{"_id":"69542e273713a0a9510aeb1d","slug":"officers-and-employees-of-the-directorate-of-mushroom-research-took-a-pledge-for-cleanliness-solan-news-c-176-1-ssml1041-160345-2025-12-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Solan News: खुंब अनुसंधान निदेशालय में अधिकारियों व कर्मचारियों ने लिया स्वच्छता का संकल्प","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Solan News: खुंब अनुसंधान निदेशालय में अधिकारियों व कर्मचारियों ने लिया स्वच्छता का संकल्प
विज्ञापन
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
सोलन। चंबाघाट स्थित खुंब अनुसंधान एवं निदेशालय में स्वच्छता पखवाड़ा के तहत सफाई अभियान और जागरूकता कार्यक्रमों की धूम रही। कार्यकारी निदेशक डॉ. बृज लाल अत्री की अध्यक्षता में आयोजित इस अभियान में वैज्ञानिकों और कर्मचारियों ने श्रमदान कर परिसर को चकाचक किया। 16 से 31 दिसंबर 2025 तक चलने वाले इस पखवाड़े का मुख्य उद्देश्य स्वच्छ भारत मिशन के संदेश को जन-जन तक पहुंचाना है। पखवाड़े का आगाज स्वच्छता शपथ के साथ हुआ, जिसमें सभी अधिकारियों व कर्मचारियों ने अपने कार्यस्थल और सार्वजनिक स्थानों को साफ रखने की शपथ ली। इस दौरान न केवल कार्यालय की सफाई की गई, बल्कि वर्षों पुराने बेकार रिकॉर्ड का निस्तारण कर जगह खाली की गई। पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए ग्रीन प्लांटेशन अभियान भी चलाया गया।
विद्यार्थियों और किसानों को किया जागरूक
निदेशालय ने इस अभियान को केवल कार्यालय तक सीमित न रखकर सामुदायिक भागीदारी में बदल दिया। इसके तहत स्कूलों में चित्रकला और प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताओं के जरिए बच्चों को स्वच्छता का पाठ पढ़ाया गया। सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग में कमी लाने और जल संचयन के प्रति लोगों को जागरूक किया गया। किसान दिवस और मशरूम दिवस पर आने वाले बागवानों को भी स्वच्छता और अपशिष्ट प्रबंधन की जानकारी दी गई। इस पखवाड़े में करीब 500 प्रतिभागियों ने सक्रिय भागीदारी की।
कोट
स्वच्छता पखवाड़े के माध्यम से हमारा प्रयास है कि स्वच्छता केवल एक दिन का कार्यक्रम न रहकर हमारी जीवनशैली का हिस्सा बने। इसमें वैज्ञानिकों से लेकर विद्यार्थियों तक की सक्रिय भागीदारी उत्साहजनक है।
- डॉ. बृज लाल अत्री, कार्यकारी निदेशक, खुंब अनुसंधान निदेशालय
Trending Videos
सोलन। चंबाघाट स्थित खुंब अनुसंधान एवं निदेशालय में स्वच्छता पखवाड़ा के तहत सफाई अभियान और जागरूकता कार्यक्रमों की धूम रही। कार्यकारी निदेशक डॉ. बृज लाल अत्री की अध्यक्षता में आयोजित इस अभियान में वैज्ञानिकों और कर्मचारियों ने श्रमदान कर परिसर को चकाचक किया। 16 से 31 दिसंबर 2025 तक चलने वाले इस पखवाड़े का मुख्य उद्देश्य स्वच्छ भारत मिशन के संदेश को जन-जन तक पहुंचाना है। पखवाड़े का आगाज स्वच्छता शपथ के साथ हुआ, जिसमें सभी अधिकारियों व कर्मचारियों ने अपने कार्यस्थल और सार्वजनिक स्थानों को साफ रखने की शपथ ली। इस दौरान न केवल कार्यालय की सफाई की गई, बल्कि वर्षों पुराने बेकार रिकॉर्ड का निस्तारण कर जगह खाली की गई। पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए ग्रीन प्लांटेशन अभियान भी चलाया गया।
विद्यार्थियों और किसानों को किया जागरूक
निदेशालय ने इस अभियान को केवल कार्यालय तक सीमित न रखकर सामुदायिक भागीदारी में बदल दिया। इसके तहत स्कूलों में चित्रकला और प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताओं के जरिए बच्चों को स्वच्छता का पाठ पढ़ाया गया। सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग में कमी लाने और जल संचयन के प्रति लोगों को जागरूक किया गया। किसान दिवस और मशरूम दिवस पर आने वाले बागवानों को भी स्वच्छता और अपशिष्ट प्रबंधन की जानकारी दी गई। इस पखवाड़े में करीब 500 प्रतिभागियों ने सक्रिय भागीदारी की।
विज्ञापन
विज्ञापन
कोट
स्वच्छता पखवाड़े के माध्यम से हमारा प्रयास है कि स्वच्छता केवल एक दिन का कार्यक्रम न रहकर हमारी जीवनशैली का हिस्सा बने। इसमें वैज्ञानिकों से लेकर विद्यार्थियों तक की सक्रिय भागीदारी उत्साहजनक है।
- डॉ. बृज लाल अत्री, कार्यकारी निदेशक, खुंब अनुसंधान निदेशालय