{"_id":"692354b8a237641c5d07001c","slug":"two-youths-arrested-with-950-narcotic-pills-solan-news-c-176-1-ssml1041-157759-2025-11-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Solan News: 950 नशीली गोलियों के साथ दो युवक गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Solan News: 950 नशीली गोलियों के साथ दो युवक गिरफ्तार
विज्ञापन
विज्ञापन
सोालन पुलिस ने चंबाघाट के बावरा में की कार्रवाई,12,710 रुपये की नकदी भी की बरामद
एक युवक मुकेश पर चोरी समेत कई पुराने केस दर्ज
संवाद न्यूज एजेंसी
सोलन। चंबाघाट के समीप बावरा गांव में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर दबिश देकर दो युवकों को प्रतिबंधित नशीली दवाइयों के साथ धर दबोचा है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 950 गोलियों नशीली दवाइयां और 12,710 रुपये की नकदी बरामद की है। दोनों युवक इन दवाओं को लेकर कोई भी वैध लाइसेंस पेश नहीं कर पाए, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया और उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। बरामद दवाओं को ड्रग निरीक्षक के हवाले कर दिया गया है। एसपी सोलन गौरव सिंह ने गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बताया कि पकड़े गए आरोपियों की पहचान राजेश चौहान निवासी भैरवपुर खुर्मा, जिला महुं, उत्तर प्रदेश वर्तमान में बावरा में रहता है और मुकेश उर्फ तोई, निवासी गांधी मोहल्ला चौक बाजार, सोलन के रूप में हुई है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी मुकेश उर्फ तोई पहले भी कई आपराधिक मामलों में शामिल रहा है। उसके खिलाफ सदर सोलन थाने में चोरी से संबंधित चार मामले पहले से ही दर्ज हैं। इसके अतिरिक्त उस पर नशीली दवाइयों से जुड़े कई अन्य मामले भी पंजीकृत हैं। दूसरे आरोपी राजेश चौहान के आपराधिक रिकॉर्ड की पड़ताल की जा रही है।
Trending Videos
एक युवक मुकेश पर चोरी समेत कई पुराने केस दर्ज
संवाद न्यूज एजेंसी
सोलन। चंबाघाट के समीप बावरा गांव में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर दबिश देकर दो युवकों को प्रतिबंधित नशीली दवाइयों के साथ धर दबोचा है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 950 गोलियों नशीली दवाइयां और 12,710 रुपये की नकदी बरामद की है। दोनों युवक इन दवाओं को लेकर कोई भी वैध लाइसेंस पेश नहीं कर पाए, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया और उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। बरामद दवाओं को ड्रग निरीक्षक के हवाले कर दिया गया है। एसपी सोलन गौरव सिंह ने गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बताया कि पकड़े गए आरोपियों की पहचान राजेश चौहान निवासी भैरवपुर खुर्मा, जिला महुं, उत्तर प्रदेश वर्तमान में बावरा में रहता है और मुकेश उर्फ तोई, निवासी गांधी मोहल्ला चौक बाजार, सोलन के रूप में हुई है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी मुकेश उर्फ तोई पहले भी कई आपराधिक मामलों में शामिल रहा है। उसके खिलाफ सदर सोलन थाने में चोरी से संबंधित चार मामले पहले से ही दर्ज हैं। इसके अतिरिक्त उस पर नशीली दवाइयों से जुड़े कई अन्य मामले भी पंजीकृत हैं। दूसरे आरोपी राजेश चौहान के आपराधिक रिकॉर्ड की पड़ताल की जा रही है।