{"_id":"697bbbbcc78dd1ca090bafba","slug":"this-is-how-addiction-makes-a-king-a-slave-awareness-was-raised-on-addiction-through-this-solan-news-c-176-1-ssml1042-162250-2026-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Solan News: शहंशाह को गुलाम यूं बनाता है नशा, के माध्यम से नशे पर जगाई अलख","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Solan News: शहंशाह को गुलाम यूं बनाता है नशा, के माध्यम से नशे पर जगाई अलख
विज्ञापन
सोलन में स्वास्थ्य विभाग की ओर से आयोजित कवि सम्मेलन में मौजूद लोग। संवाद
विज्ञापन
जिला स्वास्थ्य विभाग ने कवि सम्मेलन से जगाई जागरूकता
साई संजीवनी संस्थान में हुआ कार्यक्रम, सीएमओ ने कार्यक्रम की अध्यक्षता
संवाद न्यूज एजेंसी
सोलन। जिला स्वास्थ्य विभाग की ओर से नशे खिलाफ जन-जागरूकता फैलाने के लिए कवि सम्मेलन आयोजित हुआ। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग ने नशे पर प्रहार किया। वीरवार को साई संजीवनी नर्सिंग कॉलेज एवं अस्पताल सोलन कार्यक्रम हुआ। इसमें मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अजय पाठक ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। इस मौके पर कविता पाठ करते हुए डॉ. अजय पाठक ने नशे पर लोगों में अलख जगाया। उन्होंने नशे की व्याख्या कुछ यूं की... मरूभूमि की मृगतृष्णा यूं दिखाता है नशा, शहंशाह को गुलाम यूं बनाता है नशा कविता को पढ़ा। इसके बाद कवियों ने भी जागरूक किया। मदन हिमाचली ने बिकते हैं गहने व घर बार बिकता है, नशेड़ी के आगे कुछ नहीं टिकता है। सुखदर्शन की कविता की बानगी देखिए, तुम्हारी नसों में ड्रग्स नहीं देशभक्ति का लहू बहना चाहिए। तुम्हारी आंखों में नशे की खुमारी नहीं क्रांति आभा चमकनी चाहिए। कवियत्री राधा चौहान ने नशे पर अपनी कविता पाठ करते हुए कहा कि हम सब आज यह कसम खाएंगे, हिमाचल को चिट्टा मुक्त बनाएंगे। वहीं सत्येन ने कहा कि नशा पल भर की खुशी और उम्र भर का रोग बन जाता है, होश की राह जो छोड़ दें, वो खुद ही हार जाता है। हेमंत अत्री ने पहाड़ी में कविता पाठ कर हिमाचल से चिट्टा को समाप्त करने का संदेश दिया। कवि सम्मेलन में कवि संजीव अरोड़ा, यशपाल कपूर, पद्मनी नेगी, युवा कवि जयप्रकाश शर्मा, कुमार शानू ने भी कविता पाठ किया। कवियों ने अपनी रचनाओं के माध्यम से नशे की भयावह सच्चाई, युवाओं की बर्बादी और समाज पर पड़ने वाले इसके दुष्प्रभावों को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया। वहीं, साई संजीवनी अस्पताल सोलन के एमडी डॉ. संजय अग्रवाल ने विशेष अतिथि के रूप में भाग लिया। उन्होंने कहा कि नशा न केवल व्यक्ति के स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचाता है, बल्कि पूरे परिवार और समाज को प्रभावित करता है।
Trending Videos
साई संजीवनी संस्थान में हुआ कार्यक्रम, सीएमओ ने कार्यक्रम की अध्यक्षता
संवाद न्यूज एजेंसी
सोलन। जिला स्वास्थ्य विभाग की ओर से नशे खिलाफ जन-जागरूकता फैलाने के लिए कवि सम्मेलन आयोजित हुआ। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग ने नशे पर प्रहार किया। वीरवार को साई संजीवनी नर्सिंग कॉलेज एवं अस्पताल सोलन कार्यक्रम हुआ। इसमें मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अजय पाठक ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। इस मौके पर कविता पाठ करते हुए डॉ. अजय पाठक ने नशे पर लोगों में अलख जगाया। उन्होंने नशे की व्याख्या कुछ यूं की... मरूभूमि की मृगतृष्णा यूं दिखाता है नशा, शहंशाह को गुलाम यूं बनाता है नशा कविता को पढ़ा। इसके बाद कवियों ने भी जागरूक किया। मदन हिमाचली ने बिकते हैं गहने व घर बार बिकता है, नशेड़ी के आगे कुछ नहीं टिकता है। सुखदर्शन की कविता की बानगी देखिए, तुम्हारी नसों में ड्रग्स नहीं देशभक्ति का लहू बहना चाहिए। तुम्हारी आंखों में नशे की खुमारी नहीं क्रांति आभा चमकनी चाहिए। कवियत्री राधा चौहान ने नशे पर अपनी कविता पाठ करते हुए कहा कि हम सब आज यह कसम खाएंगे, हिमाचल को चिट्टा मुक्त बनाएंगे। वहीं सत्येन ने कहा कि नशा पल भर की खुशी और उम्र भर का रोग बन जाता है, होश की राह जो छोड़ दें, वो खुद ही हार जाता है। हेमंत अत्री ने पहाड़ी में कविता पाठ कर हिमाचल से चिट्टा को समाप्त करने का संदेश दिया। कवि सम्मेलन में कवि संजीव अरोड़ा, यशपाल कपूर, पद्मनी नेगी, युवा कवि जयप्रकाश शर्मा, कुमार शानू ने भी कविता पाठ किया। कवियों ने अपनी रचनाओं के माध्यम से नशे की भयावह सच्चाई, युवाओं की बर्बादी और समाज पर पड़ने वाले इसके दुष्प्रभावों को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया। वहीं, साई संजीवनी अस्पताल सोलन के एमडी डॉ. संजय अग्रवाल ने विशेष अतिथि के रूप में भाग लिया। उन्होंने कहा कि नशा न केवल व्यक्ति के स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचाता है, बल्कि पूरे परिवार और समाज को प्रभावित करता है।