{"_id":"697e062f292a8daf87042cf8","slug":"teachers-meet-with-cm-rampur-hp-news-c-178-1-ssml1033-153253-2026-01-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rampur Bushahar News: सीबीएसई कैडर अपनाने के लिए पिछली वरिष्ठता छोड़ने का विरोध","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rampur Bushahar News: सीबीएसई कैडर अपनाने के लिए पिछली वरिष्ठता छोड़ने का विरोध
विज्ञापन
विज्ञापन
प्रधानाचार्य और प्रवक्ता संघ ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात
संवाद न्यूज एजेंसी
चौपाल (रोहड़ू)। हिमाचल प्रदेश प्रधानाचार्य संघ के अध्यक्ष हरि शर्मा और हिमाचल प्रदेश स्कूल प्रवक्ता संघ के जिला शिमला के प्रधान देवेंद्र लख्टू, महासचिव आकाशदीप शर्मा की अध्यक्षता में प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू और शिक्षा सचिव राकेश कंवर से सीबीएसई से संबंधित मुद्दों के संदर्भ में शिमला में मिला।
संघ ने सीबीएसई दिशा-निर्देशों के अनुसार शिक्षकों की सीबीएसई कैडर अपनाने के लिए पिछली वरिष्ठता छोड़ने, सीबीएसई का शिक्षकों के लिए अलग सब कैडर बनाने का विरोध किया। संघ ने शिक्षक को सीबीएसई पैटर्न में शामिल होने के लिए परीक्षा उत्तीर्ण करने का विरोध भी किया। सरकार की ओर से जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार जिन प्रधानाचार्य और शिक्षकों की सेवा अवधि तीन साल से कम है, उनके सीबीएसई के लिए पात्र नहीं होने का भी विरोध जताया। अध्यक्ष हरि शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री ने संघ को आश्वासन दिया है कि मांगों पर विचार किया जाएगा। शिक्षकों के हितों का पूरा ध्यान रखा जाएगा। प्रतिनिधिमंडल में प्रधानाचार्य प्रेमपाल डुलता, प्रधानाचार्य तेगता, राज्य वित्त सचिव सुरजीत सिसोदिया, प्रवक्ता हेमंती पुणो, संगीता बचता, दया दत्ता, शशि ठाकुर, अभिलाषा, संगीता शर्मा, कल्पना नेगी, संजय शर्मा, अजीत सिंह, अनिल भंडारी, डीडी शर्मा, नंदलाल वर्मा, शेर सिंह, विनोद झरता, मनोज, ऋतिक आदि मौजूद रहे।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
चौपाल (रोहड़ू)। हिमाचल प्रदेश प्रधानाचार्य संघ के अध्यक्ष हरि शर्मा और हिमाचल प्रदेश स्कूल प्रवक्ता संघ के जिला शिमला के प्रधान देवेंद्र लख्टू, महासचिव आकाशदीप शर्मा की अध्यक्षता में प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू और शिक्षा सचिव राकेश कंवर से सीबीएसई से संबंधित मुद्दों के संदर्भ में शिमला में मिला।
संघ ने सीबीएसई दिशा-निर्देशों के अनुसार शिक्षकों की सीबीएसई कैडर अपनाने के लिए पिछली वरिष्ठता छोड़ने, सीबीएसई का शिक्षकों के लिए अलग सब कैडर बनाने का विरोध किया। संघ ने शिक्षक को सीबीएसई पैटर्न में शामिल होने के लिए परीक्षा उत्तीर्ण करने का विरोध भी किया। सरकार की ओर से जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार जिन प्रधानाचार्य और शिक्षकों की सेवा अवधि तीन साल से कम है, उनके सीबीएसई के लिए पात्र नहीं होने का भी विरोध जताया। अध्यक्ष हरि शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री ने संघ को आश्वासन दिया है कि मांगों पर विचार किया जाएगा। शिक्षकों के हितों का पूरा ध्यान रखा जाएगा। प्रतिनिधिमंडल में प्रधानाचार्य प्रेमपाल डुलता, प्रधानाचार्य तेगता, राज्य वित्त सचिव सुरजीत सिसोदिया, प्रवक्ता हेमंती पुणो, संगीता बचता, दया दत्ता, शशि ठाकुर, अभिलाषा, संगीता शर्मा, कल्पना नेगी, संजय शर्मा, अजीत सिंह, अनिल भंडारी, डीडी शर्मा, नंदलाल वर्मा, शेर सिंह, विनोद झरता, मनोज, ऋतिक आदि मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
