{"_id":"697e04eb46d18b7f680022a2","slug":"teams-won-in-cricket-matches-rampur-hp-news-c-178-1-ssml1034-153286-2026-01-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rampur Bushahar News: मझाली और लालसा ने मैच जीतकर अगले दौर में किया प्रवेश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rampur Bushahar News: मझाली और लालसा ने मैच जीतकर अगले दौर में किया प्रवेश
विज्ञापन
विज्ञापन
तकलेच में चैलेंजर कप क्रिकेट प्रतियोगिता में दमखम दिखा रहे खिलाड़ी
विजेता टीम को 1,33,000 नकद और ट्रॉफी से सम्मानित करेगा क्लब
संवाद न्यूज एजेंसी
रामपुर बुशहर। महासू क्रिकेट क्लब (एमसीसी) थेडा की ओर से तकलेच में ग्रामीण स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। चैलेंजर कप क्रिकेट प्रतियोगिता में 62 टीमों के खिलाड़ी जौहर दिखा रहे हैं।
शनिवार को पहला मैच मझाली और रनसार रोहड़ू टीम के बीच खेला गया। मझाली की टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया। रनसार की टीम ने आठ ओवर में 71 रन बनाए। मझाली टीम ने चार गेंद शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया और अगले दौर में प्रवेश पाया। दिलिप दीपू ने शानदार 29 रन बनाए और दो विकेट चटकाए। उन्हें मैन ऑफ द मैच का खिताब मिला। इसके अलावा दूसरा मैच राइजिंग स्टार लालसा और रॉयल बॉयज थेडा के बीच खेला गया। थेडा की टीम ने पहले खेलते हुए आठ ओवर में 36 रन बनाए। लालसा की टीम ने छह ओवर में आठ विकेट खोकर 37 रन बनाए और जीत हासिल की।
क्लब के अध्यक्ष सोनू मजटू ने कहा कि प्रतियोगिता की विजेता टीम को 1,33,000 नकद राशि और ट्रॉफी से सम्मानित किया जाएगा। उपविजेता टीम को 61 हजार की राशि और ट्रॉफी दी जाएगी। प्रतियोगिता में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब पाने वाले खिलाड़ी को 6100 रुपये और ट्रॉफी दी जाएगी। वहीं, सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज, गेंदबाज, विकेटकीपर, क्षेत्ररक्षक और इमर्जिंग प्लेयर को 1500 रुपये की राशि से क्लब सम्मानित करेगा। उन्होंने कहा कि नशा छोड़ो खेल खेलो के मकसद से क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।
इस अवसर पर उपाध्यक्ष रॉकू जिहान, सचिव लबू मजटू, कोषाध्यक्ष सुरेश जिहान और बॉबी मजटू, वरिष्ठ सलाहकार लाल सिंह मजटू, जगू मजटू, प्रदीप मजटू, शीटू भलूनी, बंटी मजटू और विशेषर मजटू मौजूद रहे।
Trending Videos
विजेता टीम को 1,33,000 नकद और ट्रॉफी से सम्मानित करेगा क्लब
संवाद न्यूज एजेंसी
रामपुर बुशहर। महासू क्रिकेट क्लब (एमसीसी) थेडा की ओर से तकलेच में ग्रामीण स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। चैलेंजर कप क्रिकेट प्रतियोगिता में 62 टीमों के खिलाड़ी जौहर दिखा रहे हैं।
शनिवार को पहला मैच मझाली और रनसार रोहड़ू टीम के बीच खेला गया। मझाली की टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया। रनसार की टीम ने आठ ओवर में 71 रन बनाए। मझाली टीम ने चार गेंद शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया और अगले दौर में प्रवेश पाया। दिलिप दीपू ने शानदार 29 रन बनाए और दो विकेट चटकाए। उन्हें मैन ऑफ द मैच का खिताब मिला। इसके अलावा दूसरा मैच राइजिंग स्टार लालसा और रॉयल बॉयज थेडा के बीच खेला गया। थेडा की टीम ने पहले खेलते हुए आठ ओवर में 36 रन बनाए। लालसा की टीम ने छह ओवर में आठ विकेट खोकर 37 रन बनाए और जीत हासिल की।
विज्ञापन
विज्ञापन
क्लब के अध्यक्ष सोनू मजटू ने कहा कि प्रतियोगिता की विजेता टीम को 1,33,000 नकद राशि और ट्रॉफी से सम्मानित किया जाएगा। उपविजेता टीम को 61 हजार की राशि और ट्रॉफी दी जाएगी। प्रतियोगिता में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब पाने वाले खिलाड़ी को 6100 रुपये और ट्रॉफी दी जाएगी। वहीं, सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज, गेंदबाज, विकेटकीपर, क्षेत्ररक्षक और इमर्जिंग प्लेयर को 1500 रुपये की राशि से क्लब सम्मानित करेगा। उन्होंने कहा कि नशा छोड़ो खेल खेलो के मकसद से क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।
इस अवसर पर उपाध्यक्ष रॉकू जिहान, सचिव लबू मजटू, कोषाध्यक्ष सुरेश जिहान और बॉबी मजटू, वरिष्ठ सलाहकार लाल सिंह मजटू, जगू मजटू, प्रदीप मजटू, शीटू भलूनी, बंटी मजटू और विशेषर मजटू मौजूद रहे।
