{"_id":"697bbae5a0ddb56c21089c54","slug":"girls-school-solan-changes-uniform-students-to-wear-green-check-shirt-and-green-salwar-solan-news-c-176-1-ssml1041-162210-2026-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Solan News: कन्या स्कूल सोलन की वर्दी में बदलाव, ग्रीन चेक कमीज और ग्रीन सलवार में दिखेंगी छात्राएं","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Solan News: कन्या स्कूल सोलन की वर्दी में बदलाव, ग्रीन चेक कमीज और ग्रीन सलवार में दिखेंगी छात्राएं
विज्ञापन
कन्या विद्यालय सोलन में ड्रेस कोड। संवाद
विज्ञापन
इस शिक्षा सत्र में छठी से आठवीं कक्षा तक के लिए किया ड्रेस में बदलाव
स्कूल में 1000 से अधिक छात्राएं ले रही शिक्षा
संवाद न्यूज एजेंसी
सोलन। इस शिक्षा सत्र में कन्या वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल सोलन की छात्राएं ग्रीन चेक कमीज और ग्रीन सलवार में पढ़ाई करेंगी। स्कूल प्रबंधक ने छठी से आठवीं कक्षा तक की छात्राओं की वर्दी में बदलाव किया है। पिछले वर्ष इसी स्कूल में नौवीं से जमा दो कक्षाओं की वर्दी बदली गई थी। स्कूल प्रबंधन ने सभी अभिभावकों को वर्दी परिवर्तन की जानकारी दे दी है। स्कूल में कुल 1000 से अधिक छात्राएं शिक्षा ग्रहण कर रही हैं। अधिक संख्या के कारण कक्षाओं में 100 से अधिक छात्राओं को बैठाना मुश्किल होता है, इसलिए स्कूल दो शिफ्टों में चलता है। विद्यालय में सप्ताह में दो बार ट्रेक सूट का भी प्रावधान है, जो सभी कक्षाओं के लिए एक जैसा है। शिक्षा विभाग ने स्कूलों को वर्दी चुनने का विकल्प दिया है, जिसमें अभिभावक और प्रबंधन मिलकर स्मार्ट वर्दी का चयन कर सकते हैं।
कोट
इस शिक्षा सत्र में छठीं से आठवीं कक्षा तक की छात्राओं की वर्दी में बदलाव किया गया है। यह निर्णय एसएमसी की बैठक के दौरान लिया गया है। स्कूल खुलने के बाद छात्राएं इस नए ड्रेस कोड में ही विद्यालय आएंगी।
लक्ष्मी श्याम,स्कूल प्रधानाचार्य
Trending Videos
स्कूल में 1000 से अधिक छात्राएं ले रही शिक्षा
संवाद न्यूज एजेंसी
सोलन। इस शिक्षा सत्र में कन्या वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल सोलन की छात्राएं ग्रीन चेक कमीज और ग्रीन सलवार में पढ़ाई करेंगी। स्कूल प्रबंधक ने छठी से आठवीं कक्षा तक की छात्राओं की वर्दी में बदलाव किया है। पिछले वर्ष इसी स्कूल में नौवीं से जमा दो कक्षाओं की वर्दी बदली गई थी। स्कूल प्रबंधन ने सभी अभिभावकों को वर्दी परिवर्तन की जानकारी दे दी है। स्कूल में कुल 1000 से अधिक छात्राएं शिक्षा ग्रहण कर रही हैं। अधिक संख्या के कारण कक्षाओं में 100 से अधिक छात्राओं को बैठाना मुश्किल होता है, इसलिए स्कूल दो शिफ्टों में चलता है। विद्यालय में सप्ताह में दो बार ट्रेक सूट का भी प्रावधान है, जो सभी कक्षाओं के लिए एक जैसा है। शिक्षा विभाग ने स्कूलों को वर्दी चुनने का विकल्प दिया है, जिसमें अभिभावक और प्रबंधन मिलकर स्मार्ट वर्दी का चयन कर सकते हैं।
कोट
इस शिक्षा सत्र में छठीं से आठवीं कक्षा तक की छात्राओं की वर्दी में बदलाव किया गया है। यह निर्णय एसएमसी की बैठक के दौरान लिया गया है। स्कूल खुलने के बाद छात्राएं इस नए ड्रेस कोड में ही विद्यालय आएंगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
लक्ष्मी श्याम,स्कूल प्रधानाचार्य