{"_id":"691f155e509debf124095cb4","slug":"demand-raised-to-register-an-fir-against-bjp-leader-ajay-shyam-rampur-hp-news-c-178-1-ssml1031-148514-2025-11-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rampur Bushahar News: भाजपा नेता अजय श्याम पर एफआईदर्ज करने की उठाई मांग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rampur Bushahar News: भाजपा नेता अजय श्याम पर एफआईदर्ज करने की उठाई मांग
विज्ञापन
विज्ञापन
कैप्टन अतुल शर्मा ने पुलिस अधीक्षक को दी शिकायत
संवाद न्यूज एजेंसी
ठियोग(रामपुर बुशहर)। विवादित बयान को लेकर भाजपा नेता अजय श्याम की मुश्किलें बढ़ सकती है। भाजपा नेता के खिलाफ शिकायत पुलिस अधीक्षक शिमला को दी गई है और एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। शिकायतकर्ता कैप्टन अतुल शर्मा ने आरोप लगाया गया है कि अजय श्याम का 17 नवंबर को ठियोग (क्याड़ा) में दिया गया कथित भाषण न केवल घृणास्पद था, बल्कि इसे स्कूल में मौजूद बच्चों के सामने जानबूझकर दिया गया। आरोप लगाया कि सार्वजनिक मंच का उपयोग करते हुए अजय श्याम ने ब्राह्मण समुदाय, उसकी ऐतिहासिक भूमिका और सांस्कृतिक विरासत के प्रति अपमानजनक और भड़काऊ टिप्पणियां कीं। शिकायतकर्ता ने कहा कि भाषण का वीडियो प्रमाण उपलब्ध है, जिससे कथित दुर्भावना स्पष्ट होती है। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के निर्देश का हवाला देते हुए कहा कि ऐसे मामलों में एफआईआर दर्ज करना पुलिस की संवैधानिक जिम्मेदारी है। शिकायत में मांग की गई है कि तुरंत एफआईआर दर्ज की जाए। अजय श्याम की गिरफ्तारी हो और कठोर कार्रवाई कर भविष्य में ऐसे मामलों पर रोक लगाई जाए।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
ठियोग(रामपुर बुशहर)। विवादित बयान को लेकर भाजपा नेता अजय श्याम की मुश्किलें बढ़ सकती है। भाजपा नेता के खिलाफ शिकायत पुलिस अधीक्षक शिमला को दी गई है और एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। शिकायतकर्ता कैप्टन अतुल शर्मा ने आरोप लगाया गया है कि अजय श्याम का 17 नवंबर को ठियोग (क्याड़ा) में दिया गया कथित भाषण न केवल घृणास्पद था, बल्कि इसे स्कूल में मौजूद बच्चों के सामने जानबूझकर दिया गया। आरोप लगाया कि सार्वजनिक मंच का उपयोग करते हुए अजय श्याम ने ब्राह्मण समुदाय, उसकी ऐतिहासिक भूमिका और सांस्कृतिक विरासत के प्रति अपमानजनक और भड़काऊ टिप्पणियां कीं। शिकायतकर्ता ने कहा कि भाषण का वीडियो प्रमाण उपलब्ध है, जिससे कथित दुर्भावना स्पष्ट होती है। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के निर्देश का हवाला देते हुए कहा कि ऐसे मामलों में एफआईआर दर्ज करना पुलिस की संवैधानिक जिम्मेदारी है। शिकायत में मांग की गई है कि तुरंत एफआईआर दर्ज की जाए। अजय श्याम की गिरफ्तारी हो और कठोर कार्रवाई कर भविष्य में ऐसे मामलों पर रोक लगाई जाए।