{"_id":"692351e9753855b1a00f7048","slug":"the-tourist-town-of-kasauli-is-bustling-with-tourists-with-hotels-100-packed-solan-news-c-176-1-sln1009-157771-2025-11-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Solan News: पर्यटन नगरी कसौली पर्यटकों से गुलजार, होटल 100 फीसदी पैक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Solan News: पर्यटन नगरी कसौली पर्यटकों से गुलजार, होटल 100 फीसदी पैक
विज्ञापन
वीकेंड पर पर्यटक नगरी कसौली के बाजार में टहलते पर्यटक। संवाद
विज्ञापन
गढ़खल बाजार में वाहनों की अधिक आवाजाही से रुक-रुक कर लगता रहा जाम
मालरोड कसौली व बाजार में टहलते, मौज मस्ती करते दिखे पर्यटक
संवाद न्यूज एजेंसी
धर्मपुर (सोलन)। सोलन जिले के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल कसौली में वीकेंड पर अचानक पर्यटकों की संख्या में भारी उछाल आया है। चंडीगढ़, पंजाब और अन्य समीपवर्ती राज्यों के पर्यटकों की आवाजाही इतनी अधिक रही कि कसौली के सभी होटल 100 फीसदी पैक हो गए। पर्यटकों की बढ़ी हुई संख्या के कारण यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। कालका-शिमला नेशनल हाईवे के प्रवेश द्वार परवाणू और कसौली के गढ़खल बाजार में दिनभर रुक-रुक कर लंबा जाम लगता रहा। कसौली, चंडीगढ़ और पंजाब समेत अन्य राज्यों के समीप होने के कारण पर्यटकों के बीच अधिक लोकप्रिय है, क्योंकि यहां वे एक दिन में भी आवाजाही कर सकते हैं। जानकारी के अनुसार, रविवार को कालका-शिमला एनएच से सटे छोटे-बड़े होटलों में काफी भीड़ देखी गई। होटल कारोबारियों के लिए शनिवार और रविवार दोनों दिन अच्छा कारोबार रहा है। सोलन जिले के एक अन्य पर्यटन स्थल चायल में केवल 50 फीसदी तक ही बुकिंग रही है। रविवार को कसौली का बाजार पूरी तरह से पर्यटकों से गुलजार रहा। कारोबारियों ने बताया कि अगले वीकेंड के लिए भी होटलों में एडवांस बुकिंग आनी शुरू हो गई है।
धीरे-धीरे पटरी पर लौटने लगा कारोबार
कसौली होटल एसोसिएशन के प्रधान वेद गर्ग ने बताया कि प्रदेश में भारी बारिश और आपदा के बाद घाटे में चल रहा होटल कारोबार अब धीरे-धीरे पटरी पर लौटने लगा है। पर्यटकों की संख्या बढ़ने से कारोबारियों को बड़ी राहत मिली है। यदि आने वाले कुछ समय तक आवाजाही ऐसी ही बनी रहती है, तो कारोबार के और बेहतर होने की उम्मीद है।
Trending Videos
मालरोड कसौली व बाजार में टहलते, मौज मस्ती करते दिखे पर्यटक
संवाद न्यूज एजेंसी
धर्मपुर (सोलन)। सोलन जिले के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल कसौली में वीकेंड पर अचानक पर्यटकों की संख्या में भारी उछाल आया है। चंडीगढ़, पंजाब और अन्य समीपवर्ती राज्यों के पर्यटकों की आवाजाही इतनी अधिक रही कि कसौली के सभी होटल 100 फीसदी पैक हो गए। पर्यटकों की बढ़ी हुई संख्या के कारण यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। कालका-शिमला नेशनल हाईवे के प्रवेश द्वार परवाणू और कसौली के गढ़खल बाजार में दिनभर रुक-रुक कर लंबा जाम लगता रहा। कसौली, चंडीगढ़ और पंजाब समेत अन्य राज्यों के समीप होने के कारण पर्यटकों के बीच अधिक लोकप्रिय है, क्योंकि यहां वे एक दिन में भी आवाजाही कर सकते हैं। जानकारी के अनुसार, रविवार को कालका-शिमला एनएच से सटे छोटे-बड़े होटलों में काफी भीड़ देखी गई। होटल कारोबारियों के लिए शनिवार और रविवार दोनों दिन अच्छा कारोबार रहा है। सोलन जिले के एक अन्य पर्यटन स्थल चायल में केवल 50 फीसदी तक ही बुकिंग रही है। रविवार को कसौली का बाजार पूरी तरह से पर्यटकों से गुलजार रहा। कारोबारियों ने बताया कि अगले वीकेंड के लिए भी होटलों में एडवांस बुकिंग आनी शुरू हो गई है।
धीरे-धीरे पटरी पर लौटने लगा कारोबार
कसौली होटल एसोसिएशन के प्रधान वेद गर्ग ने बताया कि प्रदेश में भारी बारिश और आपदा के बाद घाटे में चल रहा होटल कारोबार अब धीरे-धीरे पटरी पर लौटने लगा है। पर्यटकों की संख्या बढ़ने से कारोबारियों को बड़ी राहत मिली है। यदि आने वाले कुछ समय तक आवाजाही ऐसी ही बनी रहती है, तो कारोबार के और बेहतर होने की उम्मीद है।

वीकेंड पर पर्यटक नगरी कसौली के बाजार में टहलते पर्यटक। संवाद
विज्ञापन
विज्ञापन