हिमाचल प्रदेश: शुभ मुहूर्त के इंतजार में तीन दिन ट्राले में ही घूमती रही इलेक्ट्रिक बस, मिले थे सख्त निर्देश
हिमाचल प्रदेश में एचआरटीसी की इलेक्ट्रिक बस तीन दिन तक शुभ मुहूर्त का इंतजार करती रही। शुभ मुहूर्त तक बस को ट्राले से उतारा ही नहीं गया। पढ़ें पूरी खबर...
विस्तार
हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन की इलेक्ट्रिक बस चर्चा का विषय बनी हुई है। तीन दिन से बस सोलन में ट्राले में ही घूमती रही। कभी बस सेब मंडी के पास तो कभी एचआरटीसी वर्कशॉप के पास खड़ा करते रहे। बस को ट्राले से उतारने के लिए अधिकारी तीन दिन तक शुभ मुहूर्त का इंतजार करते रहे। बताया जा रहा है कि निगम के उच्चाधिकारियों के सख्त निर्देश थे कि बस को शुभ मुहूर्त से पहले ट्राले पर से न उतारा जाए।
ऐसे में सोलन में अधिकारियों ने इलेक्ट्रिक बस को ट्राले पर ही लादे रखा। हालांकि, तीन दिन तक लोग इसे देखने के लिए सेब मंडी जरूर पहुंचे। बुधवार को देर शाम शुभ मुहूर्त होने के बाद ही हिमाचल पथ परिवहन निगम सोलन डिपो के अधिकारियों ने नारियल फोड़ने के बाद बस को मिट्टी के ढेर पर उतारा।
अब आगामी दिनों में बस के ट्रायल प्रदेश में शुरू हो जाएंगे। पहला ट्रायल शिमला में होगा। इसके बाद बस के सोलन और अन्य डिपो में ट्रायल करवाए जाएंगे। ट्रायल सफल होने के बाद रिपोर्ट दी जाएगी। इसके बाद प्रदेश सरकार हिमाचल पथ परिवहन निगम के विभिन्न डिपो में इलेक्टि्रक को शामिल कगेगी। सरकार की ओर से पहले चरण में करीब 300 बसों को बेड़े में शामिल करेगा।
वर्तमान में सोमवार को इलेक्ट्रिक प्रोटोटाइप बस हैदराबाद से सोलन पहुंची। इसे उतारने के लिए ट्राला सोमवार को वर्कशॉप के पास खड़ा हुआ। बुधवार को ट्राला सुबह ही वर्कशॉप से निकला और सेब मंडी के पास लगे मिट्टी के ढेर के साथ खड़ा हो गया। दिनभर खड़ा रहने के बाद देर शाम करीब 7:00 बजे शुभ मुहूर्त में बस को ट्राले से उतारा गया।