जिला सुरक्षा बल (डीएसटी) जोधपुर ग्रामीण को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने थाना शेरगढ़ क्षेत्र के सरहद गोगादेवगढ़ में धोरा रिसोर्ट के पास तस्करों द्वारा बनाए गए अवैध डोडा पोस्त लॉन्चिंग पेड पर सर्जिकल स्ट्राइक कर भारी मात्रा में अवैध डोडा पोस्त बरामद किया है। पुलिस के अनुसार, सुनसान इलाके में तस्करों ने विशेष रूप से ऐसा लॉन्चिंग पेड तैयार किया था, जहां बाहरी राज्यों से बड़े वाहनों में भारी मात्रा में डोडा पोस्त मंगवाया जाता था और रात के समय लग्जरी वाहनों से स्थानीय स्तर पर सप्लाई की जाती थी।
जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण नारायण टोगस ने बताया कि डीएसटी और थाना शेरगढ़ की संयुक्त कार्रवाई में कुल 22 क्विंटल 68 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद किया गया। इस दौरान 06 वाहनों एक ट्रैक्टर-ट्रॉली, एक इसुज़ू, एक मारुति स्विफ्ट और तीन हुंडई क्रेटा को जब्त किया गया। पुलिस ने फिल्मी स्टाइल में दबिश देकर तस्करों के पूरे सेटअप को ध्वस्त कर दिया।
यह भी पढ़ें- Accident: कोटा से पटना जा रहे NEET छात्र की ट्रेन से गिरकर मौत, बहन के साथ निकला था घर; पसरा मातम
पुलिस मुख्यालय के विशेष अभियान के तहत यह कार्रवाई अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण भोपालसिंह लखावत के सुपरविजन तथा डीएसटी प्रभारी श्रवणकुमार भंवरिया के निर्देशन में की गई। 25 नवंबर 2025 को डीएसटी के हैडकांस्टेबल वीरेंद्र खदाव को सूचना मिली कि धोरा रिसोर्ट के पास तस्कर बड़े पैमाने पर डोडा पोस्त की खरीद–फरोख्त कर रहे हैं। सूचना की पुष्टि के बाद डीएसटी और थाना शेरगढ़ की टीम ने संयुक्त घेराबंदी कर दबिश दी।
बरामद माल के संबंध में थाना शेरगढ़ में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। साथ ही अवैध तस्करी के नेटवर्क और स्रोतों की जांच थाना चामू की पुलिस द्वारा की जा रही है।
कार्रवाई में डीएसटी प्रभारी श्रवणकुमार भंवरिया, हैडकांस्टेबल वीरेंद्र खदाव (विशेष भूमिका), मुकनसिंह, हरेन्द्र लोहरा, कमांडो सोहनराम, पप्पूराम सहित थाना शेरगढ़ के थानाधिकारी बुधाराम, सउनि रघुवीरसिंह, सउनि रूघाराम, श्रवणराम, पन्नालाल, धन्नालाल, रमेश पटेल, कैलाश, भूराराम, हनुमानसिंह, रमेश एवं भल्लाराम आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। सफलता पर जिला पुलिस अधीक्षक ने पूरी टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है।