{"_id":"6926fa6b7904f4ade60e9f02","slug":"video-sirmour-competitions-held-at-government-college-sarahan-2025-11-26","type":"video","status":"publish","title_hn":"Sirmour: राजकीय महाविद्यालय सराहां में आयोजित हुई प्रतियोगिताएं","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sirmour: राजकीय महाविद्यालय सराहां में आयोजित हुई प्रतियोगिताएं
राजकीय महाविद्यालय सराहां की राष्ट्रीय सेवा योजना, राजनीति शास्त्र विभाग तथा महाविद्यालय केन्द्रीय छात्र परिषद के संयुक्त तत्वाधान में संविधान दिवस के उपलक्ष पर कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। प्राचार्य डॉ. गुलशन कुमार धीमान इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने माता सरस्वती के चरणों में दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। स्वयंसेवियों ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। राष्ट्रीय सेवा योजना अधिकारी ने मुख्य अतिथि, प्राध्यापक वर्ग, केन्द्रीय छात्र परिषद के सदस्यों, विद्यार्थियों एवं स्वयंसेवियों का कार्यक्रम में पधारने पर स्वागत किया तथा संविधान की प्रस्तावना पर प्रकाश डाला। इस दौरान प्रस्तावना का वाचन भी करवाया गया। केन्द्रीय छात्र परिषद की अध्यक्षा श्रुति शर्मा ने संविधान की भारतीय लोकतंत्र में भूमिका विषय पर प्रकाश डाला। इस दौरान आयोजित नारा लेखन में प्रतियोगिता में प्रीतिका स्नातक तृतीय वर्ष ने प्रथम, शिखा शर्मा स्नातक तृतीय वर्ष ने द्वितीय तथा अंजना ठाकुर स्नातक तृतीय वर्ष ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। भाषण प्रतियोगिता में कविता स्नातक प्रथम वर्ष ने प्रथम, आशीष स्नातक द्वितीय वर्ष ने द्वितीय तथा मुस्कान स्नातक तृतीय वर्ष ने तृतीय स्थान हासिल किया। अंतर विभागीय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में संतोष कुमार, श्रुति शर्मा व गीता शर्मा की टीम (ई) ने प्रथम, आशीष कुमार, आयुष सिंह व आयुष कुमार की टीम (ए) ने द्वितीय तथा साहिल कुमार, अर्चना ठाकुर व प्रियंका की टीम (डी) ने तृतीय स्थान को प्राप्त किया। इन प्रतियोगिताओं के विजेताओं को वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में पुरस्कृत किया जाएगा। इस दौरान राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवियों तथा राजनीति शास्त्र विभाग के विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गए। मुख्य अतिथि ने कहा की भारतीय संविधान हमारा सर्वोच्च कानून है जिसने भारत के विकास को नई दिशा दी है। प्रो. कृष्ण दत्त ने मुख्य अतिथि, प्राध्यापक वर्ग, केन्द्रीय छात्र परिषद के सदस्यों, प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विद्यार्थियों, स्वयंसेवियों एवं अन्य विद्यार्थियों का कार्यक्रम में पधारने पर धन्यवाद किया। इस दौरान वरिष्ठ आचार्य प्रो. जगमोहन सिंह, डॉ. राजन कौशल, प्रो. दिनेश कुमार, डॉ. मोल्लम डोलमा, प्रो. सुदेश कुमार, डॉ. रीमा शर्मा, प्रो. कृष्ण दत्त, प्रो. प्रियंका सराव, अधीक्षक शंभू नाथ, वरिष्ठ सहायक संजीव कुमार आदि मौजूद रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।