में चिट्टे के खिलाफ जागरूकता रैली 22 नवंबर को","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rampur Bushahar News: रोहडू में चिट्टे के खिलाफ जागरूकता रैली 22 नवंबर को
विज्ञापन
रोहडू में 22 नवंबर को होने वाली जागरूकता रैली को लेकर आयाेजित बैठक की अध्यक्षता करते एसडीएम। सं
विज्ञापन
रामलीला मैदान रोहड़ू में सुबह 11 बजे से शुरू होगी रैली
संवाद न्यूज एजेंसी
राेहड़ू। उपमंडल रोहड़ू में चिट्टे के खिलाफ नशा हारेगा रोहड़ू जीतेगा जागरूकता रैली 22 नवंबर को निकाली जाएगी। इसे लेकर एसडीएम धर्मेश रामोत्रा ने सभी स्कूलों के प्रतिनिधियों और विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की। एसडीएम धर्मेश रामोत्रा ने बताया कि रोहड़ू में रैली का आयोजन केवल औपचारिक नहीं होगा, बल्कि समाज को नशे के खिलाफ एकजुट किया जाएगा। उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों, विद्यार्थियों, अभिभावकों, जन प्रतिनिधियों और स्थानीय संगठनों के पदाधिकारियों को रैली में भाग लेने के लिए आह्वान किया। रैली रामलीला मैदान रोहड़ू से पूर्वाहन 11 बजे शुरू होगी और पुराना बस अड्डे से होते हुए इंदिरा गांधी आउटडोर स्टेडियम में संपन्न होगी। इसमें भाग लेने वाले सभी लोग मैदान में इकट्ठे होंगे। इस दौरान चिट्टे के खिलाफ शपथ भी दिलाई जाएगी और लोगों को इसके दुष्प्रभाव बताए जाएंगे। इस रैली में रोहड़ू के सभी स्कूलों के 9वीं से 12 वीं कक्षा के विद्यार्थी और सभी महाविद्यालयों के विद्यार्थी भाग लेंगे। इस दौरान स्कूलों के एनसीसी और एनएसएस के स्वयंसेवी पुलिस विभाग के साथ अनुशासन का जिम्मा संभालेंगे। कार्यक्रम के दौरान नशे के विरुद्ध संदेश देने के लिए मनोरंजक और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी जाएंगी। युवाओं को आकर्षित करने और सकारात्मक संदेश प्रसारित करने के लिए स्थानीय म्यूजिकल बैंड भी अपनी प्रस्तुति देंगे। बैठक में डीएसपी प्रणव चौहान और तहसीलदार धीरज शर्मा भी उपस्थित रहे।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
राेहड़ू। उपमंडल रोहड़ू में चिट्टे के खिलाफ नशा हारेगा रोहड़ू जीतेगा जागरूकता रैली 22 नवंबर को निकाली जाएगी। इसे लेकर एसडीएम धर्मेश रामोत्रा ने सभी स्कूलों के प्रतिनिधियों और विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की। एसडीएम धर्मेश रामोत्रा ने बताया कि रोहड़ू में रैली का आयोजन केवल औपचारिक नहीं होगा, बल्कि समाज को नशे के खिलाफ एकजुट किया जाएगा। उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों, विद्यार्थियों, अभिभावकों, जन प्रतिनिधियों और स्थानीय संगठनों के पदाधिकारियों को रैली में भाग लेने के लिए आह्वान किया। रैली रामलीला मैदान रोहड़ू से पूर्वाहन 11 बजे शुरू होगी और पुराना बस अड्डे से होते हुए इंदिरा गांधी आउटडोर स्टेडियम में संपन्न होगी। इसमें भाग लेने वाले सभी लोग मैदान में इकट्ठे होंगे। इस दौरान चिट्टे के खिलाफ शपथ भी दिलाई जाएगी और लोगों को इसके दुष्प्रभाव बताए जाएंगे। इस रैली में रोहड़ू के सभी स्कूलों के 9वीं से 12 वीं कक्षा के विद्यार्थी और सभी महाविद्यालयों के विद्यार्थी भाग लेंगे। इस दौरान स्कूलों के एनसीसी और एनएसएस के स्वयंसेवी पुलिस विभाग के साथ अनुशासन का जिम्मा संभालेंगे। कार्यक्रम के दौरान नशे के विरुद्ध संदेश देने के लिए मनोरंजक और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी जाएंगी। युवाओं को आकर्षित करने और सकारात्मक संदेश प्रसारित करने के लिए स्थानीय म्यूजिकल बैंड भी अपनी प्रस्तुति देंगे। बैठक में डीएसपी प्रणव चौहान और तहसीलदार धीरज शर्मा भी उपस्थित रहे।