{"_id":"6938246884d7d3f5f5082ba7","slug":"people-are-troubled-by-traffic-jam-in-devdhank-rampur-hp-news-c-178-1-ssml1034-149766-2025-12-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rampur Bushahar News: देवढांक में ट्रैफिक जाम से लोग परेशान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rampur Bushahar News: देवढांक में ट्रैफिक जाम से लोग परेशान
विज्ञापन
देवढांक के पास संकीर्ण हुई सडक़ के चलते बढ़ी जाम की समस्या। संवाद
विज्ञापन
वजीर-बावड़ी निरमंड सड़क किनारे बेतरतीब खड़े वाहनों से भी बढ़ी समस्या
घंटों जाम में फंसे रहने से लोग होते हैं परेशान
संवाद न्यूज एजेंसी
निरमंड (कुल्लू)। वजीर-बावड़ी निरमंड सड़क पर देवढांक में ट्रैफिक जाम से लोग रोजाना परेशान होते हैं। जाम से निपटने के लिए पुलिस प्रशासन आज तक कोई ठोस समाधान नहीं खोज पाई है। इसका खामियाजा प्रतिदिन ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाली जनता को भुगतना पड़ रहा है। घंटों जाम में फंसने के बाद क्षेत्र की जनता अपने गंतव्यों तक देरी से पहुंच रही है। जाम लगने से कई बार ग्रामीण रूटों पर चलने वालीं बसें भी समय पर अपने स्थानों तक नहीं पहुंच पा रही हैं। जाम समय पर खुलवाना भी चुनौती बना हुआ है। हालांकि, जाम का कारण सड़क पर खड़े होने वाले बेतरतीब वाहन भी हैं। वजीर-बावड़ी निरमंड सड़क पर प्रशासन की ठोस नीति न होने की वजह से जाम की समस्या विकराल हो रही है। इसके अलावा निरमंड बस स्टैंड से लेकर सड़क के किनारे बेतरतीब वाहन खड़े रहने से भी जाम की समस्या बढ़ रही है। एक दिन कार्रवाई के बाद फिर से समस्या जस की तस बनी रहती है। क्षेत्र की जनता ने पुलिस प्रशासन से इस विकराल होती जा रही जाम की समस्या को दूर करने की मांग उठाई है। उधर, डीएसपी आनी राजीव मेहता का कहना है कि समस्या से जल्द निपटा जाएगा।
Trending Videos
घंटों जाम में फंसे रहने से लोग होते हैं परेशान
संवाद न्यूज एजेंसी
निरमंड (कुल्लू)। वजीर-बावड़ी निरमंड सड़क पर देवढांक में ट्रैफिक जाम से लोग रोजाना परेशान होते हैं। जाम से निपटने के लिए पुलिस प्रशासन आज तक कोई ठोस समाधान नहीं खोज पाई है। इसका खामियाजा प्रतिदिन ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाली जनता को भुगतना पड़ रहा है। घंटों जाम में फंसने के बाद क्षेत्र की जनता अपने गंतव्यों तक देरी से पहुंच रही है। जाम लगने से कई बार ग्रामीण रूटों पर चलने वालीं बसें भी समय पर अपने स्थानों तक नहीं पहुंच पा रही हैं। जाम समय पर खुलवाना भी चुनौती बना हुआ है। हालांकि, जाम का कारण सड़क पर खड़े होने वाले बेतरतीब वाहन भी हैं। वजीर-बावड़ी निरमंड सड़क पर प्रशासन की ठोस नीति न होने की वजह से जाम की समस्या विकराल हो रही है। इसके अलावा निरमंड बस स्टैंड से लेकर सड़क के किनारे बेतरतीब वाहन खड़े रहने से भी जाम की समस्या बढ़ रही है। एक दिन कार्रवाई के बाद फिर से समस्या जस की तस बनी रहती है। क्षेत्र की जनता ने पुलिस प्रशासन से इस विकराल होती जा रही जाम की समस्या को दूर करने की मांग उठाई है। उधर, डीएसपी आनी राजीव मेहता का कहना है कि समस्या से जल्द निपटा जाएगा।