{"_id":"694d39e398ff68295d0d358e","slug":"the-three-storey-building-built-at-a-cost-of-rs-344-crore-is-falling-into-disrepair-even-before-its-inauguration-nahan-news-c-177-1-ssml1030-167887-2025-12-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sirmour News: शुभारंभ से पहले ही जर्जर हो रहा 3.44 करोड़ से बना तीन मंजिला भवन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sirmour News: शुभारंभ से पहले ही जर्जर हो रहा 3.44 करोड़ से बना तीन मंजिला भवन
विज्ञापन
भवन महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के तहत करोड़ों बजट से निर्मित रामपुरघाटकामगार महिला छात्रावा
विज्ञापन
(खास खबर)
कामकाजी महिलाओं को रहने के लिए बनाया गया है छात्रावास
रामपुरघाट में बीएसएनएल से करवाया निर्माण
चार साल से भवन को उद्घाटन का इंतजार
सुरेश तोमर
पांवटा साहिब (सिरमौर)। महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के माध्यम से पांवटा साहिब के रामपुरघाट में कामकाजी महिलाओं को छात्रावास (मिशन शक्ति-सखी निवास) योजना तैयार की गई है। करोड़ों बजट से बनी तीन मंजिला छात्रावास भवन शुभारंभ होने से पहले ही जर्जर होता जा रहा है। चार वर्षों बाद भी इसको शुरू नहीं करवाया जा सका है। योजना में शहरी, अर्ध शहरी यहां तक कि ग्रामीण क्षेत्रों की कामकाजी और रोजगार के लिए निकली कामकाजी महिलाओं को छात्रावास सुविधादी जानी है।
बता दें कि कामकाजी महिलाओं के लिए छात्रावास भवन योजना के तहत 18 मई, 2018 को कार्य शुरू हुआ था। छात्रावास योजना प्रोजेक्ट का कुल अनुमानित बजट 3.72 करोड़ रुपये रखा था। इस योजना के लिए कुल 3.44 करोड़ रुपये बजट पहुंंचा, जिससे पांवटा साहिब के रामपुरघाट में तीन मंजिला छात्रावास भवन बनाया गया।
इस छात्रावास भवन में मैदानी तल पर डाइनिंग हॉल, बहुउद्देश्यीय हाल (मल्टीपर्पज हॉल), फर्नीचर रूम, चार कमरे किचन और शौचालय बने हैं। भवन के प्रथम तल पर 10 कमरे का किचन और शौचालय सुविधा सहित केयर टेकर ऑफिस भी बना है। दूसरे तल पर किचन, शौचालय, 10 कमरे और कॉमन रूम का निर्माण करवाया गया है। छात्रावास में मैनेजर, कुक, लिपिक, वार्डन, केयर टेकर, चौकीदार, सफाई कर्मी पद भरे जाने हैं। इसके साथ फर्नीचर की भी सुविधा उपलब्ध होनी है। बीएसएनएल के माध्यम से भवन का निर्माण हुआ है। जनवरी 2022 में इस योजना का कार्य पूरा हो चुका है। उसके बाद भवन को हिमाचल प्रदेश महिला एवं बाल विकास विभाग निदेशक को हैंडओवर कर दिया गया है।
सफेद हाथी साबित हो रही योजना
सविता कपूर, रीना शर्मा व बबीता चौहान का कहना है कि कामकाजी महिलाओं की सुविधा के लिए तैयार छात्रावास योजना सफेद हाथी बन चुकी है। जनवरी 2022 में करीब 24 कमरोंं की सुविधा वाला तीन मंजिला छात्रावास भवन रामपुरघाट में बन कर तैयार है, लेकिन इस योजना का अब तक कोई भी लाभ पात्र कामकाजी महिलाओं को नहीं मिल पाया है।
शीघ्र योजना को करेंगे शुरू : पवन
