{"_id":"6928656a9e5f645b200d6c14","slug":"sit-team-investigate-death-case-nahan-news-c-177-1-ssml1030-165669-2025-11-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sirmour News: मिश्रवाला निवासी युवक की मौत मामले की जांच को एसआईटी गठित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sirmour News: मिश्रवाला निवासी युवक की मौत मामले की जांच को एसआईटी गठित
विज्ञापन
विज्ञापन
एसपी-एएसपी सिरमौर ने किया मौके का निरीक्षण, परिजनों से भी मिले
संदिग्ध रूप से जगतपुर नहर के समीप मृत मिला था 23 वर्षीय युवक
संवाद न्यूज एजेंसी
पांवटा साहिब (सिरमौर)। गत बुधवार देर रात को जगतपुर नहर के समीप मिश्रवाला निवासी 23 वर्षीय युवक मोमिन संदिग्ध हालात में मृत मिला था। युवक की बाइक भी कुछ दूरी पर पड़ी मिली थी। इस मामले में परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। शुक्रवार को एसपी सिरमौर एनएस नेगी, एएसपी योगेश रोल्टा समेत पुलिस टीम ने जगतपुर नहर के समीप स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान पीड़ित के परिजनों से मिलने मिश्रवाला भी पहुंचे। परिजनों ने मोमिन की मौत पर संदेह जताया है। इसके बाद एसपी ने इस मामले की जांच को डीएसपी मुख्यालय रमाकांत के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया है। एफएसएल टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए हैं। जांच टीम आसपास क्षेत्र के सीसीटीवी के फुटेज भी खंगाल रही है।
बता दें कि बुधवार देर रात को वन रक्षक रोहित अपनी टीम के साथ रात्रि गश्त पर निकले थे। रात को देर रात को जगतपुर से मेलियो की तरफ जा रहे थे।नहर किनारे एक बाइक पड़ी मिली। संदेह होने पर आसपास देखा तो बाइक से 40-50 मीटर दूर जगतपुर की तरफ नहर के बहते पानी में एक युवक मुंह के बल डूबा मिला। पीठ पर एक बैग था। इसकी सूचना मिलने पर माजरा थाना पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच कर स्थानीय लोगों को साथ लेकर मृतक मोमिन (23) पुत्र समरेज निवासी मिश्रवाला का शव बाहर निकाला। पोस्टर्माटम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। एसपी सिरमौर एनएस नेगी ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि इस मामले में एसआईटी का गठन कर दिया गया है। गठित टीम इस मामले में निष्पक्ष होकर हर पहलू से जांच करेगी।
Trending Videos
संदिग्ध रूप से जगतपुर नहर के समीप मृत मिला था 23 वर्षीय युवक
संवाद न्यूज एजेंसी
पांवटा साहिब (सिरमौर)। गत बुधवार देर रात को जगतपुर नहर के समीप मिश्रवाला निवासी 23 वर्षीय युवक मोमिन संदिग्ध हालात में मृत मिला था। युवक की बाइक भी कुछ दूरी पर पड़ी मिली थी। इस मामले में परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। शुक्रवार को एसपी सिरमौर एनएस नेगी, एएसपी योगेश रोल्टा समेत पुलिस टीम ने जगतपुर नहर के समीप स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान पीड़ित के परिजनों से मिलने मिश्रवाला भी पहुंचे। परिजनों ने मोमिन की मौत पर संदेह जताया है। इसके बाद एसपी ने इस मामले की जांच को डीएसपी मुख्यालय रमाकांत के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया है। एफएसएल टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए हैं। जांच टीम आसपास क्षेत्र के सीसीटीवी के फुटेज भी खंगाल रही है।
बता दें कि बुधवार देर रात को वन रक्षक रोहित अपनी टीम के साथ रात्रि गश्त पर निकले थे। रात को देर रात को जगतपुर से मेलियो की तरफ जा रहे थे।नहर किनारे एक बाइक पड़ी मिली। संदेह होने पर आसपास देखा तो बाइक से 40-50 मीटर दूर जगतपुर की तरफ नहर के बहते पानी में एक युवक मुंह के बल डूबा मिला। पीठ पर एक बैग था। इसकी सूचना मिलने पर माजरा थाना पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच कर स्थानीय लोगों को साथ लेकर मृतक मोमिन (23) पुत्र समरेज निवासी मिश्रवाला का शव बाहर निकाला। पोस्टर्माटम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। एसपी सिरमौर एनएस नेगी ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि इस मामले में एसआईटी का गठन कर दिया गया है। गठित टीम इस मामले में निष्पक्ष होकर हर पहलू से जांच करेगी।
विज्ञापन
विज्ञापन