{"_id":"697bbbeb8e8d9b4c4c0d7c11","slug":"five-villages-of-chewa-panchayat-got-ambulance-route-facility-solan-news-c-176-1-ssml1040-162192-2026-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Solan News: चेवा पंचायत के पांच गांवों को मिली एंबुलेंस मार्ग की सुविधा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Solan News: चेवा पंचायत के पांच गांवों को मिली एंबुलेंस मार्ग की सुविधा
विज्ञापन
चेवा पंचायत में एंबुलेंस रोड का उद्घाटन करते हुए विधायक। स्रोत: पंचायत
विज्ञापन
कसौली विधायक विनोद सुल्तानपुरी ने किया उद्घाटन, 300 की आबादी को फोरलेन से सीधी सुविधा
कुमारहट्टी में लोगों की समस्याएं सुनीं
संवाद न्यूज एजेंसी
धर्मपुर (सोलन)। चेवा पंचायत के हरिपुर क्षेत्र के पांच गांवों की करीब 300 की आबादी को फोरलेन से जोड़ने वाले एंबुलेंस मार्ग का उद्घाटन कसौली के विधायक विनोद सुल्तानपुरी ने किया। करीब 500 मीटर लंबे इस संपर्क मार्ग के निर्माण पर लगभग दो लाख रुपये की लागत आई है। जनसभा को संबोधित करते हुए विधायक विनोद सुल्तानपुरी ने कहा कि प्रदेश सरकार हर गांव को एंबुलेंस मार्ग से जोड़ने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। उन्होंने बताया कि धर्मपुर और कसौली क्षेत्र के लिए करोड़ों रुपये की पेयजल योजनाएं तैयार की जा रही हैं। पाइपलाइन जोड़ने का कार्य कुछ समय से रुका हुआ है, जिसे जल्द पूरा कर अधर में लटकी योजनाओं का कार्य फिर से शुरू किया जाएगा। इसके पूरा होने से कसौली विधानसभा क्षेत्र की हजारों की आबादी को पेयजल संकट से राहत मिलेगी। विधायक ने बताया कि कौशल्या खड्ड पर प्रस्तावित पेयजल योजना का कार्य भी शुरू कर दिया गया है। इसके अलावा उन्होंने कुमारहट्टी में लोगों की समस्याएं सुनीं और बाड़ा गांव के लिए भी एंबुलेंस मार्ग का उद्घाटन किया। धर्मपुर में संपर्क मार्ग निर्माण के लिए विधायक ने छह लाख रुपये देने की घोषणा भी की। चेवा पंचायत की प्रधान सुमन ने सड़क को पक्का करने की मांग विधायक के समक्ष रखी। इस अवसर पर वन विभाग धर्मपुर उपमंडल की ओर से एंटी चिट्टा जागरूकता अभियान के तहत विधायक से पौधरोपण भी करवाया गया। इस मौके पर एपीएमसी अध्यक्ष रोशन ठाकुर, सदस्य महेश गुप्ता, सुनील गोयल, सुलेश बंसल, चेवा पंचायत प्रधान सुमन, रंजना कपूर, त्रिपता डोगरा, बडोग पंचायत के उपप्रधान देव शर्मा, तहसीलदार कसौली जगपाल सिंह, वन विभाग से नीलम ठाकुर, बीडीओ सोलन, थाना प्रभारी धर्मपुर दलीप तोमर मौजूद रहे।
Trending Videos
कुमारहट्टी में लोगों की समस्याएं सुनीं
संवाद न्यूज एजेंसी
धर्मपुर (सोलन)। चेवा पंचायत के हरिपुर क्षेत्र के पांच गांवों की करीब 300 की आबादी को फोरलेन से जोड़ने वाले एंबुलेंस मार्ग का उद्घाटन कसौली के विधायक विनोद सुल्तानपुरी ने किया। करीब 500 मीटर लंबे इस संपर्क मार्ग के निर्माण पर लगभग दो लाख रुपये की लागत आई है। जनसभा को संबोधित करते हुए विधायक विनोद सुल्तानपुरी ने कहा कि प्रदेश सरकार हर गांव को एंबुलेंस मार्ग से जोड़ने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। उन्होंने बताया कि धर्मपुर और कसौली क्षेत्र के लिए करोड़ों रुपये की पेयजल योजनाएं तैयार की जा रही हैं। पाइपलाइन जोड़ने का कार्य कुछ समय से रुका हुआ है, जिसे जल्द पूरा कर अधर में लटकी योजनाओं का कार्य फिर से शुरू किया जाएगा। इसके पूरा होने से कसौली विधानसभा क्षेत्र की हजारों की आबादी को पेयजल संकट से राहत मिलेगी। विधायक ने बताया कि कौशल्या खड्ड पर प्रस्तावित पेयजल योजना का कार्य भी शुरू कर दिया गया है। इसके अलावा उन्होंने कुमारहट्टी में लोगों की समस्याएं सुनीं और बाड़ा गांव के लिए भी एंबुलेंस मार्ग का उद्घाटन किया। धर्मपुर में संपर्क मार्ग निर्माण के लिए विधायक ने छह लाख रुपये देने की घोषणा भी की। चेवा पंचायत की प्रधान सुमन ने सड़क को पक्का करने की मांग विधायक के समक्ष रखी। इस अवसर पर वन विभाग धर्मपुर उपमंडल की ओर से एंटी चिट्टा जागरूकता अभियान के तहत विधायक से पौधरोपण भी करवाया गया। इस मौके पर एपीएमसी अध्यक्ष रोशन ठाकुर, सदस्य महेश गुप्ता, सुनील गोयल, सुलेश बंसल, चेवा पंचायत प्रधान सुमन, रंजना कपूर, त्रिपता डोगरा, बडोग पंचायत के उपप्रधान देव शर्मा, तहसीलदार कसौली जगपाल सिंह, वन विभाग से नीलम ठाकुर, बीडीओ सोलन, थाना प्रभारी धर्मपुर दलीप तोमर मौजूद रहे।