{"_id":"69394a4e2231189f530a2e95","slug":"supply-started-from-transformer-for-chebari-village-rampur-hp-news-c-178-1-ssml1034-149780-2025-12-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rampur Bushahar News: चेबड़ी गांव के लिए ट्रांसफार्मर से सप्लाई शुरू","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rampur Bushahar News: चेबड़ी गांव के लिए ट्रांसफार्मर से सप्लाई शुरू
विज्ञापन
विज्ञापन
लो वोल्टेज की समस्या सुलझी, ग्रामीणों ने ली राहत की सांस
संवाद न्यूज एजेंसी
नित्थर (कुल्लू)। उपतहसील नित्थर के चेबड़ी गांव के लिए विद्युत ट्रांसफार्मर से बिजली की सप्लाई शुरू हो गई है। अब ग्रामीणों को लो वोल्टेज की समस्या से निजात मिल गई है। ग्रामीणों ने बोर्ड का आभार जताया है। जुलाई और अगस्त में भारी बारिश के दौरान चेबड़ी गांव के लिए बिजली की आपूर्ति करने वाला ट्रांसफार्मर गिरने के कगार पर था। विद्युत बोर्ड के कर्मचारियों और चेबड़ी गांव के लोगों ने इसको सुरक्षित तो किया, लेकिन ट्रांसफार्मर से विद्युत आपूर्ति न होने के कारण चेबड़ी गांव के लोगों को लो वोल्टेज, बिजली गुल होने की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था। अब सर्दी भी शुरू हो गई है, लेकिन हीटर सहित अन्य उपकरण नहीं चल रहे थे। ऐसे में चेबड़ी के चंद्रपाल शर्मा, पोविंदर शर्मा, हरीश ठाकुर, दीप कुमार, मुकेश शर्मा, संदेश शर्मा, कीमत राम और बलबीर सिंह समेत कई ग्रामीणों ने ट्रांसफार्मर को दुरुस्त करने के लिए आवाज बुलंद की थी। इसका परिणाम है कि ट्रांसफार्मर का कार्य पूरा हो गया है और सप्लाई भी शुरू हो गई है। उधर, विद्युत बोर्ड नित्थर के सहायक अभियंता भूषण ठाकुर का कहना है कि ट्रांसफार्मर का कार्य समाप्त हो गया है और बिजली की सप्लाई भी शुरू हो गई है। जिस जगह ट्रांसफार्मर पहले लगा था, वो जगह सुरक्षित नहीं थी। इसे अब सुरक्षित जगह पर लगा दिया गया है और अब ट्रांसफार्मर को कोई खतरा नहीं है।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
नित्थर (कुल्लू)। उपतहसील नित्थर के चेबड़ी गांव के लिए विद्युत ट्रांसफार्मर से बिजली की सप्लाई शुरू हो गई है। अब ग्रामीणों को लो वोल्टेज की समस्या से निजात मिल गई है। ग्रामीणों ने बोर्ड का आभार जताया है। जुलाई और अगस्त में भारी बारिश के दौरान चेबड़ी गांव के लिए बिजली की आपूर्ति करने वाला ट्रांसफार्मर गिरने के कगार पर था। विद्युत बोर्ड के कर्मचारियों और चेबड़ी गांव के लोगों ने इसको सुरक्षित तो किया, लेकिन ट्रांसफार्मर से विद्युत आपूर्ति न होने के कारण चेबड़ी गांव के लोगों को लो वोल्टेज, बिजली गुल होने की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था। अब सर्दी भी शुरू हो गई है, लेकिन हीटर सहित अन्य उपकरण नहीं चल रहे थे। ऐसे में चेबड़ी के चंद्रपाल शर्मा, पोविंदर शर्मा, हरीश ठाकुर, दीप कुमार, मुकेश शर्मा, संदेश शर्मा, कीमत राम और बलबीर सिंह समेत कई ग्रामीणों ने ट्रांसफार्मर को दुरुस्त करने के लिए आवाज बुलंद की थी। इसका परिणाम है कि ट्रांसफार्मर का कार्य पूरा हो गया है और सप्लाई भी शुरू हो गई है। उधर, विद्युत बोर्ड नित्थर के सहायक अभियंता भूषण ठाकुर का कहना है कि ट्रांसफार्मर का कार्य समाप्त हो गया है और बिजली की सप्लाई भी शुरू हो गई है। जिस जगह ट्रांसफार्मर पहले लगा था, वो जगह सुरक्षित नहीं थी। इसे अब सुरक्षित जगह पर लगा दिया गया है और अब ट्रांसफार्मर को कोई खतरा नहीं है।