सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Himachal Pradesh ›   Sirmour News ›   truck drivers strike continues in dadhahu

Sirmour News: ददाहू में चालकों ने 3 घंटे किया चक्का जाम, वाहनों की लगी लंबी कतारें

Shimla Bureau शिमला ब्यूरो
Updated Tue, 02 Jan 2024 11:40 PM IST
विज्ञापन
truck drivers strike continues in dadhahu
नाहन शहर के दिल्ली गेट पर मोटर वाहन अधिनियम को वापस लेने को लेकर नारेबाजी करते ड्राइवर व आपरेटर
विज्ञापन
दो खबरें--सचित्र
Trending Videos

ददाहू में चालकों ने 3 घंटे किया चक्का जाम, वाहनों की लगी लंबी कतारें

संगड़ाह चौक पर चालकों ने संशोधित कानून को लेकर की खूब नारेबाजी

संवाद न्यूज एजेंसी

ददाहू (सिरमौर)। ट्रक ऑपरेटर यूनियन के आह्वान पर चालकों की देशव्यापी हड़ताल का मंगलवार को दूसरे दिन ददाहू में भी गहरा असर देखने को मिला। इस दौरान चालकों ने संगड़ाह चौक पर तीन घंटे तक चक्का जाम करके जमकर नारेबाजी की।

यहां से रोगी वाहन के सिवाय अन्य किसी भी वाहन को गुजरने नहीं दिया गया। इस दौरान संगड़ाह चौक पर तीनों सड़कों के किनारे वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं। ट्रक चालक सुबह 10:00 बजे के करीब ही चौक पर धरना देकर बैठ गए। उन्होंने किसी भी वाहन को गुजरने नहीं दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन


इस कारण हरिपुरधार और श्री रेणुकाजी से लौट रहे पर्यटकों को भी भारी परेशानी झेलनी पड़ी। कुछ एक पर्यटकों को मेहत व सतौन मार्ग से होकर अपने गंतव्य तक पहुंचाना पड़ा।

स्थिति संभालते हुए डीएसपी संगड़ाह मुकेश डडवाल ने मौके पर पहुंचकर चालकों से वार्तालाप करने के बाद व्यावसायिक वाहनों को छोड़कर शेष सभी वाहनों को जाने दिया और चालकों को भी हिदायत दी कि वह घरेलू गाड़ियों को न रोकें।

डीएसपी संगड़ाह मुकेश डडवाल ने बताया कि दोपहर एक बजे के करीब घरेलू वाहनों के लिए मार्ग खुलवा दिया गया। चालकों को लोगों के घरेलू वाहन न रोकने की चेतावनी दी गई है। चालक एक स्थान पर बैठकर अपना रोष प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने किसी भी वाहन से तोड़फोड़ करके उसे नुकसान नहीं पहुंचाया।

...

सड़कों पर विरोध तेज, जगह-जगह प्रदर्शन, नाहन में रोके वाहन

नाहन (सिरमौर)। हिट एंड रन मामलों को लेकर मोटर व्हीकल एक्ट में किए गए संशोधन के खिलाफ सड़कों पर विरोध तेज हो गया है। मंगलवार को भी सिरमौर जिले में निजी बस ऑपरेटरों व चालकों ने जगह-जगह प्रदर्शन किए।

नाहन में ड्राइवर व ट्रांसपोर्टर एसोसिएशन ने दिल्ली गेट के समीप प्रदर्शन किया। इस दौरान वाहनों को रोका गया। यहां नारेबाजी भी की गई। इसके बाद चालक व आपरेटर रैली निकालते हुए शहर से तीन किलोमीटर दूर दोसड़का पहुंचे। यहां भी ट्रकों को रोका गया। इस दौरान पुलिस बल भी मौजूद रहा।

बता दें कि जिला सिरमौर में निजी बस ऑपरेटर यूनियन की 169 बसें हैं, जो जिले के भीतर व बाहरी रूटों पर सेवाएं दे रहीं हैं। नए कानून के खिलाफ चालकों ने अपनी बसें खड़ी कर दीं हैं। निजी बसों की सेवाएं बंद होने से स्कूल, काॅलेज, आईटीआई के छात्रों के साथ-साथ कामकाजी लोगों को भारी दिक्कतें झेलनी पड़ रही हैं। कई लोग सार्वजनिक परिवहन की कमी के चलते कामकाज के सिलसिले में बाहर नहीं जा पा रहे।

नाहन में हुए प्रदर्शन के दौरान विजय ठाकुर, धनबीर, वेद प्रकाश, चमन, पंकज, वीर सिंह, दिवाकर और राकेश ठाकुर समेत कई चालक, ऑपरेटर और ट्रांसपोर्टर मौजूद रहे।

नाहन शहर के दिल्ली गेट पर मोटर वाहन अधिनियम को वापस लेने को लेकर नारेबाजी करते ड्राइवर व आपरेटर

नाहन शहर के दिल्ली गेट पर मोटर वाहन अधिनियम को वापस लेने को लेकर नारेबाजी करते ड्राइवर व आपरेटर

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed