{"_id":"69285beb85dceb8b2d0aee60","slug":"road-to-be-built-in-sirmour-nahan-news-c-177-1-ssml1028-165599-2025-11-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sirmour News: 10.30 करोड़ से तैयार होगी सराहां-मंडी खड़ाना सड़क","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sirmour News: 10.30 करोड़ से तैयार होगी सराहां-मंडी खड़ाना सड़क
विज्ञापन
विज्ञापन
विकास की बात-
पीएमजीएसवाई के तहत होगा कार्य, ग्रामीणों में खुशी की लहर
पच्छाद क्षेत्र की चार पंचायतों के लोगों को मिलेगा लाभ
संवाद न्यूज एजेंसी
सराहां (सिरमौर)। पच्छाद विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत सराहां-मंडी खड़ाना सड़क अब पीएमजीएसवाई के तहत बनाई जाएगी। इस सड़क के निर्माण पर 10.30 करोड़ रुपये की राशि खर्च की जाएगी। पीएमजीएसवाई के अंतर्गत यह सड़क बनने से क्षेत्र के लोगों में खुशी का माहौल है। क्षेत्र के लोगों ने केंद्र सरकार और लोकसभा सांसद सुरेश कश्यप का आभार जताया है।
बता दें कि इस मार्ग की हालत सालों से दयनीय बनी हुई है। खस्ताहाल सड़क के कारण मरम्मत की मांग लगातार की जा रही थी, लेकिन समाधान नहीं हो रहा था। अब, पीएमजीएसवाई के अंतर्गत 10.30 करोड़ रुपये की राशि से सड़क दोबारा से तैयार होगी।
क्षेत्रवासी मदन सिंह, रामस्वरुप शर्मा, शांतिस्वरुप, दर्शन सिंह, रमेश सिंह, बलबीर सिंह, दिलीप सिंह व सतपाल सिंह ने बताया कि सराहां-मंडी खड़ाना सड़क के प्रधानमंत्री सड़क योजना में आने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली है। सड़क पर जगह-जगह गहरे गड्ढे होने के कारण परेशानी हो रही है। सड़क से सराहां, बनाहा धीन्नी, बागथन व धार टिक्करी पंचायत के लोग लाभान्वित होते हैं। सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग प्रमोद आर्य ने बताया कि सराहां-मंडी खड़ाना सड़क को प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत बनाया जाएगा। शीघ्र ही निविदाएं लगाकर कार्य शुरू कर दिया जाएगा।
Trending Videos
पीएमजीएसवाई के तहत होगा कार्य, ग्रामीणों में खुशी की लहर
पच्छाद क्षेत्र की चार पंचायतों के लोगों को मिलेगा लाभ
संवाद न्यूज एजेंसी
सराहां (सिरमौर)। पच्छाद विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत सराहां-मंडी खड़ाना सड़क अब पीएमजीएसवाई के तहत बनाई जाएगी। इस सड़क के निर्माण पर 10.30 करोड़ रुपये की राशि खर्च की जाएगी। पीएमजीएसवाई के अंतर्गत यह सड़क बनने से क्षेत्र के लोगों में खुशी का माहौल है। क्षेत्र के लोगों ने केंद्र सरकार और लोकसभा सांसद सुरेश कश्यप का आभार जताया है।
बता दें कि इस मार्ग की हालत सालों से दयनीय बनी हुई है। खस्ताहाल सड़क के कारण मरम्मत की मांग लगातार की जा रही थी, लेकिन समाधान नहीं हो रहा था। अब, पीएमजीएसवाई के अंतर्गत 10.30 करोड़ रुपये की राशि से सड़क दोबारा से तैयार होगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
क्षेत्रवासी मदन सिंह, रामस्वरुप शर्मा, शांतिस्वरुप, दर्शन सिंह, रमेश सिंह, बलबीर सिंह, दिलीप सिंह व सतपाल सिंह ने बताया कि सराहां-मंडी खड़ाना सड़क के प्रधानमंत्री सड़क योजना में आने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली है। सड़क पर जगह-जगह गहरे गड्ढे होने के कारण परेशानी हो रही है। सड़क से सराहां, बनाहा धीन्नी, बागथन व धार टिक्करी पंचायत के लोग लाभान्वित होते हैं। सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग प्रमोद आर्य ने बताया कि सराहां-मंडी खड़ाना सड़क को प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत बनाया जाएगा। शीघ्र ही निविदाएं लगाकर कार्य शुरू कर दिया जाएगा।