{"_id":"6921fe97566aa91b77085d6b","slug":"the-issue-of-negligence-in-the-construction-of-parwanoo-solan-four-lane-will-resonate-again-in-dharamshala-solan-news-c-176-1-sln1009-157690-2025-11-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Solan News: धर्मशाला में फिर गूंजेगा परवाणू-सोलन फोरलेन निर्माण में हुई लापरवाही का मुद्दा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Solan News: धर्मशाला में फिर गूंजेगा परवाणू-सोलन फोरलेन निर्माण में हुई लापरवाही का मुद्दा
विज्ञापन
विज्ञापन
कसौली के विधायक विनोद सुल्तानपुरी ने तैयार की मुद्दों की लिस्ट
संवाद न्यूज एजेंसी
धर्मपुर(सोलन)। कसौली विधानसभा क्षेत्र के विधायक विनोद सुल्तानपुरी ने धर्मशाला में होने वाले आगामी विधानसभा सत्र में क्षेत्र की ज्वलंत समस्याओं को प्रमुखता से उठाने की तैयारी कर ली है। उन्होंने मुद्दों की लिस्ट तैयार कर ली है और संबंधित विभागों से प्रश्न भी पूछेंगे। परवाणू-सोलन फोरलेन के निर्माण कार्य में हुई लापरवाही का मुद्दा एक बार फिर विधानसभा सत्र में उठाया जाएगा। कसौली क्षेत्र में सड़कों, निर्माणाधीन भवनों के लिए बजट का अभाव, और खेल मैदानों से जुड़ी दिक्कतों को हल करने की मांग की जाएगी, जो बिना बजट के लटक गए हैं। धर्मपुर में आदर्श स्वास्थ्य संस्थान तो सरकार ने दिया है, लेकिन इसके लिए अभी तक स्टाफ नहीं आया है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धर्मपुर को 50 बिस्तर का अस्पताल बनाने की दिशा में कोई कदम नहीं उठाया गया है। इसके अलावा कंडा में निर्माणाधीन आईटीआई, विकास खंड कार्यालय धर्मपुर का नवनिर्मित कार्यालय, लोक निर्माण विभाग का मैकेनिकल विंग का कार्यालय, धर्मपुर में बनने वाला बस स्टैंड, हाईवे पर बनने वाले फुट ओवरब्रिज का काम धीमी गति चाल समेत अन्य मुद्दों को लेकर विधानसभा जाने वाले हैं। विधायक विनोद सुल्तानपुरी ने कहा है कि कई मुद्दों को विधानसभा में उठाया जाएगा और उनके क्षेत्र में कार्य तेजी से चल रहे हैं, जो आगामी दिनों में भी जारी रहेंगे।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
धर्मपुर(सोलन)। कसौली विधानसभा क्षेत्र के विधायक विनोद सुल्तानपुरी ने धर्मशाला में होने वाले आगामी विधानसभा सत्र में क्षेत्र की ज्वलंत समस्याओं को प्रमुखता से उठाने की तैयारी कर ली है। उन्होंने मुद्दों की लिस्ट तैयार कर ली है और संबंधित विभागों से प्रश्न भी पूछेंगे। परवाणू-सोलन फोरलेन के निर्माण कार्य में हुई लापरवाही का मुद्दा एक बार फिर विधानसभा सत्र में उठाया जाएगा। कसौली क्षेत्र में सड़कों, निर्माणाधीन भवनों के लिए बजट का अभाव, और खेल मैदानों से जुड़ी दिक्कतों को हल करने की मांग की जाएगी, जो बिना बजट के लटक गए हैं। धर्मपुर में आदर्श स्वास्थ्य संस्थान तो सरकार ने दिया है, लेकिन इसके लिए अभी तक स्टाफ नहीं आया है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धर्मपुर को 50 बिस्तर का अस्पताल बनाने की दिशा में कोई कदम नहीं उठाया गया है। इसके अलावा कंडा में निर्माणाधीन आईटीआई, विकास खंड कार्यालय धर्मपुर का नवनिर्मित कार्यालय, लोक निर्माण विभाग का मैकेनिकल विंग का कार्यालय, धर्मपुर में बनने वाला बस स्टैंड, हाईवे पर बनने वाले फुट ओवरब्रिज का काम धीमी गति चाल समेत अन्य मुद्दों को लेकर विधानसभा जाने वाले हैं। विधायक विनोद सुल्तानपुरी ने कहा है कि कई मुद्दों को विधानसभा में उठाया जाएगा और उनके क्षेत्र में कार्य तेजी से चल रहे हैं, जो आगामी दिनों में भी जारी रहेंगे।