{"_id":"6926d5fa7904f4ade60e9eee","slug":"video-sirmour-aditya-and-payal-awarded-with-best-student-award-2025-11-26","type":"video","status":"publish","title_hn":"Sirmour: आदित्य और पायल को सर्वश्रेष्ठ छात्र-छात्रा अवार्ड से नवाजा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sirmour: आदित्य और पायल को सर्वश्रेष्ठ छात्र-छात्रा अवार्ड से नवाजा
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सैनवाला में वार्षिक परितोषिक समारोह बुधवार को धूमधाम से मनाया गया। वी-गार्ड इंडस्ट्रीज मोगीनंद के प्लांट प्रमुख सुरजीत सिंह मेहता कार्यक्रम के मुख्यातिथि जबकि रुचिरा पेपर लिमिटेड के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर विपिन गुप्ता और प्रवीण कुमार सैनी विशिष्ट अतिथि रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। इसके बाद राष्ट्रगान और सरस्वती वंदना प्रस्तुत कर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य अयूब खान ने विद्यालय की शैक्षणिक उपलब्धियों, उत्कृष्ट परीक्षा परिणामों और सह-शैक्षणिक गतिविधियों का विस्तृत वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। इसके बाद संगम प्रारम्भिक पाठशाला के नन्हे बच्चों ने समूहगान प्रस्तुत किया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की विविध प्रस्तुतियों में विद्यार्थियों ने समूह गान, एकल गीत, नृत्य, नाट्य और समाजिक मुद्दों पर आधारित प्रभावशाली नुक्कड़ नाटिका प्रस्तुत कर खूब तालियां बटोरी। वहीं, नशा-निषेध पर आधारित प्रस्तुति ने उपस्थित जनसमूह को गहराई से प्रभावित किया। इस अवसर पर मुख्यातिथि ने मेधावी छात्रों को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पुरस्कार देकर सम्मानित किया। ईशा और राजा को बेस्ट एनएसएस वॉलंटियर के ख़िताब से नवाजा गया, जबकि पायल को सर्वश्रेष्ठ छात्रा और आदित्य को सर्वश्रेष्ठ छात्र का पुरस्कार दिया गया। व्हाइट हाउस को सर्वश्रेष्ठ हाउस का खिताब प्रदान किया गया। विभिन्न विषयों, खेल और अन्य गतिविधियों में पुरस्कृत होने वाले विद्यार्थियों में रिहान, स्नेहा, अंतरा, अक्षय, शिवम्, हर्ष, कशिश, आदित्य, इशिता, लवीशा, दिव्यांशी, नेहा, सृष्टि, मयंक, अनीश, शिवांशु, नितिन, ऋषित, अभय, अभिनव, नैतिक, आयुष, दीपाली, लविश, कृतिका, इशिका शामिल रहे। इस अवसर पर ग्राम पंचायत प्रधान संदीपक तोमर, राकेश कुमार, वाणिज्य प्रवक्ता सत्यपाल सहित अनेक अभिभावक और अध्यापक मौजूद रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।