{"_id":"694d3dcaa96b3c6ef80a0568","slug":"development-work-in-nahan-on-hold-contractors-abandoning-work-midway-nahan-news-c-177-1-nhn1001-167911-2025-12-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sirmour News: नाहन में विकास कार्यों पर ब्रेक, अधर में काम छोड़ रहे ठेकेदार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sirmour News: नाहन में विकास कार्यों पर ब्रेक, अधर में काम छोड़ रहे ठेकेदार
विज्ञापन
विज्ञापन
नगर परिषद नाहन ने 10 के करीब टेंडर रद्द, दोबारा होंगे
नए टेंडर्स में भी दिलचस्पी नहीं दिखा रहे ठेकेदार, कम हो रहे अवार्ड
धर्म सिंह तोमर
नाहन (सिरमौर)। शहर में विकास कार्यों पर मानो ब्रेक लग गया हो। यहां पुराने टेंडरों में से अधिकतर कार्यों को ठेकेदार बीच में ही छोड़ रहे हैं, जबकि नए टेंडरों में भी ठेकेदार दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं। इसके चलते शहर के विकास पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। नगर परिषद ने मामले की गंभीरता को देखते हुए करीब 10 ठेकेदारों के टेंडर रद्द कर दिए हैं।
शहर में विभिन्न विकास कार्यों के लिए नगर परिषद की ओर से लगातार टेंडर लगाए जाते हैं। हाल ही में भी नगर परिषद नाहन ने 15-20 विकास कार्यों के लिए करीब 50 लाख रुपये के टेंडर लगाए थे, लेकिन हैरानी की बात यह रही कि इनमें से केवल कुछ ही टेंडर अवार्ड हो सके। अधिकतर टेंडरों के लिए पार्टियों ने रुचि नहीं दिखाई। अब नगर परिषद नाहन इन टेंडरों को पुन: आयोजित करने पर विचार कर रही है।
नगर परिषद द्वारा पहले किए गए टेंडरों में से कई कार्य अभी भी अधर में लटके हैं। इनमें मोहल्ला ढाबों में गलियों के कार्य सहित अन्य गलियों और सड़कों से जुड़े कार्य शामिल हैं। इन कार्यों के लंबे समय से अधूरे पड़े रहने के बाद हाल ही में नगर परिषद ने करीब 10 टेंडर रद्द कर दिए हैं। इन टेंडरों को अब पुन: अवार्ड किया जाएगा।
कार्यकारी अधिकारी सहित कई कर्मचारी छुट्टी पर
पुन: टेंडर प्रक्रिया भी फिलहाल लटकी हुई है। इस माह के दूसरे सप्ताह से नगर परिषद के वरिष्ठ कार्यकारी अधिकारी छुट्टी पर हैं, जबकि अन्य कुछ स्टाफ भी अवकाश पर बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार वरिष्ठ कार्यकारी अधिकारी इस माह की 30 तारीख तक छुट्टी पर रहेंगे। ऐसे में टेंडर प्रक्रिया उनके लौटने के बाद ही शुरू हो सकेगी। वहीं, नगर परिषद नाहन का कार्यकाल भी अब समाप्ति की ओर बढ़ रहा है। ऐसे में शहरवासियों में विकास कार्यों को लेकर चिंता बनी हुई है।
जिन ठेकेदारों ने काम लटकाए हैं, ऐसे करीब 10 टेंडर रद्द किए हैं। अब इन कार्यों के टेंडर पुन: किए जाएंगे। फिलहाल वरिष्ठ कार्यकारी अधिकारी छुट्टी पर हैं। उनके आने के बाद ही टेंडर प्रक्रिया आयोजित होगी। यह सही है कि विकास कार्यों के टेंडरों में ठेकेदार रुचि नहीं दिखा रहे हैं।
- श्यामा पुंडीर, अध्यक्ष, नगर परिषद नाहन
Trending Videos
नए टेंडर्स में भी दिलचस्पी नहीं दिखा रहे ठेकेदार, कम हो रहे अवार्ड
धर्म सिंह तोमर
नाहन (सिरमौर)। शहर में विकास कार्यों पर मानो ब्रेक लग गया हो। यहां पुराने टेंडरों में से अधिकतर कार्यों को ठेकेदार बीच में ही छोड़ रहे हैं, जबकि नए टेंडरों में भी ठेकेदार दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं। इसके चलते शहर के विकास पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। नगर परिषद ने मामले की गंभीरता को देखते हुए करीब 10 ठेकेदारों के टेंडर रद्द कर दिए हैं।
शहर में विभिन्न विकास कार्यों के लिए नगर परिषद की ओर से लगातार टेंडर लगाए जाते हैं। हाल ही में भी नगर परिषद नाहन ने 15-20 विकास कार्यों के लिए करीब 50 लाख रुपये के टेंडर लगाए थे, लेकिन हैरानी की बात यह रही कि इनमें से केवल कुछ ही टेंडर अवार्ड हो सके। अधिकतर टेंडरों के लिए पार्टियों ने रुचि नहीं दिखाई। अब नगर परिषद नाहन इन टेंडरों को पुन: आयोजित करने पर विचार कर रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
नगर परिषद द्वारा पहले किए गए टेंडरों में से कई कार्य अभी भी अधर में लटके हैं। इनमें मोहल्ला ढाबों में गलियों के कार्य सहित अन्य गलियों और सड़कों से जुड़े कार्य शामिल हैं। इन कार्यों के लंबे समय से अधूरे पड़े रहने के बाद हाल ही में नगर परिषद ने करीब 10 टेंडर रद्द कर दिए हैं। इन टेंडरों को अब पुन: अवार्ड किया जाएगा।
कार्यकारी अधिकारी सहित कई कर्मचारी छुट्टी पर
पुन: टेंडर प्रक्रिया भी फिलहाल लटकी हुई है। इस माह के दूसरे सप्ताह से नगर परिषद के वरिष्ठ कार्यकारी अधिकारी छुट्टी पर हैं, जबकि अन्य कुछ स्टाफ भी अवकाश पर बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार वरिष्ठ कार्यकारी अधिकारी इस माह की 30 तारीख तक छुट्टी पर रहेंगे। ऐसे में टेंडर प्रक्रिया उनके लौटने के बाद ही शुरू हो सकेगी। वहीं, नगर परिषद नाहन का कार्यकाल भी अब समाप्ति की ओर बढ़ रहा है। ऐसे में शहरवासियों में विकास कार्यों को लेकर चिंता बनी हुई है।
जिन ठेकेदारों ने काम लटकाए हैं, ऐसे करीब 10 टेंडर रद्द किए हैं। अब इन कार्यों के टेंडर पुन: किए जाएंगे। फिलहाल वरिष्ठ कार्यकारी अधिकारी छुट्टी पर हैं। उनके आने के बाद ही टेंडर प्रक्रिया आयोजित होगी। यह सही है कि विकास कार्यों के टेंडरों में ठेकेदार रुचि नहीं दिखा रहे हैं।
- श्यामा पुंडीर, अध्यक्ष, नगर परिषद नाहन