{"_id":"69723a284646e70a220702db","slug":"grenadier-kapil-passes-away-14-days-after-a-road-accident-funeral-will-be-held-with-military-honors-on-friday-2026-01-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Himachal: सड़क हादसे के 14 दिन बाद ग्रेनेडियर कपिल का निधन, शुक्रवार को सैन्य सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Himachal: सड़क हादसे के 14 दिन बाद ग्रेनेडियर कपिल का निधन, शुक्रवार को सैन्य सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार
संवाद न्यूज एजेंसी, शिलाई (सिरमौर)।
Published by: अंकेश डोगरा
Updated Thu, 22 Jan 2026 08:24 PM IST
विज्ञापन
सार
हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर के जवान ग्रेनेडियर कपिल निधन हो गया है। जवान का अंतिम संस्कार शुक्रवार को पूरे सैन्य सम्मान के साथ उनके पैतृक गांव पटना, शिलाई में किया जाएगा। पढ़ें पूरी खबर...
वीर जवान ग्रेनेडियर कपिल का फाइल फोटो।
- फोटो : अमर उजाला नेटवर्क
विज्ञापन
विस्तार
भारतीय सेना में जम्मू-कश्मीर में तैनात गिरिपार क्षेत्र के जवान ग्रेनेडियर कपिल का सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल होने के बाद उपचार के दौरान निधन हो गया। वह राष्ट्रीय राइफल्स में सेवाएं दे रहे थे और इन दिनों अवकाश पर घर आए थे। जवान का अंतिम संस्कार शुक्रवार को पूरे सैन्य सम्मान के साथ उनके पैतृक गांव पटना, शिलाई में किया जाएगा।
Trending Videos
जानकारी के अनुसार 8 जनवरी को उत्तराखंड के सेलाकुई में हुए सड़क हादसे में ग्रेनेडियर कपिल गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तत्काल सेलाकुई स्थित निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। यहां उनका उपचार चल रहा था। वीरवार तड़के करीब 2:50 बजे वीर जवान ने अंतिम सांस ली। उनके निधन की खबर मिलते ही उनकी सैन्य बटालियन के साथ-साथ पूरे गिरिपार क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा।
विज्ञापन
विज्ञापन
पिता पंच राम और माता जयंती देवी गहरे सदमे में हैं। उल्लेखनीय है कि ग्रेनेडियर कपिल ने 18 सितंबर 2018 को ग्रेनेडियर रेजिमेंट में भर्ती होकर 16वीं बटालियन के अंतर्गत सेवाएं शुरू की थीं। वर्तमान में वह 55वीं राष्ट्रीय राइफल्स के अधीन जम्मू-कश्मीर में तैनात थे। 2 जून 1998 को जन्मे कपिल शिलाई क्षेत्र की ग्राम पंचायत मिल्ला के अंतर्गत पटना गांव के निवासी थे। वह पंच राम और जयंती देवी के तीन पुत्रों और तीन पुत्रियों में सबसे बड़े थे। माता-पिता शीघ्र ही उनके विवाह की तैयारी कर रहे थे, लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर था।
भूतपूर्व सैनिक संगठन पांवटा–शिलाई ने इस हादसे पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा कि इतने युवा और कर्तव्यनिष्ठ सैनिक का असमय जाना देश के लिए अपूर्णीय क्षति है। देश उनकी बहादुरी, सेवा और समर्पण के लिए सदैव उनका ऋणी रहेगा।