सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Himachal Pradesh ›   Sirmour News ›   teacher murder

शिक्षिका की निर्मम हत्या, पत्थर से बिगाड़ दिया चेहरा

ब्यूरो/अमर उजाला, पांवटा साहिब (सिरमौर) Updated Tue, 15 Mar 2016 08:08 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन

 पांवटा साहिब के भाटांवाली स्थित निजी स्कूल की शिक्षिका को बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया गया। ये स्कूल से वार्ड नंबर पांच स्थित अपने घर लौट रही थी। घर से कुछ ही दूरी पर इसका कत्ल कर दिया गया। इसके चेहरे को पत्थर के वार से बुरी तरह बिगाड़ दिया गया है। शिक्षिका का शव बिजली के टॉवर के पास झाड़ियों में पड़ा था। इसका पर्स 50 मीटर दूर खेतों से बरामद हुआ है। दुराचार की आशंका भी पुलिस जता रही है। महिला के शरीर पर कपड़े नहीं थे। पुलिस ने हत्या का मामला दर्जकर छानबीन शुरू की है। वारदात के बाद यहां सनसनी फैल गई है।

loader
Trending Videos



हत्यारों तक पुलिस नहीं पहुंच सकी है। महिला के पति के अलावा देवर और उसकी पत्नी से पुलिस ने पूछताछ की है। शव को पोस्टमार्टम के लिए आईजीएमसी शिमला भेजा गया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सुनीता नेगी (40) भाटांवली के एक निजी स्कूल में शिक्षिका थी। सोमवार को स्कूल गई थी। बताया जा रहा है कि स्कूल से छुट्टी के बाद बस से घर रवाना हुई, लेकिन शाम तक घर नहीं पहुंची। पति नीरज नेगी के अनुसार सुनीता हर रोज तीन बजे घर पहुंच जाती थी। जब वो पांच तक भी वापस नहीं आई तो स्कूल फोन किया। वहां पता चला कि सुनीता बस से घर चली गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन



इस पर नीरज अपने भाई सूरज और उसकी पत्नी के साथ सुनीता की तलाश में निकले। इनका घर पांवटा के वार्ड-5 में चौक से करीब 400 मीटर की दूरी पर यमुना आंचल कॉलोनी में है। घर से कुछ ही दूरी पर पहुंचे तो खेतों में सुनीता का पर्स मिला। यहीं बिजली के टॉवर के पास सुनीता की खून से सनी लाश पड़ी थी। चेहरा पत्थर मारकर बुरी तरह से बिगड़ा दिया गया था। कुछ कपड़े फटे और कुछ शरीर पर नहीं थे। शव के साथ एटीएम कार्ड, पेंसिल पैकेट और दूसरा सामान पड़ा था। इस पर पुलिस को सूचित किया गया। सूचना मिलने पर एसपी सौम्या साम्बशिवन, डीएसपी भीष्म ठाकुर तथा थाना प्रभारी लायक राम सिसौदिया टीम सहित मौके पर पहुंचे। पुलिस को यहां खून से सना पत्थर भी मिला है।
---
आईजीएमसी भेजा शव : एसपी
एसपी सिरमौर ने बताया कि महिला की पहचान सुनीता नेगी पत्नी नीरज नेगी निवासी पांवटा नप वार्ड-5 के रूप में हुई है। आईपीसी की धारा- 302 में मामला दर्ज किया गया है। शव पोस्टमार्टम के लिए आईजीएमसी शिमला भेजा गया है। दुराचार से भी मना नहीं किया जा सकता है। हालांकि, इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed