सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Himachal Pradesh ›   Sirmour News ›   The three-storey building, built at a cost of Rs 3.44 crore, is falling into disrepair even before its inauguration.

Sirmour News: शुभारंभ से पहले ही जर्जर हो रहा 3.44 करोड़ से बना तीन मंजिला भवन

Shimla Bureau शिमला ब्यूरो
Updated Thu, 25 Dec 2025 11:49 PM IST
विज्ञापन
The three-storey building, built at a cost of Rs 3.44 crore, is falling into disrepair even before its inauguration.
भवन महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के तहत करोड़ों बजट से निर्मित रामपुरघाटकामगार महिला छात्रावा
विज्ञापन
(खास खबर)
Trending Videos


कामकाजी महिलाओं को रहने के लिए बनाया गया है छात्रावास
रामपुरघाट में बीएसएनएल से करवाया निर्माण
चार साल से भवन को उद्घाटन का इंतजार

सुरेश तोमर
पांवटा साहिब (सिरमौर)। महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के माध्यम से पांवटा साहिब के रामपुरघाट में कामकाजी महिलाओं को छात्रावास (मिशन शक्ति-सखी निवास) योजना तैयार की गई है। करोड़ों बजट से बनी तीन मंजिला छात्रावास भवन शुभारंभ होने से पहले ही जर्जर होता जा रहा है। चार वर्षों बाद भी इसको शुरू नहीं करवाया जा सका है। योजना में शहरी, अर्ध शहरी यहां तक कि ग्रामीण क्षेत्रों की कामकाजी और रोजगार के लिए निकली कामकाजी महिलाओं को छात्रावास सुविधादी जानी है।
बता दें कि कामकाजी महिलाओं के लिए छात्रावास भवन योजना के तहत 18 मई, 2018 को कार्य शुरू हुआ था। छात्रावास योजना प्रोजेक्ट का कुल अनुमानित बजट 3.72 करोड़ रुपये रखा था। इस योजना के लिए कुल 3.44 करोड़ रुपये बजट पहुंंचा, जिससे पांवटा साहिब के रामपुरघाट में तीन मंजिला छात्रावास भवन बनाया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन

इस छात्रावास भवन में मैदानी तल पर डाइनिंग हॉल, बहुउद्देश्यीय हाल (मल्टीपर्पज हॉल), फर्नीचर रूम, चार कमरे किचन और शौचालय बने हैं। भवन के प्रथम तल पर 10 कमरे का किचन और शौचालय सुविधा सहित केयर टेकर ऑफिस भी बना है। दूसरे तल पर किचन, शौचालय, 10 कमरे और कॉमन रूम का निर्माण करवाया गया है। छात्रावास में मैनेजर, कुक, लिपिक, वार्डन, केयर टेकर, चौकीदार, सफाई कर्मी पद भरे जाने हैं। इसके साथ फर्नीचर की भी सुविधा उपलब्ध होनी है। बीएसएनएल के माध्यम से भवन का निर्माण हुआ है। जनवरी 2022 में इस योजना का कार्य पूरा हो चुका है। उसके बाद भवन को हिमाचल प्रदेश महिला एवं बाल विकास विभाग निदेशक को हैंडओवर कर दिया गया है।

सफेद हाथी साबित हो रही योजना
सविता कपूर, रीना शर्मा व बबीता चौहान का कहना है कि कामकाजी महिलाओं की सुविधा के लिए तैयार छात्रावास योजना सफेद हाथी बन चुकी है। जनवरी 2022 में करीब 24 कमरोंं की सुविधा वाला तीन मंजिला छात्रावास भवन रामपुरघाट में बन कर तैयार है, लेकिन इस योजना का अब तक कोई भी लाभ पात्र कामकाजी महिलाओं को नहीं मिल पाया है।

शीघ्र योजना को करेंगे शुरू : पवन
रामपुरघाट कामगार महिला छात्रावास को शीघ्र शुरू करवा दिया जाएगा। योजना के तहत मैनेजर, वार्डन, कुक, केयर टेकर, चौकीदार समेत अन्य पद भरे जाने हैं। स्टाफ नियुक्ति होने पर ही छात्रावास भवन के कमरों को पात्र कामकाजी महिलाओं के लिए आवंटित कर दिया जाएगा।
-पवन कुमार, डीपीओ सिरमौर
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed