{"_id":"691eecfc565d2bd6840d4240","slug":"man-dies-after-being-hit-by-an-army-truck-in-bhadrash-rampur-hp-news-c-178-1-ssml1034-148459-2025-11-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rampur Bushahar News: भद्राश में सेना के ट्रक की चपेट में आने से व्यक्ति की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rampur Bushahar News: भद्राश में सेना के ट्रक की चपेट में आने से व्यक्ति की मौत
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस ने चालक के खिलाफ मामला किया दर्ज
संवाद न्यूज एजेंसी
रामपुर बुशहर। भद्राश में सेना के ट्रक की चपेट में आने से एक व्यक्ति मौत हो गई। पुलिस ने सेना के चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पोस्टमार्टम कर शव को परिजनों को सौंप दिया है। मामला मृतक के भतीजे के बयान पर दर्ज किया गया है। पुलिस को दिए बयान में ननखड़ी के नागाधार निवासी ऋषव ने बताया है कि बुधवार शाम को उसके चाचा अंकित कुमार भद्राश में सरकारी नर्सरी से सड़क पार कर रहे थे। इसी बीच नीरथ की ओर से आ रहे सेना के ट्रक ने चाचा को टक्कर मार दी। चालक ने ट्रक को घटनास्थल से करीब 50 मीटर दूर वाहन रोका। स्थानीय लोगों की मदद से घायल को एंबुलेंस से उपचार के लिए खनेरी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। रामपुर थाना में सेना के चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने के आरोप में मामला दर्ज किया है। रामपुर के डीएसपी नरेश शर्मा ने बताया कि मामले में कार्रवाई की जा रही है।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
रामपुर बुशहर। भद्राश में सेना के ट्रक की चपेट में आने से एक व्यक्ति मौत हो गई। पुलिस ने सेना के चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पोस्टमार्टम कर शव को परिजनों को सौंप दिया है। मामला मृतक के भतीजे के बयान पर दर्ज किया गया है। पुलिस को दिए बयान में ननखड़ी के नागाधार निवासी ऋषव ने बताया है कि बुधवार शाम को उसके चाचा अंकित कुमार भद्राश में सरकारी नर्सरी से सड़क पार कर रहे थे। इसी बीच नीरथ की ओर से आ रहे सेना के ट्रक ने चाचा को टक्कर मार दी। चालक ने ट्रक को घटनास्थल से करीब 50 मीटर दूर वाहन रोका। स्थानीय लोगों की मदद से घायल को एंबुलेंस से उपचार के लिए खनेरी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। रामपुर थाना में सेना के चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने के आरोप में मामला दर्ज किया है। रामपुर के डीएसपी नरेश शर्मा ने बताया कि मामले में कार्रवाई की जा रही है।