{"_id":"697b6643575173d6e70da0b4","slug":"two-officers-transfered-nahan-news-c-177-1-ssml1028-170689-2026-01-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sirmour News: रेणुका बांध परियोजना से दो वरिष्ठ अधिकारियों के तबादले","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sirmour News: रेणुका बांध परियोजना से दो वरिष्ठ अधिकारियों के तबादले
विज्ञापन
विज्ञापन
चार माह की अवधि में एजीएम का तबादला
संवाद न्यूज एजेंसी
ददाहू (सिरमौर)। एक ओर जहां रेणुका बांध परियोजना के निर्माण की सुगबुगाहट शुरू हो रही है, वहीं परियोजना कार्यालय से दो वरिष्ठ अधिकारियों का तबादला हो गया है। इससे परियोजना कार्यालय में उच्च पदों के तीन अधिकारियों के पद रिक्त हो गए हैं जबकि डीजीएम (डीजीएम -2) का एक पद पिछले लंबे समय से ही खाली चला रहा है।
परियोजना कार्यालय से अतिरिक्त महाप्रबंधक (एजीएम) अरुण कपूर व वरिष्ठ प्रबंधक डाॅ. नीरज सिंघल का तबादला करके उन्हें कांसग भेजा गया है, जबकि एजीएम अरुण कपूर ने मात्र चार माह पूर्व ही अपना पदभार संभाला था। इतनी अल्पावधि में ही उनका तबादला करके पद को खाली कर दिया गया है। वहीं वरिष्ठ प्रबंधक डॉ. नीरज सिंघल भी ददाहू के बजाय कांसग परियोजना में सेवाएं देंगे जिनके प्रतिनियुक्ति आदेश जारी हुए हैं।
दोनों उच्च अधिकारियों के चले जाने से तीन पद रिक्त हो गए हैं। परियोजना कार्यालय में दो डीजीएम व एक वरिष्ठ प्रबंधक का पद फिर से खाली हो गया है। जबकि परियोजना निर्माण की ओर अग्रसर हो रही है।
परियोजना के महाप्रबंधक (जीएम) खेम सिंह ठाकुर ने बताया कि डीजीएम के दोनों पदों को शीघ्र भरे जाने की उम्मीद है। वरिष्ठ प्रबंधक को कुछ समय के लिए कांसग में सेवाएं देने के आदेश हैं। इस कारण उन्हें वहां भेजा गया है।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
ददाहू (सिरमौर)। एक ओर जहां रेणुका बांध परियोजना के निर्माण की सुगबुगाहट शुरू हो रही है, वहीं परियोजना कार्यालय से दो वरिष्ठ अधिकारियों का तबादला हो गया है। इससे परियोजना कार्यालय में उच्च पदों के तीन अधिकारियों के पद रिक्त हो गए हैं जबकि डीजीएम (डीजीएम -2) का एक पद पिछले लंबे समय से ही खाली चला रहा है।
परियोजना कार्यालय से अतिरिक्त महाप्रबंधक (एजीएम) अरुण कपूर व वरिष्ठ प्रबंधक डाॅ. नीरज सिंघल का तबादला करके उन्हें कांसग भेजा गया है, जबकि एजीएम अरुण कपूर ने मात्र चार माह पूर्व ही अपना पदभार संभाला था। इतनी अल्पावधि में ही उनका तबादला करके पद को खाली कर दिया गया है। वहीं वरिष्ठ प्रबंधक डॉ. नीरज सिंघल भी ददाहू के बजाय कांसग परियोजना में सेवाएं देंगे जिनके प्रतिनियुक्ति आदेश जारी हुए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
दोनों उच्च अधिकारियों के चले जाने से तीन पद रिक्त हो गए हैं। परियोजना कार्यालय में दो डीजीएम व एक वरिष्ठ प्रबंधक का पद फिर से खाली हो गया है। जबकि परियोजना निर्माण की ओर अग्रसर हो रही है।
परियोजना के महाप्रबंधक (जीएम) खेम सिंह ठाकुर ने बताया कि डीजीएम के दोनों पदों को शीघ्र भरे जाने की उम्मीद है। वरिष्ठ प्रबंधक को कुछ समय के लिए कांसग में सेवाएं देने के आदेश हैं। इस कारण उन्हें वहां भेजा गया है।