रामपुरघाट कामगार महिला छात्रावास को शीघ्र शुरू करवा दिया जाएगा। योजना के तहत मैनेजर, वार्डन, कुक, केयर टेकर, चौकीदार समेत अन्य पद भरे जाने हैं। स्टाफ नियुक्ति होने पर ही छात्रावास भवन के कमरों को पात्र कामकाजी महिलाओं के लिए आवंटित कर दिया जाएगा।
-पवन कुमार, डीपीओ सिरमौर
Trending Videos
कामकाजी महिलाओं को रहने के लिए बनाया गया है छात्रावास
रामपुरघाट में बीएसएनएल से करवाया निर्माण
चार साल से भवन को उद्घाटन का इंतजार
सुरेश तोमर
पांवटा साहिब (सिरमौर)। महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के माध्यम से पांवटा साहिब के रामपुरघाट में कामकाजी महिलाओं को छात्रावास (मिशन शक्ति-सखी निवास) योजना तैयार की गई है। करोड़ों बजट से बनी तीन मंजिला छात्रावास भवन शुभारंभ होने से पहले ही जर्जर होता जा रहा है। चार वर्षों बाद भी इसको शुरू नहीं करवाया जा सका है। योजना में शहरी, अर्ध शहरी यहां तक कि ग्रामीण क्षेत्रों की कामकाजी और रोजगार के लिए निकली कामकाजी महिलाओं को छात्रावास सुविधादी जानी है।
बता दें कि कामकाजी महिलाओं के लिए छात्रावास भवन योजना के तहत 18 मई, 2018 को कार्य शुरू हुआ था। छात्रावास योजना प्रोजेक्ट का कुल अनुमानित बजट 3.72 करोड़ रुपये रखा था। इस योजना के लिए कुल 3.44 करोड़ रुपये बजट पहुंंचा, जिससे पांवटा साहिब के रामपुरघाट में तीन मंजिला छात्रावास भवन बनाया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस छात्रावास भवन में मैदानी तल पर डाइनिंग हॉल, बहुउद्देश्यीय हाल (मल्टीपर्पज हॉल), फर्नीचर रूम, चार कमरे किचन और शौचालय बने हैं। भवन के प्रथम तल पर 10 कमरे का किचन और शौचालय सुविधा सहित केयर टेकर ऑफिस भी बना है। दूसरे तल पर किचन, शौचालय, 10 कमरे और कॉमन रूम का निर्माण करवाया गया है। छात्रावास में मैनेजर, कुक, लिपिक, वार्डन, केयर टेकर, चौकीदार, सफाई कर्मी पद भरे जाने हैं। इसके साथ फर्नीचर की भी सुविधा उपलब्ध होनी है। बीएसएनएल के माध्यम से भवन का निर्माण हुआ है। जनवरी 2022 में इस योजना का कार्य पूरा हो चुका है। उसके बाद भवन को हिमाचल प्रदेश महिला एवं बाल विकास विभाग निदेशक को हैंडओवर कर दिया गया है।
सफेद हाथी साबित हो रही योजना
सविता कपूर, रीना शर्मा व बबीता चौहान का कहना है कि कामकाजी महिलाओं की सुविधा के लिए तैयार छात्रावास योजना सफेद हाथी बन चुकी है। जनवरी 2022 में करीब 24 कमरोंं की सुविधा वाला तीन मंजिला छात्रावास भवन रामपुरघाट में बन कर तैयार है, लेकिन इस योजना का अब तक कोई भी लाभ पात्र कामकाजी महिलाओं को नहीं मिल पाया है।
शीघ्र योजना को करेंगे शुरू : पवन
रामपुरघाट कामगार महिला छात्रावास को शीघ्र शुरू करवा दिया जाएगा। योजना के तहत मैनेजर, वार्डन, कुक, केयर टेकर, चौकीदार समेत अन्य पद भरे जाने हैं। स्टाफ नियुक्ति होने पर ही छात्रावास भवन के कमरों को पात्र कामकाजी महिलाओं के लिए आवंटित कर दिया जाएगा।
-पवन कुमार, डीपीओ सिरमौर