{"_id":"69542ea5c220ce2336017644","slug":"mandi-youth-arrested-with-378-grams-of-hashish-in-parwanoo-solan-news-c-176-1-ssml1041-160339-2025-12-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Solan News: परवाणू में 378 ग्राम चरस के साथ मंडी का युवक गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Solan News: परवाणू में 378 ग्राम चरस के साथ मंडी का युवक गिरफ्तार
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस ने सूचना के आधार पर की कार्रवाई
संवाद न्यूज एजेंसी
सोलन/परवाणू। नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। परवाणू पुलिस ने गश्त के दौरान गुप्त सूचना के आधार पर एक युवक को 378 ग्राम चरस के साथ दबोचा है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार, पुलिस टीम क्षेत्र में गश्त पर थी। इसी दौरान सूचना मिली कि भूपेंद्र नाम का एक व्यक्ति परवाणू इलाके में चरस बेचने का अवैध धंधा करता है और वह भारी मात्रा में चरस लेकर किसी को सप्लाई देने की फिराक में है। सूचना मिलते ही पुलिस ने बिना समय गंवाए टीम गठित की और दबिश देकर आरोपी को धर दबोचा। पुलिस पूछताछ में आरोपी की पहचान भूपेंद्र सिंह निवासी गांव सराची, डाकखाना कल्हानी, तहसील थुनाग, जिला मंडी के रूप में हुई है। एसपी सोलन गौरव सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसे न्यायालय में पेश किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पुलिस आरोपी के पुराने आपराधिक रिकॉर्ड को भी खंगाल रही है ताकि यह पता चल सके कि वह पहले भी इस तरह की गतिविधियों में संलिप्त रहा है या नहीं। मामले में गहनता से जांच जारी है।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
सोलन/परवाणू। नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। परवाणू पुलिस ने गश्त के दौरान गुप्त सूचना के आधार पर एक युवक को 378 ग्राम चरस के साथ दबोचा है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार, पुलिस टीम क्षेत्र में गश्त पर थी। इसी दौरान सूचना मिली कि भूपेंद्र नाम का एक व्यक्ति परवाणू इलाके में चरस बेचने का अवैध धंधा करता है और वह भारी मात्रा में चरस लेकर किसी को सप्लाई देने की फिराक में है। सूचना मिलते ही पुलिस ने बिना समय गंवाए टीम गठित की और दबिश देकर आरोपी को धर दबोचा। पुलिस पूछताछ में आरोपी की पहचान भूपेंद्र सिंह निवासी गांव सराची, डाकखाना कल्हानी, तहसील थुनाग, जिला मंडी के रूप में हुई है। एसपी सोलन गौरव सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसे न्यायालय में पेश किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पुलिस आरोपी के पुराने आपराधिक रिकॉर्ड को भी खंगाल रही है ताकि यह पता चल सके कि वह पहले भी इस तरह की गतिविधियों में संलिप्त रहा है या नहीं। मामले में गहनता से जांच जारी है।