{"_id":"692843917ab532ac7905d397","slug":"students-honored-in-school-nahan-news-c-177-1-ssml1028-165619-2025-11-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sirmour News: राम रतन धन पायो... गाने पर नृत्य से लूटी वाहवाही","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sirmour News: राम रतन धन पायो... गाने पर नृत्य से लूटी वाहवाही
विज्ञापन
विज्ञापन
बनकला-दो स्कूल में वार्षिक समारोह मनाया, मेधावी किए पुरस्कृत
उद्यमी आशु भाटिया मुख्यातिथि और एमडी राजीव वर्मा रहे विशेष अतिथि
संवाद न्यूज एजेंसी
नाहन (सिरमौर)। राजकीय उच्च विद्यालय बनकला-दो स्कूल में वीरवार को वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में उद्यमी आशु भाटिया ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की, जबकि उषा एंड संस के एमडी राजीव वर्मा विशेष अतिथि रहे। अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
निकिता और सखियों ने सरस्वती वंदना व वंदे मातरम गीत पेश किया। भूमिका ठाकुर व समूह ने स्वागत गीत की प्रस्तुति दी। इसके बाद मुख्य अध्यापक मामराज चौधरी ने स्कूल का वार्षिक प्रतिवेदन पेश किया। राधिका व सखियों ने राधा गोरी-गोरी गीत पर सुंदर नृत्य से समां बांधा। मुस्कान व सखियों ने हरियाणवी गीत, अंशुमन व दोस्तों ने योग, तान्या व सखियों ने पंजाबी गीत, अंशिका व अदिति ने अंग्रेजी गीत की प्रस्तुति दी। इस मौके पर भाव्या भाटिया का जन्मदिन भी मनाया गया। पायल व समूह ने गिद्दा, हंशिका ने नृत्य, अपूर्वा ने सिया राम गीत पर नृत्य पेश कर वाहवाही लूटी। भूमिका ने झांसी की रानी एक्ट पेश किया। आंचल व दोस्तों ने नवरात्रि नृत्य और अदिति व अनामिका ने अंग्रेजी गीत पर नृत्य पेश किया। तनु व भूमिका ने राम रतन धन पायो गाने पर नृत्य किया। दसवीं कक्षा के कुृलविंद्र व दोस्तों ने लेजी डांस की सुंदर प्रस्तुति दी। मुख्यातिथि ने स्कूल प्रबंधन को 51 हजार रुपये और विद्यार्थियों को गर्म स्वेटर प्रदान किए। विशेष अतिथि राजीव वर्मा ने स्कूल को 20 डेस्क उपलब्ध करवाए। अंत में शिक्षा, खेल व अन्य गतिविधियों में अव्वल रहे विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर पूर्व मुख्य अध्यापिका अनीता चांद, ताराचंद, मोहित, उपेंद्र तोमर, रजनी, हिमेंद्र बाली, राजकुमार, जेडी खान, रविश कुमार आदि मौजूद रहे।
Trending Videos
उद्यमी आशु भाटिया मुख्यातिथि और एमडी राजीव वर्मा रहे विशेष अतिथि
संवाद न्यूज एजेंसी
नाहन (सिरमौर)। राजकीय उच्च विद्यालय बनकला-दो स्कूल में वीरवार को वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में उद्यमी आशु भाटिया ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की, जबकि उषा एंड संस के एमडी राजीव वर्मा विशेष अतिथि रहे। अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
निकिता और सखियों ने सरस्वती वंदना व वंदे मातरम गीत पेश किया। भूमिका ठाकुर व समूह ने स्वागत गीत की प्रस्तुति दी। इसके बाद मुख्य अध्यापक मामराज चौधरी ने स्कूल का वार्षिक प्रतिवेदन पेश किया। राधिका व सखियों ने राधा गोरी-गोरी गीत पर सुंदर नृत्य से समां बांधा। मुस्कान व सखियों ने हरियाणवी गीत, अंशुमन व दोस्तों ने योग, तान्या व सखियों ने पंजाबी गीत, अंशिका व अदिति ने अंग्रेजी गीत की प्रस्तुति दी। इस मौके पर भाव्या भाटिया का जन्मदिन भी मनाया गया। पायल व समूह ने गिद्दा, हंशिका ने नृत्य, अपूर्वा ने सिया राम गीत पर नृत्य पेश कर वाहवाही लूटी। भूमिका ने झांसी की रानी एक्ट पेश किया। आंचल व दोस्तों ने नवरात्रि नृत्य और अदिति व अनामिका ने अंग्रेजी गीत पर नृत्य पेश किया। तनु व भूमिका ने राम रतन धन पायो गाने पर नृत्य किया। दसवीं कक्षा के कुृलविंद्र व दोस्तों ने लेजी डांस की सुंदर प्रस्तुति दी। मुख्यातिथि ने स्कूल प्रबंधन को 51 हजार रुपये और विद्यार्थियों को गर्म स्वेटर प्रदान किए। विशेष अतिथि राजीव वर्मा ने स्कूल को 20 डेस्क उपलब्ध करवाए। अंत में शिक्षा, खेल व अन्य गतिविधियों में अव्वल रहे विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर पूर्व मुख्य अध्यापिका अनीता चांद, ताराचंद, मोहित, उपेंद्र तोमर, रजनी, हिमेंद्र बाली, राजकुमार, जेडी खान, रविश कुमार आदि मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन